WhatsApp Se Paise Kaise Bheje | व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेजें?

हेलो दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम WhatsApp Se Paise Kaise Bheje (How to send money through WhatsApp?) के बारे में बताएंगे आपको अगर किसी को ऑनलाइन पैसे भेजने हैं तो आप व्हाट्सएप की मदद से भेज सकते हैं। व्हाट्सएप ना सिर्फ मैसेजिंग ऐप है बल्कि इसमें पेमेंट्स करना भी पॉसिबल है अगर आप UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें से आप किसी के यूपीआई आईडी पर जब चाहें तब पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

पहले इसमें केवल मित्रों व् रिश्तेदारों को मैसेज भेजना, पीडीएफ फाइलें भेजना, जरूरी डॉक्यूमेंट का फोटो भेजना, ऑडियो और वीडियो भेजने का काम होता था लेकिन चैटिंग के अलावा अब ऑनलाइन पैसे भेजना भी मुमकिन है, गूगल पे, फोनपे, अमेजन पे, पेटीएम की तरह अब व्हाट्सएप भी यूपीआई पेमेंट सुविधा उपयोगकर्ताओं को दे रहा है। व्हाट्सएप में अब Payments का विकल्प मिलता है जिसमें जाकर आपको पेमेंट सेटअप करना होगा।

पेमेंट सेटअप करने हेतु व्हाट्सएप में बैंक अकाउंट जोड़ना होगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उसके बाद वेरिफाई करने के लिए आपके नंबर पर sms आएगा। बस इसके पश्चात आपके व्हाट्सएप ऐप में बैंक डिटेल्स ऐड हो जायेगा। 

व्हाट्सएप पेमेंट हेतु Bank का एटीएम कार्ड डिटेल्स भरने की आवश्यकता होगी तथा उसे वेरिफाई करना होगा, साथ ही एक UPI PIN की जरूरत होगी इसका इस्तेमाल पेमेंट पूरा करने के लिए किया जाता है। आपको Whatsapp payments के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इस लेख के माध्यम से मिल जायेगी, व्हाट्सएप पेमेंट का सेटअप करने के बाद आप पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपनी करीबी या रिश्तेदारों को इंस्टेंट पैसे भेज सकते हैं।

Whatsapp से Paise भेजने के लिए जरूरी चीजें

अगर आप व्हाट्सएप पेमेंट का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके पास बैंक अकाउंट और उस बैंक खाते का एटीएम या डेबिट कार्ड जरूर होना चाहिए।

क्योंकि जब आप whatsapp payment set-up करेंगे तो उस समय आपको Bank account select करना होगा, ATM/Debit Card details भरना होगा और उसे सत्यापित करना होगा। आपको यह भी ध्यान रखना है की आपका व्हाट्सएप नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड रहे।

यदि आप पहले से किसी दूसरे यूपीआई ऐप का उपयोग करते हैं तो आपको केवल व्हाट्सएप में अपना बैंक का नाम सिलेक्ट करना होगा, व्हाट्सएप उसे वेरिफाई करके add कर लेगा उसके बाद आप पेमेंट करना शुरू कर सकते हैं।

Whatsapp पर भुगतान शुरू करने के लिए WhatsApp Payment को Activate करना होगा। एक बार Activate हो जाने के बाद आप किसी भी UPI उपयोगकर्ताओं के account में money transfer कर सकते हैं।

जिन्हें आप पैसे भेजना चाहते हैं यदि उन्होंने व्हाट्सएप पेमेंट को एक्टिवेट नहीं किया है लेकिन वे किसी दूसरे यूपीआई ऐप का उपयोग करते हैं या उनके पास अपना यूपीआई ID है तो भी आप उनको पेमेंट कर सकते हैं।

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje - व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेजें 

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje - व्हाट्सएप से पैसे कैसे भेजें

व्हाट्सएप का उपयोग आपने मित्रों व् फैमिली मेंबर्स से बातचीत करने, ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए किया होगा लेकिन अब आप व्हाट्सएप पेमेंट एक्टिवेट करके उन्हें पैसे भी भेज पाएंगे। WhatsApp Se Paise Kaise Bheje की जानकारी नीचे दी गई है आपको नीचे जो बताया गया है उसे फॉलो करते जाए और व्हाट्सएप में पेमेंट सुविधा का लाभ लें।

  • आपको सबसे पहले व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा और उसे ओपन करके उसमें फोन नंबर डालकर अकाउंट बना लेना है। अगर मोबाइल में पहले से व्हाट्सएप इंस्टॉल्ड है तो उसमें whatsapp app को ओपन करें।
  • उसके बाद व्हाट्सएप में कॉन्टेक्ट लिस्ट दिखेगा आपको जिसे पैसे भेजने हैं उस नंबर पर टैप करें।
  • अब आपको नीचे की तरफ एक आइकॉन नजर आयेगा जिस पर क्लिक करने पर Document, Camera, Gallery, Audio, Location, Payment, Contact और Poll का ऑप्शन मिलता है। 
  • उनमें से आपको Payment option पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Get Started पर टैप करना है। इसके बाद Accept and Continue पर टैप करना है। 
  • अब आपको अपना Bank Account का नाम सिलेक्ट करना होगा। ध्यान रहे आपका व्हाट्सएप नंबर बैंक अकाउंट से link रहना चाहिए।
  • उसके बाद फोन नंबर सत्यापित करने के लिए Verify के ऑप्शन पर टैप कर दें।
  • यदि ऐप में जरूरी परमिशन मांगा जाए तो उसके जरूर Allow करें। 
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद Add पर टैप करके व्हाट्सएप में अपने बैंक खाता को सफलतापूर्वक जोड़ लें।
  • अकाउंट ऐड करने के बाद बारी आती है पैसे भेजने की इसके लिए कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके सामने पेज आएगा जिसमें वह अमाउंट इंटर करना है जितना आप भेजना चाहते हैं जैसे ₹100, ₹500 या ₹1000. 
  • जितना रुपए भेजना चाहते हैं उसे इंटर करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे की ओर आपको Send Payment का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • Send Payment पर क्लिक करने के बाद UPI का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना 6 डिजिट का UPI PIN Enter करके सही के चिन्ह ✔️ पर क्लिक करना है।
  • पेमेंट प्रोसेस होगा उसके बाद पेमेंट Completed का मैसेज आ जायेगा इसका मतलब है की आपने सफलतापूर्वक व्हाट्सएप ऐप से अपने contact को पैसे भेज दिए हैं।

अब आपको जब भी किसी को पैसा भेजना हो तो आप व्हाट्सएप से कहीं से और कभी भी पैसे भेज सकते हैं यह बिल्कुल सुरक्षित है।

Read Also - जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चलाएं

WhatsApp में Bank Account कैसे ऐड करें?

व्हाट्सएप पर पेमेंट की शुरुआत करने के लिए आपको पहले व्हाट्सएप में अपने बैंक अकाउंट को ऐड करने की आवश्यकता होती है। अगर आपको व्हाट्सएप में बैंक अकाउंट को लिंक कैसे करते हैं जनना है तो उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • WhatsApp पर जाकर Top Right Side में 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  • वहां पर Payments विकल्प पर टैप करें।
  • नया पेज खुलेगा वहां पर आपको Add payment method पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अलग-अलग बैंक के नाम दिखेंगे, आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपने फोन नंबर को वेरीफाई करें।
  • नंबर वेरीफाई होने के बाद आपके सामने उस बैंक का नाम आ जायेगा जिसमें आपका नंबर लिंक है। अगर आपका एक से अधिक खाता है और उसमें वही नंबर रजिस्टर्ड है तो वो सभी बैंक के लिस्ट आयेंगे।
  • आपको अपने व्हाट्सएप ऐप पर बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए अपने बैंक खाता को सिलेक्ट करना है।
  • अब आपका बैंक खाता व्हाट्सएप ऐप में लिंक या ऐड हो जायेगा।
  • आपको उस पेज में आपका पूरा नाम और UPI ID भी दिख जायेगा, उस आईडी का उपयोग आप पेमेंट प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं।

WhatsApp में UPI पिन कैसे बनाएं?

अगर आप गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे आप में जब किसी भी तरह का पेमेंट करते हैं तो आपसे पहले यूपीआई तीन दर्ज करने को कहा जाता है उसके बाद ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल को पता है यदि उस समय यूपीआई पिन पता ना हो तो पेमेंट नहीं होगा। ठीक इसी तरह व्हाट्सएप में भी पैसे भेजने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करना पड़ता है उसके बाद ही पैसा ट्रांसफर हो पाता है। अगर आपको यूपीआई पिन नहीं पता या आपने UPI PIN नहीं बनाया है तो इसके बारे में आपको पूरी जानकारी यहां पर दी गई है।

  • पहले तो आपको व्हाट्सएप ओपन कर लेना है उसके बाद 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।
  • Payments ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • अगर आपके पास पहले से यूपीआई पिन है तो आप उसका इस्तेमाल करके व्हाट्सएप से पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने पहले कभी यूपीआई पिन नहीं बनाया है। तो पिन बनाने के लिए आपको वहां नीचे की तरफ आपका "Bank Account" नजर आएगा जिसे आपने व्हाट्सएप में ऐड किया होगा, आपको उसी बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है।
  • अगर आपने पहले कभी UPI पिन नहीं बनाया है तो वहां पर आपको Set UPI PIN का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
  • नया पेज खुलेगा जिसमें Continue पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपके एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का लास्ट 6 अंक को एंटर करना होगा, साथ में कार्ड का expiry month और expiry year enter करना होगा।
  • ATM card डिटेल्स भरने के बाद "Confirm" पर क्लिक करना है।
  • कन्फर्म पर क्लिक करने के बाद आपके Phone number पर OTP आएगा, आपके नंबर पर जो OTP आया है उसे Enter OTP वाले सेक्शन में Enter करें।
  • उसके बाद SET UPI PIN वाले सेक्शन में आप जो PIN set करना चाहते हैं उस अंक को दर्ज करें। आप अपने अनुसार पिन एंटर कर सकते हैं। (ध्यानपूर्वक UPI पिन बनाएं। आप उसे नोट भी कर सकते हैं या तो याद कर सकते हैं)
  • नीचे के तरफ आपको सही ✔️ का चिन्ह दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको UPI PIN कन्फर्म करने को कहा जायेगा, आपने जो PIN enter किया था उसे दुबारा से enter करना है।
  • फिर से सही ✔️ सही चिन्ह पर क्लिक करें।
  • सारी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर UPI PIN created मैसेज आ जाएगा, इसका मतलब आपका यूपीआई पिन बन गया है। आपको वहां पर नीचे की तरफ "Done" का बटन दिखेगा उस पर click कर दीजिए।

WhatsApp Me QR Code Se Paise Kaise Bheje 

आपको हर जगह QR कोड चिपकाया हुआ नजर आ जायेगा अगर आप शॉपिंग मॉल, राशन या किराना दुकान, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, होटल, अस्पताल और पानीपुरी वाले के पास भी QR code लगा रहता है ताकि लोग उसे स्कैन करके एक्जैक्ट अमाउंट दे पाए। अलग-अलग यूपीआई ऐप से आप QR कोड स्कैन करके मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। व्हाट्सएप में भी आपको क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे send करने का ऑप्शन मिलता है। नीचे आपको व्हाट्सएप के द्वारा अलग-अलग तरीके से QR कोड स्कैन करके money transfer करने की जानकारी दी गई है।

QR कोड स्कैन करके पैसे भेजें:

  • व्हाट्सएप ऐप खोलें।
  • होमपेज पर ऊपर दाएं तरफ ⋮ पर क्लिक करें।
  • Payments ऑप्शन पर जाएं।
  • Scan Payment QR Code पर क्लिक करें।
  • आपके फोन का कैमरा ऑन हो जायेगा अब आपको जिनके अकाउंट में पैसे भेजने हैं उनके क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
  • उसके बाद आपको Payment के लिए Amount enter करके Next पर टैप करना होगा।
  • Send Payment पर टैप करें।
  • UPI PIN Enter करके Payment Complete करें।

WhatsApp कैमरा से QR कोड स्कैन करके पैसे भेजें:

  • व्हाट्सएप पर जाएं और फिर कैमरा 📷 आइकॉन पर टैप करें।
  • अब आपको क्यूआर कोड को स्कैन करना है इसके लिए अपने फोन को QR कोड के सामने ले जाएं।
  • जितना पैसा भेजना है उसे इंटर करके Next करें।
  • उसके Send Payment का बटन आएगा उसे click करें, उसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करके भुगतान पूरा करें।

फोन गैलरी से QR कोड स्कैन करके पैसे भेजें:

  • व्हाट्सएप में ⋮ पर क्लिक करके पेमेंट्स पर जाए और स्कैन पेमेंट क्यूआर कोड विकल्प पर टैप करें।
  • नीचे की तरफ आपको गैलरी का आइकॉन दिखेगा उस पर टैप करें।
  • गैलरी में से QR कोड वाली फोटो को चुनें।
  • व्हाट्सएप खुद उस QR कोड की पहचान कर यूजर का यूपीआई आईडी दिखा देगा, उसके बाद नीचे "Send or request payment" पर टैप करें।
  • अमाउंट इंटर करके next बटन पर टैप करें > Send Payment पर टैप करें > UPI पिन दर्ज करके पेमेंट पूरा कर दें।

चैट से पैसे भेजना:

  • व्हाट्सएप में चैटिंग करते हुए अगर आपको पैसे भेजने होता इसके लिए व्हाट्सएप में किसी कांटेक्ट पर टैप करें।
  • नीचे आपको रुपए ₹ का आइकॉन दिखेगा उस पर टैप करें।
  • जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद पैसा इंटर करें। नेक्स्ट पर क्लिक करें। उसके बाद send पेमेंट पर टैप करने के बाद यूपीआई वाले पेज में 6 अंक का सही पिन डालकर पैसा ट्रांसफर कर दें।

Whatsapp से पैसे भेजने का आसान तरीका

आपको इस लेख में अलग अलग तरीकों से पैसे भेजने का तरीका बताया गया है जिसे फॉलो करके money transfer कर सकते हैं। अब हम आपको व्हाट्सएप द्वारा पैसे Send करने का आसन तरीका बता रहे हैं:

आपको सबसे पहले व्हाट्सएप में अपने contact पर टैप करके chat open कर लेना है। नीचे की तरफ payment option जिसमें ₹ का आइकॉन दिखेगा उस पर टैप करना है। जीतना पैसा ट्रांसफर करना है उतना अमाउंट enter करके नेक्स्ट करें। उसके बाद Send Payment पर क्लिक करें। यूपीआई पिन डालें और पेमेंट करें।

यह बहुत आसान तरीका है क्योंकि इसमें आप चैट करते हुए भी तुरंत पेमेंट कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा इनफॉर्मेशन add करने की जरूरी नहीं पड़ती, लेकिन इसके लिए आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उनके पास UPI ID जरूर होना चाहिए मतलब वे UPI यूजर होने चाहिए तभी पेमेंट होगा।

Whatsapp से पैसे भेजते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें

  • व्हाट्सएप की पेमेंट फीचर्स का उपयोग करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की जिसके खाते में आप पैसे भेज रहे हैं वो UPI यूजर हो क्योंकि तभी पैसे उनके QR code या UPI आईडी पर भेजा जा सकेगा।
  • आप जिनके अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर रहे हैं पहले सुनिश्चित करें की उनके यूपीआई ऐप में उनका Bank Account Add हो क्योंकि तभी UPI के जरूर अमाउंट उनके अकाउंट में पहुंचेगा।
  • व्हाट्सएप या किसी भी UPI Apps में यूपीआई द्वारा पेमेंट की शुरआत करने के लिए हमें डेबिट कार्ड लिंक करना पड़ता है इसलिए UPI payment हेतु आपके पास एटीएम या डेबिट कार्ड जरूर होना चाहिए।
  • अगर आप पहली बार UPI से पेमेंट की शुरआत कर रहे हैं तो बैंक अकाउंट add करते समय आपके phone पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाता है इसलिए उस समय आपके Phone पर मेन बैलेंस ₹1 रुपया जरूर होना चाहिए।
  • एक महत्वपूर्ण बात की जिस bank account को यूपीआई ऐप से link कर रहे हैं उस account में आपका phone number जरूर लिंक रहना चाहिए। तभी phone में payment related messages प्राप्त होंगे। और ऐप में बैंक डिटेल्स ऐड करने के लिए नंबर का खाते से linkd रहना बहुत आवश्यक है।
  • एक और जरूरी बात जिसका आपको हमेशा ख्याल रखना चाहिए जब भी आप किसी को पैसे भेजे तो उसका नंबर जरूर जांच लें। अगर यूपी आईडी से पैसे भेज रहे हैं तो उसे भी चेक करें। अगर बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करके मनी ट्रांसफर कर रहे हैं तो अकाउंट नंबर और बैंक का आईएफएससी कोड जरूर चेक करें उसके बाद ही पैसे भेजें पैसे भेजते समय सही अमाउंट इंटर करें तथा उसकी जांच भी अवश्य करें।

Conclusion

तो इस तरह से आप व्हाट्सएप से पैसे भेज सकते हैं। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा जरूर बताएं और WhatsApp Se Paise Kaise Bheje इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें। इस ब्लॉग में आपको इसी तरह के उपयोगी जानकारी दी जाती है अगर आपको How To से संबंधित लेख पढ़ना पसंद है तो हमारे ब्लॉग पर अन्य लेख जरूर देखें, पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Read Also:

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.