कीबोर्ड को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें - Computer Keyboard Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

Computer Keyboard Ko Mobile Se Kaise Connect Kare - कीबोर्ड को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें

कीबोर्ड को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें - Computer Keyboard Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

कंप्यूटर कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपके पास OTG cable होना जरूरी है। इसे आप आसपास के कंप्यूटर स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से buy कर सकते हैं। ओटीजी एक तरह का केबल है जिसके माध्यम से आप USB devices जैसे Keyboard, Mouse, Printer आदि को connect कर सकते हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप मोबाइल पर pc कीबोर्ड से टाइपिंग करना चाहते हैं तो आपको पहले OTG केबल लेना होगा उसके बाद एक कंप्यूटर कीबोर्ड जो 500 में आ जाएगा वो लेना होगा।

कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करें:

  • OTG केबल को अपने मोबाइल के चार्जिंग प्वाइंट में अटैच करें।
  • उसके बाद OTG केबल में जो USB port है उसमें Keyboard का usb cable को कनेक्ट करें।
  • अब मोबाइल के Settings में जाकर OTG Search करें।
  • OTG का ऑप्शन सामने आ जाएगा उस पर क्लिक करके OTG को enable करें।
  • अब कीबोर्ड आपके मोबाइल से कनेक्ट हो गया है।

ध्यान रखें -

  • ओटीजी केबल खरीदने से पहले आपको यह देखना होगा की आपके फोन में कौन सा OTG cable लगेगा अगर उसमें C-Type support करता है तो आपको C टाइप वाला OTG केबल की आवश्यकता पड़ेगी।
  • OTG के जरिए कीबोर्ड कनेक्ट करने के बाद Settings में जाकर OTG ऑप्शन को जरूर enable करें।

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.