Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare सिर्फ 1 मिनट में

Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare सिर्फ 1 मिनट में

अगर आप Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare नहीं जानते तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है यहां पर मैंने बताया है कि आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी मोबाइल फोन में अपने पसंद का गाना को रिंगटोन कैसे बनाएं? फोन में Ringtone या Caller tune लगाना बहुत जरूरी है जब आपके पास कोई कॉल आता है तो उसे incoming call कहा जाता है तथा incoming call में बजने वाला tune ही आपके phone का Ringtone होता है। इसी तरह जब आप किसी को कॉल करते हैं तो उसे आउटगोइंग कॉल कहा जाता है इस दौरान बजने वाले रिंग को कॉलर ट्यून कहा जाता है इसे भी आप अपने अनुसार से तय कर सकते हैं इस रिंगटोन कॉलर ट्यून कैसे लगाएं के बारे में बात करेंगे।
इस पोस्ट में आपको मोबाइल में Ringtone कैसे सेट करें बताने वाले हैं हर फोन के लिए रिंगटोन के सूचना देने वाला घंटी की तरह काम करता है जब फोन में इनकमिंग कॉल आता है तो ये बताने के लिए फोन में घंटी मतलब रिंगटोन बजाता है। सभी मोबाइल्स में by default एक ringtone set रहता है तो उससे आपका काम चल जाएगा लेकिन अगर आपको दूसरा रिंगटोन लगाना है जैसे आपका कोई favourite song है और उसे ringtone की तरह सेट करना चाह रहे हैं तो वह भी कर सकते हैं। Ringtone बहुत जरूरी होता है इसी से आपको मालूम पड़ता है की आपके फोन में किसी का कॉल आया है बिना Ringtone के आप important calls miss कर सकते हैं इसलिए अपने मोबाइल में एक अच्छा सा रिंगटोन जरूर लगा लें चलिए अब जान लेते हैं Mobile में Ringtone कैसे Set करें?

Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare

Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare

पहले लैंडलाइन वाले फोन में कॉल आने पर लंबी रिंग बजती थी और कॉल रिसीव करते हैं बातचीत शुरू हो जाती थी अब रिंगटोन अपने मोबाइल पर रिंगटोन सेट करके रखते हैं अब मोबाइल में अलग-अलग तरह के रिंगटोन को लगाया जा सकता है ताकि इनकमिंग कॉल आने पर आपका पसंदीदा गाना या ट्यून बजे।

मोबाइल में रिंगटोन सेट करने को स्टेप बाय स्टेप बताया गया है इस तरीके से आप किसी भी स्मार्टफोन के अंदर रिंगटोन लगा पाएंगे, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपसे कोई रिंगटोन सेट करने को कहें या खुद अपने मोबाइल में दूसरा रिंगटोन लगाना चाहें तो ये काम आप 1 मिनट में कर लेंगे।

एक बार जब आप रिंगटोन लगाना सीख जायेंगे उसके बाद Bollywood, Hollywood, South Indian Song, Serial Song, Favourite Songs, Music, Bhajans Gana इत्यादि को as ringtone सेट कर सकते हैं।

Play store में आपको रिंगटोन वाले apps मिल जाएंगे उन्हें इंस्टॉल करके भी phone के लिए tone लगा सकते हैं लेकिन हम बिना App install किए रिंगटोन लगाना सीखेंगे इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना है:

Step 1 - Mobile Settings पर जाएं

सभी मोबाइल में एक Settings का app मिलता है जहां से फोन से जुड़े हर तरह के सेटिंग्स जैसे security, apps, display settings इत्यादि को manage किया जाता है। Phone Ringtone लगाने के लिए आपको सबसे पहले Settings नाम के ऐप पर जाना होगा।

Step 2- Sound & Vibration पर टैप करें

Settings में जाने के बाद वहां पर आपको Phone settings के बहुत सारे विकल्प दिखेंगे लेकिन आपको Sound & Vibration वाले ऑप्शन पर click करना है। अलग - अलग Mobile में यह विकल्प Sounds and Notifications या केवल Sound नाम से दिया गया होगा आपको उस पर click करना होगा।

Step 3- Ringtone पर क्लिक करें

Sound & Vibration में जाने के बाद वहां पर Volume options दिखेंगे जैसे Media, Ringtone, Notification, Alarms इन सबके sounds को आप यहां से control कर सकते हो। वहां पर आपको थोड़ा नीचे Ringtone ऑप्शन दिखेगा। यह ऑप्शन Phone Ringtone या Ringtones and Sounds नाम से हो सकता है तो उस पर click कर देना है।

Step 4- Ringtone Set करें

Ringtone ऑप्शन के अंदर आपको System Ringtones की लिस्ट नजर आएगा आप उनमें से एक एक पर क्लिक करके साउंड टेस्टिंग कर सकते हैं और फिर जो अच्छा लगे उसे सिलेक्ट करके फोन रिंगटोन लगा सकते हैं।

Step 5- गाने को Ringtone के रूप में सेट करें

Ringtone ऑप्शन के अंदर ही आपको Select from files पर click करें। उसके बाद आपके file manager में मौजूद सभी गानों की लिस्ट खुल जाएगी आपको उस song को select करना है जिसे आप as ringtone सेट करना चाहते हैं उस Song पर click करते ही वह सॉन्ग mobile का ringtone बन जायेगा।

नोट - अगर आपके मोबाइल में दो SIM cards डाला गया है तो Ringtone Set करने से पहले आपको SIM 1 और SIM 2 का विकल्प दिखेगा आपको जिस SIM पर रिंगटोन लगाना चाहते आपको उसको सेलेक्ट करने के बाद रिंगटोन सेट करना होगा।

मोबाइल पर रिंगटोन लगाने से पहले आपके पास MP3 रिंगटोन रहना चाहिए जिसे आपको बाद में फोन का रिंगटोन बना पाएंगे आपको पहले रिंगटोन डाउनलोड करना होगा।

Ringtone कैसे Download करें?

आपको बहुत सारे मोबाइल ऐप मिल जाएंगे जिसकी मदद से कई सारे मोबाइल रिंगटोन को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप यूट्यूब से रिंगटोन को फाइल मैनेजर में डाउनलोड करके उसे रिंगटोन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ringtone download Karen

  • मोबाइल में यूट्यूब ओपन करें और अपना पसंदीदा रिंगटोन सर्च करें या किसी वीडियो सॉन्ग को प्ले करें।
  • शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें वहां पर अलग-अलग शेयरिंग ऑप्शन मिलेंगे शुरू में आपको कॉपी लिंक का विकल्प मिलता है आपको उस पर क्लिक करना होगा। अब वीडियो का Link Copy हो जायेगा।
  • अब आपको ब्राउजर में जाकर https://ytmp3.media/en2/youtube-to-mp3/ वेबसाइट में जाना है उसके बाद text box में वीडियो Link Paste कर देना है। उसके बाद Search पर click करना है।
  • Convert पर click करना है अब mp3 song का डाउनलोड लिंक सामने आ जाएगा। Download पर क्लिक करते ही Song Phone में डाउनलोड हो जायेगा।

Conclusion - Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare

तो कुछ इस तरह आप किसी भी सॉन्ग को डाउनलोड करके उसे as ringtone लगा सकते हैं। Ringtone के रूप में Record किए गए audio को भी इसी तरीके से रिंगटोन बना सकते हैं। अगर आपको Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare पोस्ट हेल्पफुल लगा तो इसे जरूर शेयर करें।

Read Also:

FAQs:- Mobile Ringtone से Related सवालों के जवाब

1. फोन में मोबाइल रिंगटोन कैसे सेट करें?

Ans: Mobile Settings पर जाए > Sound and Vibration पर जाए > Ringtone विकल्प में जाकर अपने पसंद का Ringtone सिलेक्ट करके उसे mobile ringtone set कर सकते हैं।

2. मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड कैसे करें?

Ans: यूट्यूब पर जाएं और शेयर आइकॉन पर टैप करें उसके बाद कॉपी लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब वीडियो का यूआरएल कॉपी करें। ब्राउज़र में जाए और यूट्यूब वीडियो टू mp3 कनवर्टर वेबसाइट ओपन करें। उस साइट में Url को paste कर देना है उसके बाद डाउनलोड ऑप्शन सामने आ जाएगा उस पर क्लिक करते ही Phone Storage में Song/ Ringtone डाउनलोड हो जायेगा।

3. मैं एक नया रिंगटोन कैसे सेट करूं?

नया रिंगटोन सेट करने के लिए इंटरनेट से नया रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं तथा इस पोस्ट पर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपने फोन में नया रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

4. रिंगटोन सेट करने वाला ऐप कौन सा है?

गूगल प्ले स्टोर में आपको बहुत सारे रिंगटोन सेट करने वाले एप्स मिल जाएंगे उसे इंस्टॉल करके किसी म्यूजिक / सॉन्ग को as ringtone use कर सकते हैं। रिंगटोन सेट करने के लिए Mobcup App, Zedge Apps, My name ringtone App आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और नया पुराने