म्यूजिक कैसे बनाएं - MUSIC Kaise Banaye

म्यूजिक कैसे बनाएं - MUSIC Kaise Banaye

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे म्यूजिक सुनना पसंद न हो क्योंकि हर कोई गाने सुनना पसंद करता है चलते हुए, सैर करते हुए सुबह शाम हेडफोन पर music चलाया करते हैं, Car के स्पीकर्स में भी ट्रेवल के दौरान favorite Bollywood music चलता रहता है। गाने अपने आप में आरामदायक मेडिसिन की तरह काम करती है जब हम दिनभर थके हारे काम से लौटते हैं तो स्पीकर टेलीविजन या रेडियो पर गाने सुनने से थकान तुरंत खत्म हो जाता है सुकून सा महसूस होता है, यह अपना चमत्कारी असर हम पर डालता है, गाना या म्यूजिक सुनने में मधुर होने के साथ ही मन को भा लेते हैं तथा पुनः सुनने को विवश कर देते हैं। मधुर म्यूजिक सुनते हुए आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की म्यूजिक कैसे बनता है? और हम म्यूजिक कैसे बनाएं - Music Kaise Banaye तो इस सवाल का जवाब देने के लिए ही आज मैं यह लेख आपके लिए लिख रहा हूं। अगर आप अपने पसंद का कोई सॉन्ग बनाने वाले हैं तो म्यूजिक संगीत का परममित्र है म्यूजिक बिना गाना अधूरा सा लगता है इसलिए गाने बनाने के लिए अच्छा म्यूजिक बनाना भी आवश्यक है।

म्यूजिक कैसे बनाएं - Music Kaise Banaye

म्यूजिक कैसे बनाएं - Music Kaise Banaye

Music बनाने के लिए ज़रूरी है की आपको कोई instrument जैसे guitar, piano, flute इत्यादि बजाना आता हो इसके काम आसान हो जाता है और जैसा चाहें वैसे सुर में वाद्य यंत्र बजा सकते हैं। अगर कोई इंस्ट्रूमेंट नहीं आता तो आप उसे बजाना सिख सकते हैं म्यूजिक एकेडमी से, कोई म्यूजिक का कोर्स ज्वाइन करके या तो ऑनलाइन वीडियो देखकर भी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट प्ले करना सीखा जाता है इसके लिए डेडीकेशन जरूरी है तभी आप किसी भी वाद्य यंत्र को बजाना जल्दी सीख पाएंगे।

म्यूजिक बनाने के लिए जरूरी चीजें:

1. म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर

इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल म्यूजिक बनाने के लिए किया जाता है इसे डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन कहा जाता है संक्षेप में इसे DAW के नाम से जानते हैं। आपको इस सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इसी की मदद से हम म्यूजिक प्रोड्यूस कर सकते हैं तथा इंस्ट्रूमेंट साउंड को आसानी से Record कर सकते हैं।

2. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स

वैसे तो सॉफ्टवेयर की मदद से मेलोडी तैयार कर सकते हैं उसकी हेल्प से पियानो कॉर्ड भी अरेंज कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी instrument का Real sound record करना चाहते हैं तो उसके लिए वास्तविक वाद्य यंत्र की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप PIANO, Guitar का use कर सकते हैं।

3. माइक्रोफोन

माइक्रोफोन या 🎤mic बहुत important है किसी भी Sound को record करने के लिए, जब हम म्यूजिक बजाते हैं तो उसके sound को Microphone के माध्यम से ही कंप्यूटर सिस्टम में रिकॉर्ड किया जाता है।

4. म्यूजिक स्टूडियो सेटअप (Music Studio Setup)

गाने रिकॉर्ड या म्यूजिक रिकार्ड करने के लिए स्टूडियो की जरूरत पड़ती है। आप खुद से अपना Home Studio Setup कर सकते हैं इसके लिए  आपको जिन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी आइए इसके बारे में जानें -

स्टूडियो रूम

अपने घर में ही स्टूडियो सेटअप करना चाहते हैं तो आपके पास एक छोटा रूप होना चाहिए जिसमें आपको उसे Studio के अनुरूप ढालना होगा ताकि Music making से Related work Easily हो जाए।

एक्यूस्टिक पैनल

एक्यूस्टीक पैनल साउंड अवसर्वर की तरह काम करता है जब स्टूडियो में साउंड प्ले करते हैं या गाना गाते हैं तो उसके आवाज रूम में गूंजते हैं और वहीं गूंज mic के द्वारा कंप्यूटर में रिकॉर्ड हो जाते हैं और वॉइस डबल और भारी सुनाई पड़ता है इसलिए ओरिजिनल साउंड रिकॉर्डिंग के लिए एक्यूस्टिक पैनल हेल्पफुल होते हैं इन्हें स्टूडियो के दीवारों पर चिपकाया जाता है ताकि ध्वनि दीवार से न टकराएं और गूंज उत्पन्न ना करे।

लाइटिंग

अगर रूम में स्टूडियो जैसा अनुभव चाहिए तो लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं स्टूडियो के लिए विभिन्न तरह के लाइट आते हैं उन्हें डेकोरेशन की तरह यूज कर सकते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप

पहले के समय में म्यूजिक बनाने के लिए म्यूजिकल टीम की आवश्यकता होती थी और सब मिलकर म्यूजिक प्ले करते थे और रिकॉर्डिंग डिवाइस में रिकॉर्ड कर लेते थे इसे इनोलॉग तरीके से म्यूजिक बनाना कहेंगे। लेकिन अब डिजिटल रूप से गाने बनते हैं मतलब इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बनाए जाते हैं ऐसे में आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ने वाली है।

म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए आपके कंप्यूटर में ये जरूरी रिक्वारमेंट होने चाहिए: 

  • बेस्ट प्रोसेसर (intel i5, i7, i9 etc.)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Windows या MAC 
  • RAM कम से कम 4GB और Best Performance के लिए 16GB RAM का इस्तेमाल करे।
  • हार्डडिस्क 300, 500 या 1TB तक का रख सकतें हैं।
  • कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड की आवश्यकता
  • म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर/रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर

टेबल

कंप्यूटर या लैपटॉप को रखने के लिए टेबल बनवा सकते हैं उसका डिजाइन स्टूडियो के अनुसार होना चाहिए जिसमें Piano भी रखा जा सके।

कंफर्टेबल चेयर

कंप्यूटर पर म्यूजिक बनाने के लिए एक जगह घंटों तक बैठना पड़ता है ऐसे में आपके पास एक आरामदायक कुर्सी होनी चाहिए जो कंफर्टेबल फील कराए और पीट दर्द जैसी समस्या न हो।

5. इंपॉर्टेंट इक्यूपमेंट (Important Equipments)

Music बनाने की शुरुआत करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी equipment होनी चाहिए तभी आप अच्छा म्यूजिक बना पाएंगे।

कंडेंसर माइक्रोफोन 

आपको एक माइक्रोफोन की जरूरत तो पड़ेगी ही, जब हम मंच पर पब्लिक के सामने परफॉर्मेस देते हैं तो वहां पर हम Dynamic Microphone का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर बंद Studio में रिकॉर्डिंग करना हो तो उसके लिए Condenser Microphone का उपयोग किया जाता है यह High definition audio को capture करता है इससे song का आउटपुट बेस्ट निकलकर आता है, इसलिए यह जरूरी है की आप एक Best Microphone Buy करें आप इसे Online Buy कर सकते हैं।

माइक्रोफोन स्टैंड

Mic को माउंट करने के लिए आपको शॉक माउंट और माइक्रोफोन स्टैंड की जरूरत पड़ेगी यह mic को हैंडल करने में सहायक है। Mic stand का उपयोग हम इसलिए करते हैं ताकि mic हिले डुले नहीं। जब हम Mic को हाथ में लेकर रिकॉर्डिंग करते हैं तो Mic को Touch करने का आवाज भी सिस्टम में रिकॉर्ड हो जाता है और Song ठीक से रिकॉर्ड नहीं होता इसी प्रॉबलम के सॉल्यूशन के लिए Mic स्टैंड का यूज करते हैं।

पॉप फिल्टर

Pop Filter को अक्सर Condenser Microphone के ठीक आगे लगाया जाता है। दरअसल पॉप फिल्टर का काम होता है Singing के दौरान Singer के voice से आने वाले air को रोकना यानी अब्जर्व करना। इससे Mic में हवा का ध्वनि रिकॉर्ड नहीं होता केवल गायक का आवाज रिकॉर्ड होता है। इसलिए Clear Vocal Recording के लिए Pop Filter का Use करना जरूरी है।

मॉनिटरिंग हेडफोन

हेडफोन के द्वारा हम रिकॉर्डिंग के समय म्यूजिक को सुन सकते हैं और उसके अनुसार गाना को रिकॉर्ड कर सकते हैं। म्यूजिक बनाते समय हमें म्यूजिक को मॉनिटर करना पड़ता है कि वह सही बन रहा है या नहीं इसके लिए हमें साउंड को एक-एक करके सुनना पड़ता है और अब्सर्व करना पड़ता है इसके लिए यह बहुत जरूरी है, इस काम के लिए नॉर्मल हेडफोन के बजाय मॉनिटरिंग हेडफोन का इस्तेमाल किया जाता है।

मॉनिटर स्पीकर

अगर budget को थोड़ा बढ़ा दे मॉनिटर स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी स्पीकर होते हैं जिसे म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए डिजाइन किया गया होता है यह बिल्कुल Real Sound प्रोड्यूस करते हैं।

ऑडियो इंटरफेस

Audio interface वह डिवाइस है जिसमें Mic, Guitar, Monitor Speaker, Headphones को Connect किया जा सकता है यह एक Amplifier की तरह काम करता है। Guitar के साउंड और सिंगर के वॉइस को एक साथ रिकॉर्ड करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

XLR केबल

XLR केबल के जरिए हम माइक्रोफोन को Audio Interface के साथ Connect कर सकते हैं। यह एक कनेक्शन वायर है।

6. म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स (Musical Instruments)

Sangeet बनाने के लिए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट होना बहुत जरूरी है उसे बचाकर ही आप संगीत बनाना सीख सकते हैं।

पियानो या कैसियो

आप एक पियानो खरीद सकते हैं और इस पर म्यूजिक बजाना सीख सकते हैं आप आसानी से पियानो कोर्ट बजाना सीख सकते हैं ज्यादातर म्यूजिक प्रोड्यूसर पियानो से ही संगीत यात्रा की शुरुआत करना पसंद करते हैं। बजट ना होने की स्थिति में मोबाइल में Piano ऐप के द्वारा भी Piano Chords व् Piano notes play करना सीखा जा सकता है।

गिटार

Guitar के लिए भी मोबाइल ऐप हैं लेकिन आप Real Guitar से जल्दी गिटार बजाना सिख सकते हैं। GUITAR 🎸 में सबसे इंपॉर्टेंट होता है सही Chords play करना शुरुआत में Basic Strumming Pattern से शुरू करें उसके बाद धीरे धीरे कोई भी सॉन्ग बजाना सीख जायेंगे।

बांसुरी या फ्लूट

आप चाहे तो बांसुरी बजाना सीख सकते है इसके जरिए भी बहुत अच्छा संगीत रिकार्ड कर सकते हैं। AI Flute की जगह वास्तविक Flute प्ले करना अच्छा रहेगा।

हारमोनियम

हारमोनियम का इस्तेमाल अधिकतर रियाज करते समय किया जाता है इसके द्वारा आप ब्यूटीफुल म्यूजिक तैयार कर सकते हैं। इसमें पियानो की तरह  keys लगे होते हैं जिन्हें दबाने पर सा, रे, ग, म, प, ध, नि, इन 7 सुरों द्वारा मधुर संगीत उत्पन्न होता है।

अन्य वाद्य यंत्र

अगर आप म्यूजिक बनाना चाहते हैं तो आपको कोई सा भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट अच्छे से बचाना आना चाहिए आपको 🎻 Violin, 🥁 Drums बजाना आता है तो अच्छी बात है। आप Pad Play करना भी सिख सकते हो। वीणा, सितार, ढोलक, तबला अगर ये सब बजाना आता है तो और भी अच्छी बात है।

अपना मनपसंद म्यूजिक बनाएं

म्यूजिक बनाने के लिए आपको पहले कंप्यूटर पर म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर खोल लेना है। आप अपनी पसंद का सॉफ्टवेयर यूज कर सकते हैं। हम FL Studio पर Music बनाना सीखेंगे। क्योंकि इस Software का आप trial version download कर सकते हैं और Use कर सकते हैं अगर आपको इसमें काम करना अच्छा लगे तो उसे image line की वेबसाइट में जाकर Buy कर सकते हैं।

FL Studio Me Music Kaise Banaye

म्यूजिक बनाना सीखने के लिए आपको सबसे पहले हैं Basic Beats बनाना सीखना होगा, उसके बाद piano roll में जाकर melodies create करना होगा अगर आपको Piano बजाना आता है तो आप ट्यूटोरियल देखकर easily fl studio में Piano music बजाना सीख सकते हैं।  Fl studio में Music making Process को समझने के लिए ये Video देखें 👇


FL Studio की विशेषताएं

यह Software Beginners Music Producers के लिए Easy to Understand है इसका इंटरफेस आसानी से समझ में आता है इसमें बहुत सारे VST Plugins मिलते हैं जिसमें deferent type of sounds मौजूद है, उनका इस्तेमाल अपने Project के लिए किया जा सकता है। यह ऐसा DAW है जिसे सीखना आसान है आपको इससे संबंधित कई Tutorials Video Social media पर मिल जाएंगे जो FL Studio Learn करने में मदद करते हैं। इस DAW की खासियत यह है की है इसे Buy करने के बाद यह Life Time Free Updates उपलब्ध कराता है।

इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी प्रकार के Music Create किए जा सकता है लेकिन पहले इसका इस्तेमाल करना सीखना होगा।

MUSIC बनाने की प्रक्रिया

धुन बजाएं

म्यूजिक बनाने के लिए आप में धुन बनाने की skill होनी चाहिए। अगर आप पहली बार कोई music produce कर रहे हैं तो आपको पहले अभ्यास करना होगा।

धुन को रिकॉर्ड करें

धुन को याद रखने के लिए जो धुन बजा रहे हैं उसे Record कर लें। एक - एक करके विभिन्न धुन बनाएं तथा उन्हें Record करते जाएं आप उसे Recording device जैसे Phone या computer में record कर सकते हैं यह आपका demo music होगा। Final music record करने के लिए हमें Digital Audio Workstation Software की आवश्यकता पड़ेगी, इसे DAW भी कहा जाता है, यह DAW's Music Production Software होते हैं जिसके अंदर Audio Track और Music Tracks को Record किया जा सकता है, ये Software वास्तविक Instrument के बिना भी digital रूप से music sound produce करने में सक्षम होते हैं।

DAW Software में धुन बनाए

आपने जो धुन बनाया है उसे अब Software के अंदर बनाए और उसे अधिक सुनने लायक बना दें। बाद मे उस धुन के नीचे Kicks, Snare, Drum, Guitar, Hats etc. प्रीसेट का इस्तेमाल करके music को अट्रैक्टव बना सकते हैं। आप किसी music को कितना मधुर और melodious बना सकते हो यह आपके Skill पर निर्भर करेगा।

मिक्सिंग पार्ट

सॉफ्टवेयर में म्यूजिक बनाने के बाद उस पूरे साउंड में mixing करना पड़ता है। इसके अंतर्गत सभी इंस्ट्रूमेट के Sound को सही लेवल पर लाना होता है अगर Snare का वॉल्यूम हाई है तो उसे रिड्यूस करके सुनने लायक Volume पर रखा जाता है इसी तरह सभी इंस्ट्रूमेंट के वॉल्यूम को knob के मदद से लेवल पर लाया जाता है।

मास्टरिंग

मास्टरिंग के अंदर Mix किए गए Music Sounds को और Enhance किया जाता है जो सुनने में पावरफुल लगता है। Mastering के अंदर गाने के sound को टेस्ट के अनुसार increase किया जाता है और कुछ unwanted frequency को cut किया जाता है।

एक्सपोर्ट सॉन्ग / म्यूजिक

Mixing और mastering final हो जाने के बाद बारी आती है Music को Computer में Save करने की। आपको इसके लिए आपको Menu में File को Select करना होगा और फिर Export ऑप्शन पर Click करना होगा।

वहां पर Song Export करने से पहले कुछ Settings कर लेना है, MP3 में Select करके Sound quality को 320p Kbps पर set कर लेना है। अगर High Quality Sound में Music को Save करना है तो WAV Audio Format को Select करें उसके बाद Export पर click करें। उसके बाद आप का म्यूजिक कंप्यूटर फाइल पर सेव होना शुरू हो जाएगा इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है यह आपकी म्यूजिक फाइल कवर साइज पर निर्भर करता है।

Read more:

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से मैने म्यूजिक कैसे बनाएं - MUSIC Kaise Banaye के बारे में बता दिया है लेकिन उसके लिए पहले म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना होगा और कुछ डिजिटल नॉलेज भी रखनी होगी जैसे डिजिटल ऑडियो वर्कस्टेशन पर काम करना आना चाहिए। इन सब को सीखने में आपको कुछ महीनों का समय लग सकता है। म्यूजिक मेकिंग फेल्ड में हमेशा कुछ और कुछ सीखा जाता है अपने म्यूजिक प्रोडक्शन क्वालिटी को और इंप्रूव करते रहना पड़ता है तब जाकर आप अच्छा भेजो प्रदूषण बन सकते है।

और नया पुराने