मोबाइल में गाना कैसे लगाते हैं - कीपैड और स्मार्टफोन में

मोबाइल में गाना सुनने या गाना लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जाकर पसंदीदा सॉन्ग को प्ले करना होगा। इस लेख में आप मोबाइल में गाना कैसे लगाते हैं? सीखेंगे। मोबाइल में गाना लगाने का तरीका हर डिवाइस में वैसा ही रहता है। 

मोबाइल में गाना कैसे लगाते हैं - कीपैड और स्मार्टफोन में

अगर आपके पास कीपैड यानि बटन वाला फ़ोन है तो उसमें आपको बटन प्रेस करके ऑडियो फाइल को प्ले करना होगा और यदि टच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है तो उसमें डिस्प्ले में टैप करके म्यूजिक प्ले कर पाएंगे। 

टच स्क्रीन मोबाइल में गाना कैसे लगाते हैं

  • सबसे पहले मोबाइल के पावर बटन को प्रेस करके उसे अनलॉक करें। 
  • होम स्क्रीन में आपको अलग अलग ऐप नजर आएंगे आपको Music नाम के एप्लीकेशन को ओपन करना है इसके लिए आपको म्यूजिक ऐप में Tap करना है। 
  • अगर Music App Show नहीं हो रहा तो होम स्क्रीन में Left - Right Swipe, Swipe up या Swipe down करके देखना होगा और Music App खोजना होगा और ओपन करना होगा। 
  • Music ऐप ओपन करने के बाद वहां पर MP3 फाइल यानि गाने नजर आएंगे आपको जिसे सुनना है बस उस पर एक बार Tap कर दें। 
  • गाना बजने लगेगा। 
  • अगर आपको दूसरा गाना लगाना है तो वहां पर दाएं तरफ Next का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • वापिस पहले वाला गाना सूनना है तो उसके लिए बाएं तरफ का बटन पर Tap करें। 
  • अगर गाने को स्टॉप करना हो तो बीच वाले Stop बटन को दबाएं। 


बटन वाले कीपैड मोबाइल में गाना कैसे लगाते हैं

  • सबसे पहले मोबाइल में बीच वाला बटन दबाकर मेन्यू पर जाएँ। 
  • उसके बाद ऑडियो या म्यूजिक आइकॉन को सेलेक्ट करें। किसी भी आइकॉन को सेलेक्ट करने के लिए आप लेफ्ट, राइट और up - down बटन का उपयोग कर सकते हैं। 
  • म्यूजिक आइकॉन सेलेक्ट कर लेने के बाद बीच वाले बटन को दबाकर ओके करना है। उसके बाद वह ओपन हो जायेगा। 
  • अब आपको प्ले बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसमें भी आपको गाने को बदल - बदलकर सुनने का विकल्प मिलता है। 
  • अगर गाना बदलना हो तो लेफ्ट और राइट साइड वाले बटन को दबाना होगा। 
  • गाने का साउंड बढ़ाने के लिए ऊपर वाले और घटाने के लिए नीचे का बटन दबाना है। 
  • अगर गाना बंद करना है तो बटन की मदद से स्टॉप बटन को सेलेक्ट करके ओके करना होगा, और फिर लाल बटन दबाकर होम स्क्रीन पर आ जाये। 

हमारे ब्लॉग पर कुछ और लेख पढ़ें -

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box.

Powered by Blogger.