शिक्षा में मोबाइल का उपयोग पर निबंध | Shiksha Me Mobile Ka Upyog Par Nibandh

शिक्षा में मोबाइल का उपयोग पर निबंध | Shiksha Me Mobile Ka Upyog Par Nibandh

शिक्षा प्राप्त करने का सर्वश्रेष्ठ साधन किताब है लेकिन आधुनिक युग में कई उपकरण शिक्षा के उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं जिनमें कंप्यूटर सिस्टम और मोबाइल फोन प्रमुख है। मोबाइल शिक्षा में अत्यंत उपयोगी उपकरण बनता जा रहा है आज इस पोस्ट में शिक्षा में मोबाइल का उपयोग पर निबंध (Shiksha Me Mobile Ka Upyog Par Nibandh) जानेंगे, विश्वभर में प्रचलित उपकरणों में से एक मोबाइल आज लोगों की जरूरत बन चुकी है इसके बिना पूरा दिन सूना है।

शिक्षा में मोबाइल का उपयोग पर निबंध - Shiksha Me Mobile Ka Upyog Par Nibandh

शिक्षा में मोबाइल का उपयोग पर निबंध - Shiksha Me Mobile Ka Upyog Par Nibandh
Shiksha Me Mobile Ka Upyog Par Nibandh

प्रस्तावना

मोबाइल के कई उपयोग हैं अब इसका इस्तेमाल शिक्षा प्राप्त करने में हो रहा है, विद्यार्थियों का काम बहुत आसान हो गया अपनी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मोबाइल में इंटरनेट द्वारा जान लेते हैं। मोबाइल डिवाइस की अधिक मांग की वजह से पिछले कुछ सालों में मोबाइल तकनीक में तेजी से उन्नति देखी जा रही है। स्मार्टफोन्स अनेकों विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं इनके कई फीचर्स विद्यार्थियों व् पाठकों हेतु अनोखा है ज्ञान का भंडार अब इसी में समाहित है। भारत में होने वाले कठिन परीक्षाओं की तैयारी करने तथा पुस्तक के अभाव में ज्ञानवर्धक जानकारियां लेने में मोबाइल डिवाइस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

आधुनिक युग में मोबाइल का उपयोग

आज मोबाइल का उपयोग व्यापक रूप से हो रहा है इस पर लोग बहुत ज्यादा निर्भर है कई कार्य तो मोबाइल बिना अधूरे हैं जैसे बेतार किसी से तुरंत बातचीत और तुरंत संदेश भेजना यह प्राप्त करना इत्यादि। मोबाइल में मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार उपयोगकर्ता इसका जैसा चाहे वैसा उपयोग कर सकता है अधिक सुविधाएं मिलने की वजह से अब तो इसमें इंटरनेट कनेक्शन द्वारा बस ट्रेन हवाई जहाज का टिकट बुक करना आसान हो गया है दैनिक जरूरतों के सामान ऑनलाइन खरीदने लगे हैं अब तो अब तो मोबाइल नहीं टीवी का जगह ले लिया है जिसमें मनोरंजन हेतु अनेकों कार्यक्रम टीवी शो गाने इत्यादि देखा जा रहे हैं आज बच्चे फोन पर ही अपना मनपसंद गेम डाउनलोड करके खेला करते हैं मोबाइल में अब दुनियाभर में क्रांति ला दी है मोबाइल बिना दुनिया बिल्कुल अधूरा सा लगता है अब तो लोग ज्यादातर फोन को अपने साथ रखना पसंद करते हैं। अब अलग-अलग उद्देश्य से इसका उपयोग किया जाने लगा है, जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल की उपयोगिता बड़ी है उसी तरह वक्त के साथ लोग तकनीकी से जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में भी मोबाइल का उपयोग करने लगे हैं अब तो मोबाइल पर ही सारे सवालों के जवाब मिलने लगे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल का उपयोग

शिक्षा बिना जीवन व्यर्थ है सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है किताब को ज्ञान प्राप्त करने का बहुत अच्छा माध्यम माना जाता है और वास्तव में किताब ही ज्ञान का भंडार है परंतु वक्त के साथ डिजिटल युग में लोग आधुनिकरण की ओर बढ़ रहे हैं, विज्ञान ने अनेकों उपकरणों का आविष्कार कर लिया है जिनमें से एक मोबाइल फोन है जो पहले कम्युनिकेशन के लिए बना था किन्तु अब यह विभिन्न कार्य करने में सक्षम होते हैं।

अब मोबाइल पर ज्ञान प्राप्त करना आसान हो गया है इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है उसके बाद हम मोबाइल पर किसी भी विषय वस्तु की जानकारी 1 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं। आज पढ़ाई लिखाई से संबंधित पाठ्यक्रम को इंटरनेट से मोबाइल पर डाउनलोड करके कभी भी और कहीं भी पढ़ा जा सकता है।

मोबाइल कोई साधारण क्रम में यदि इसका उचित उपयोग किया जाए तो बच्चे या विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। शिक्षक और बड़े भी मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं अब तो अध्यापक भी मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा अध्ययन कराने लगे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में मोबाइल के लाभ / फायदे

विद्यार्थी मोबाइल का उपयोग करके अपने प्रश्नों के उत्तर को ऑनलाइन खोज सकता है अपना मनपसंद किताब ऑनलाइन पड़ सकता है। सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वाले या ऑनलाइन लेख पढ़ने वाले अपने फोन पर कभी भी लेख पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा की preparation के लिए जरूरी बातें और उस general knowledge बढ़ाया जा सकता है। मोबाइल कम्युनिकेशन का बहुत अच्छा माध्यम है इसलिए स्टूडेंट अपने दोस्तों से पढ़ाई संबंधित वार्तालाप कर सकते हैं।

समीकरण और गणित का सूत्र मैसेज करके अध्ययन में दोस्त मदद कर सकते हैं। एजुकेशन के लिए मोबाइल का उपयोग को बहुत फायदेमंद साबित होता है अपने सवालों के जवाब जानने कोई हमें स्कूल खुलने तक का इंतजार नहीं करना पड़ता हम जब चाहे तब इंटरनेट पर प्रश्न उत्तर सकते हैं।

जो लोग अलग-अलग विषय वस्तु के बारे में जानने में रुचि रखते हैं उनके लिए मोबाइल बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि ऑफलाइन पढ़ने के लिए हमें उस विषय से संबंधित बहुत सारी किताबें लेनी पड़ेगी लेकिन मोबाइल पर सैकड़ों हजारों किताबें आसानी से पढ़ सकते हैं। अध्ययन करना इसमें आसान है हम हर चीज की जानकारी लिखित रूप, वीडियो और ऑडियो के रूप में सुन सकते हैं।

यदि कोई विद्यार्थी अलग भाषा सीखने का प्रयास कर रहा है तो मोबाइल पर एप्लीकेशन आ चुके हैं जो नई लैंग्वेज सीखने में सहायक साबित होते हैं। इंटरनेट पर मौजूद किसी वेबसाइट के लेख को अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ा और समझा जा सकता है।

स्मार्टफोंस में अब नोट्स बनाकर रखा जा सकता है, जिस प्रकार कॉपी पेन की सहायता से नोट लिखे जाते हैं उसी तरह स्मार्टफोन पर कीबोर्ड टाइपिंग और वॉइस टाइपिंग के जरिए 5-10 मिनट में लंबे नोट्स लिखे जा सकते हैं।

स्पीच की तैयारी के लिए मोबाइल बहुत उपयोगी है इसकी मदद से हम उनको वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं जो भाषण लिखित रूप में उपलब्ध कराते हैं उसे पर अब समझ कर विद्यालय में दर्शकों के समक्ष भाषण प्रस्तुत करना आसान हो जाता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाकर ज्ञानवर्धक बातें अन्य ग्रुप मेंबर्स के साथ शेयर करके ज्ञान बांट सकते हैं।

मोबाइल पर किसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित जानकारी, परीक्षा परिणाम जानना, ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करना आदि काम स्मार्टफोन में ही हो जाता है।

शिक्षा में मोबाइल फोन का महत्व

वर्तमान समय में मोबाइल का उपयोग सभी छात्र करते हैं सबके पास खुद का स्मार्टफोन है जिसमें वे कई जरूरी काम कर सकते हैं। मोबाइल का महत्व हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके बिना बहुत से कार्य ठप है। हम फोन का उपयोग पानी बिल बिजली बिल मोबाइल रिचार्ज आदि उद्देश्य से करते हैं। विद्यार्थियों को भी मोबाइल से काफी मदद मिली है अध्ययन करने और चीजों को जानने में। 

अगर मोबाइल डिवाइस ना होता तो आज कम्युनिकेशन कर पाना नामुमकिन होता, पत्र भेजना पड़ता, लेकिन आज जो मोबाइल ने सबकी जिंदगी को आसान बनाया, हमारे कीमती वक्त को बचाया, हमें कुशल बनाया, वीडियो प्लेटफार्म पर नई स्किल सीखकर करियर बना सकते हैं। 

पढ़ाई से संबंधित जानकारी के साथ हमें जरूरी डॉक्यूमेंट प्रिंट करना पड़ता है उसके लिए हम वायरलेस कनेक्शन द्वारा वायरलेस प्रिंटर की मदद से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। यूएसबी केबल द्वारा प्रिंट करने का विकल्प भी स्मार्टफोन दिया गया होता है। मोबाइल की मदद से आज व्यक्ति अपनी भावनाओं को लाखों-करोड़ों लोगों तक 5 मिनट में पहुंचा सकता है। 

भविष्य में मोबाइल की उपयोगिता बढ़ेगी और तकनीकी विकसित होता रहेगा इसका सही उपयोग कर व्यक्ति भी अपनी प्रतिभा निखार सकता है, मोबाइल से आज लोग वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स में अपलोड करके प्रचलित हो रहे हैं अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं, करियर बना रहे हैं, केवल श्रम शक्ति से नहीं बल्कि अब तो मोबाइल की मदद से भी पैसा कमाया जा सकता है।

उपसंहार

मानव जाति के लिए मोबाइल फोन बहुत उपयोगी उपकरण है इसका उपयोग मानव मन मुताबिक कर सकता है। सदुपयोग से बहुत से ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल करके बुद्धि विकसित कर सकते हैं और दुरुपयोग से वक्त बर्बाद हो सकता है। छोटे - बड़े, महिला पुरुष और बुजुर्ग हर किसी के हाथ में मोबाइल देखा जा सकता है यह कम्युनिकेट करने का बहुत सस्ता साधन बन गया है। एजुकेशन प्राप्त करने का एक जरिया बन गया है जो हर एक को उपयोगी वेबसाइट तक पहुंचने में मदद करता है,  आज मोबाइल के जरिए जो चाहें वो सीख सकते हैं।

Read more - 

और नया पुराने