Bootable Pendrive Kaise Banaye | बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं

Bootable Pendrive Kaise Banaye | बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर यूजर हैं तो आपको बूटेबल पेनड्राइव की जरूरत कभी ना कभी जरूर पड़ेगी क्योंकि जब कंप्यूटर में नया विंडोज इंस्टॉल करना पड़ता है तो यह बहुत काम आता है। वैसे तो आप ऑनलाइन बूटेबल पेनड्राइव जिसमें पहले से विंडोज या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम डाला गया होता है उसे खरीद सकते हो लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने घर पर ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद लेकर एक बूटेबल पेनड्राइव कैसे बना सकते हैं? आज इस आर्टिकल में Bootable Pendrive Kaise Banaye - बूटेबल Pen Drive कैसे बनाएं के बारे में जान लेते हैं।

बूटेबल पेन ड्राइव की जरूरत क्यों?

अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ समय बाद अतरिक्त फाइल्स एकत्रित होने के चलते सिस्टम हैंग होकर बहुत धीमा हो जाता है उसे पहले जैसा ठीक करने के लिए हमें कंप्यूटर को फॉर्मेट करना पड़ता है। इस काम के लिए हमारे पास एक बूटेबल डिवाइस होना जरूरी है। पहले के समय में windows installation के लिए CD और DVD का इस्तेमाल होता था लेकिन टाइम के साथ अब लोग पेनड्राइव का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं इसलिए अब Pendrive को Bootable बनाया जा सकता है और उसका इस्तेमाल कंप्यूटर फॉर्मेट और नया विंडोज इंस्टॉल करने हेतु किया जा सकता है। यह काम बहुत आसान है लेकिन बहुत से लोग इससे अनजान हैं इस पोस्ट में मैने बहुत आसान तरीके से बताया हुआ है कि Bootable Pendrive Kaise Banaye अगर आपके पास कंप्यूटर है तो फिर आपको ये तरीका जरूर मालूम रहना चाहिए इसका फायदा यह होगा की अगर आपका pc कभी हैंग हो जाए तो उसे फॉर्मेट करवाने के लिए किसी कंप्यूटर विशेषज्ञ के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप खुद ही बूटेबल पेनड्राइव का उपयोग करके सिस्टम फॉर्मेट करके नया विंडोज इंस्टॉल कर लेंगे। Bootable Pen Drive से आप Windows 7, 8.1, 10, 11 Operating System को कंप्यूटर में install कर सकते हैं बस आप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना चाहते हैं उसका सेटअप फाइल डाउनलोड करना होगा। बुटेबल पेन ड्राइव का use कंप्यूटर में विंडोज स्थापित करने हेतु किया जाता है यह बहुत पोर्टेबल डिवाइस है जो लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। इसकी अधिक उपयोगिता के कारण आज Pen Drive के जरिए windows install करना very easy हो गया है इसीलिए आज हर computer user के लिए पेनड्राइव जरूरी डिवाइस बन गया है।

Bootable Pendrive बनाने के लिए जरुरी चीजें

बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक 8GB या 16GB का पेनड्राइव खरीदना होगा उसे आप मार्केट से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। दूसरी चीज आपके पास एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना ही चाहिए और तीसरा सबसे जरूरी चीज windows का setup file का होना अनिवार्य है इन चीजों की मदद से हम बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हैं। पेनड्राइव को आप बाजार से खरीद सकते हैं और विंडोज सेटअप फाइल को आप ऑनलाइन सर्च करके वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

कंप्यूटर की सहायता से बूटेबल पेनड्राइव बनाने के तरीके

आपको बता दूं कि बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए कंप्यूटर में एक से अधिक तरीके हैं आप मैनुअली भी बना सकते हैं और सॉफ्टवेयर की हेल्प से भी बना सकते हैं। मैनुअली तरीके से बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए आपको कंप्यूटर को कुछ जरूरी कमांड टाइपिंग करके देना होगा और सॉफ्टवेयर पर केवल mouse की हेल्प से Pendrive को Bootable बनाया जा सकता है। Mainly दो तरीके से पेन ड्राइव को Bootable बना सकते हैं - Command Prompt (CMD) और Third Party Software, आपकी सुविधा को मद्देनजर रखते हुए मैने दोनों तरीके बताए हैं आप किसी भी तरीके को try करके देख सकते हैं। 

Booting क्या है?

मुख्य रूप से Booting कंप्यूटर ऑन करने की एक प्रक्रिया है। जब कंप्यूटर को पहली बार ऑन किया जाता है तो कुछ जरूरी फाइल्स लोड होते हैं उसे ही Booting कहते हैं।

Booting प्रोसेस के टाइम सिस्टम में इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर और ड्राइवर को एक्टिवेट किया जाता है। इस दौरान सीपीयू में अटैच किए गए कंपोनेंट्स जैसे रैम, प्रोसेसर, हार्डवेयर इत्यादि अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं या नहीं इसकी चेकिंग होती है। 

कंप्यूटर run करने के लिए operating system को booting प्रक्रिया में ही load किया जाता है। अगर important hardware या components System से सही से attached नहीं है तो ऐसी condition में pc start नहीं होता। कंप्यूटर को लोड करने में बूटिंग प्रोसेस सहायक है जो ROM chip में इंस्टॉल किए गए files को कुछ seconds में लोड कर लेता है और बूटिंग ऑपरेशन पूरा होते ही सिस्टम में प्रोग्राम्स डिस्प्ले होने लगते हैं।

सिस्टम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी जो कंप्यूटर चालू करने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं उसका पता system booting के दौरान चल जाता है। कंप्यूटर के अलावा मोबाइल व् टैबलेट डिवाइस में भी स्विच ऑन करते समय बुटिंग प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद ही डिवाइस समुचित रूप से काम करता है। 

बूटिंग की प्रक्रिया में क्या होता है?

जब हम कंप्यूटर को ऑन करते हैं या उसे रुई स्टार्ट करते हैं उस वक्त बूटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जो Basic Input या Output System को सक्रिय करता है। कंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट प्रक्रिया के दौरान ही मेन मेमोरी में लोड किया जाता है। बूट प्रोसेस के समय पर हार्ड डिस्क कार्य नहीं करता बल्कि मेन मेमोरी कैसे रोम कार्य करता है। BOOTING की प्रक्रिया में कंप्यूटर सभी जरूरी प्रोग्राम स्कोर मेन मेमोरी में लोड कर देता है और कंप्यूटर ऑन करने में हेल्प करता है।

Booting के प्रकार

Booting दो तरह की होती है - Warm Booting और Cold Booting

1. Warm Booting

Warm Booting को soft boot भी कहा जाता है जब हम Computer को Restart करते हैं तो उसे ही Warm Booting कहते हैं। Warm Boot को आमतौर पर कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम से प्रारंभ किया जाता है कंप्यूटर के विंडोज menu में जाकर Restart ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ता है। जब हम कंप्यूटर पर कोई नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हो तो कभी - कभी वह पीसी में प्रॉपर काम नहीं करता उस स्थिति में हमें Warm Booting के जरिए पीसी को रीस्टार्ट करना पड़ता है, ऐसा करने से pc दुबारा बूट होकर नए सॉफ्टवेयर को डिटेक्ट करके उसे भी सही से लोड कर लेता है। यह बहुत पॉपुलर रिस्टार्टिंग मेथड है हर यूजर इस तरीके से Pc restart करता है।

2. Cold Booting

किसी कंप्यूटर को पावर बटन दबाकर चालू करने की प्रक्रिया को Cold Booting कहते हैं। आमतौर पर जब कंप्यूटर को बंद किया जाता है तो उसे दोबारा से चालू करने के लिए कंप्यूटर के सीपीयू का पावर बटन दबाया जाता है उसके बाद सिस्टम सक्रिय होकर बूटिंग प्रक्रिया को प्रारंभ करता है। Turn off computer को फिर से on करने का यह एकमात्र तरीका है। जिस तरह Warm Booting को soft boot कहा जाता है उसी तरह Cold Booting को hard boot करना कहते हैं। Warm Booting और Cold Booting दोनों एक जैसे काम करते हैं लेकिन अगर हम Warm Boot करते हैं तो हमारा system completely reset नहीं होता लेकिन Cold Boot करने से system के background में run हो रहे all caches clear या Reset हो जाते हैं मतलब सिस्टम को पूरी तरह से ऑफ (turn off) करने के लिए Cold Booting ऑप्शन बेस्ट है।

Booting कैसे काम करता है?

सिस्टम ऑन होते ही बूटिंग प्रोसेस स्टार्ट हो जाता है यह प्रोसेस कुछ स्टेप्स में पूरा होता है इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:

1. स्टार्टअप

यह सबसे फर्स्ट स्टेप है इसमें सिस्टम को power supply किया जाता है जिस वजह से BIOS मतलब basic input/output system को ऊर्जा की आपूर्ति होती है और वे कंपोनेंट्स सक्रिय हो जाते हैं।

2. BIOS - पावर ऑन सेल्फ टेस्ट

इसमें BIOS system के कंपोनेंट्स जैसे रैम, प्रोसेसर आदि को टेस्ट करता है की वह सही से काम कर रहे हैं या नहीं अगर किसी में प्रॉबलम है तो उसे इस स्टेप में डिटेक्ट कर लिया जाता है।

3. OS / ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना

तीसरे चरण में ऑपरेटिंग सिस्टम को मुख्य मेमोरी में लोड किया जाता है उसके बाद डिस्प्ले में विंडोज या अन्य OS का इंटरफेस प्रदर्शित होने लगता है उसके बाद यूजर अपना PC पासवर्ड डालकर कंप्यूटर ऑन कर पता है। कंप्यूटर में software, files, या कोई program Run करने के लिए OS लोड होना अनिवार्य है।

4. सिस्टम कॉन्फ़िगरेशन

प्रत्येक कंप्यूटर्स में अलग अलग प्रकार के ड्राइवरों को इंस्टॉल किया जाता है। अगर प्रिंट निकलना हो तो प्रिंटर ड्राइवर, डिस्प्ले के लिए ड्राइवर, यूएसबी और किसी कंपोनेंट्स से जुड़े जरूरी ड्राइवर्स को सिस्टम में इंस्टॉल करना पड़ता है जो छोटे - बड़े काम के लिए बहुत जरूरी होते हैं तो बूटिंग के चौथे स्टेप में इन्हीं computer drivers को main memory में load किया जाता है।

 5. System Utilities को लोड करना

कंप्यूटर में कई प्रकार के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर मौजूद रहते हैं जैसे एंटीवायरस, फाइल मैनेजर, वॉल्यूम कंट्रोल, डिस्क मैनेजमेंट, बैकअप सॉफ्टवेयर, इस चरण में इन्हीं Utilities को मेन मेमोरी में लोड किया जाता है।

6. User Authentication

अगर यूजर ने अपने कंप्यूटर में कोई पासवर्ड सेट किया है तो उससे उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण यानि User Authentication लिए सही पासवर्ड डालने को कहा जाता है जब वह सही पासवर्ड दर्ज करता है उसके बाद ही सिस्टम पर लॉग इन कर पाता है। बूटिंग प्रोसेस के final step में User Authentication के बाद Computer ON हो जाता है।

Bootable Pendrive क्या है?

बूटेबल पेनड्राइव एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से हम किसी भी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं। एक बूटेबल पेन ड्राइव के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरी फाइलें संग्रहित रहती है इसलिए जब इस पेन ड्राइव को ओएस इंस्टालेशन के लिए पीसी से अटैच करके  विंडो इंस्टालेशन की प्रक्रिया शुरू किया जाता है तो बूटेबल पेन ड्राइव में मौजूद सारी फाइलें, ड्राइवर्स और सॉफ्टवेयर्स आदि एक-एक करके इंस्टॉल होने लगते हैं, यह प्रक्रिया पूरी होते ही कंप्यूटर में नया ऑपरेटिंग सिस्टम स्थापित हो जाता है।

वह पेन ड्राइव या यूएसबी फ्लैश ड्राइव जिसकी सहायता से कंप्यूटर में operating system install किया जाता है उसे Bootable Pendrive कहते हैं।

Bootable Pendrive Kaise Banaye

Bootable Pendrive Kaise Banaye - बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं

पहले के समय में तो cd-dvd की मदद से कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम डालना बहुत आसान होता था ठीक उसी तरह हम बहुत आसानी से बूटेबल पेनड्राइव के माध्यम से भी किसी भी कंप्यूटर में नया ऑपरेटिंग सिस्टम डाल सकते हैं लेकिन उसके आपके पास एक बूटेबल पेनड्राइव होना चाहिए। अगर आपके पास एक नॉन बूटेबल पेनड्राइव मौजूद है तब आप उसे बूटेबल में कन्वर्ट कर पाएंगे। यहां पर मैं जो तरीका बता रहा हूं उस के माध्यम से आप सॉफ्टवेयर के द्वारा या कमांड प्रॉन्प्ट के माध्यम से बूटेबल पेनड्राइव बना पाएंगे।

1) Rufus से Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye

Rufus एक ऐसा pc software है जिसका इस्तेमाल हम बूटेबल पेन ड्राइव बनाने हेतु कर सकते हैं। 

1. सबसे पहले आपको rufus.ie पर जाकर अपने पीसी के लिए Rufus का software download कर लेना है। उसके बाद उसे सक्सेसफुली इंस्टॉल भी कर लें।

Rufus Se Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye

2. आपके पास एक 8GB या उससे अधिक जीबी का पेन ड्राइव जरूर होना चाहिए उसे अपने Computer से Connect कर लें।

3. अब Rufus Software को open करें। आपको सिंपल इंटरफेस दिखेगा वहां पर SELECT का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करके अपने पीसी में मौजूद Windows 7, 8, 10 या विंडोज 11 का setup file या ISO File को Select करें।

Rufus Se Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye

बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए आपके पास किसी भी विंडोज का आईएसओ फाइल होना जरूरी है उसे आप इंटरनेट पर वेबसाइट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपने जो PEN DRIVE कनेक्ट किया है उसे Rufus Automatically Detect करके select कर लेगा। 

4. अब आपको Start पर क्लिक करना है और 10-15 मिनट wait करना है क्योंकि ISO File Computer System से PEN DRIVE में Copy हो रहा है उसमें कुछ वक्त लगता है।

Rufus Se Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye

5. जब विंडो सेटअप फाइल / ISO File successful तरीके से पेनड्राइव में copy हो जायेगा उसके बाद आपका Pen Drive Bootable बन जायेगा, उसके जरिए आप अपने नए - पुराने सिस्टम में आसानी से विंडोज इंस्टॉल कर पाएंगे।

2) WinToBootic Software से Pendrive को Bootable कैसे बनाएं?

अगर अब बूटेबल पेनड्राइव बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर अवेलेबल है जिनमें से एक WiNToBootic है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इस http://www.mediafire.com/file/reeeiqa7e58wwv6/WiNToBootic_v2.2.1.zip/file लिंक पे जाना होगा और WiNToBootic डाउनलोड और इंस्टॉल कर लाना है।

1. ये software ZIP file में download होगा उसे open करने के लिए आपको उसे unzip करना होगा, उसके लिए आपके सिस्टम में zip file opener या winrar software install रहना चाहिए अगर नहीं है तो इसे इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड एंड इंस्टॉल किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर सेटअप फाइल को Unzip करके उसे open कर लें।

2. अब अपना Pen Drive कंप्यूटर के USB Port से अटैच करें। आपको पेनड्राइव बूटेबल करने के लिए उसे Format करना पड़ेगा मतलब पेन ड्राइव का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा इसलिए अगर इंपॉर्टेंट फाइल्स है तो उसे कंप्यूटर के किसी ड्राइव में कॉपी करके रख लें।

3. This pc में आपको अपने Pen Drive वाले Drive पर Right-click करके Format पर click करना है और Start पर click करके ड्राइव को फॉर्मेट कर देना है।

4. WinToBootic Software के इंटरफेस में Drop Source or Click का विकल्प आएगा उसमें क्लिक करें।

5. अब कंप्यूटर से Windows 7, 8.1, 10, 11 किसी भी ISO File को सिलेक्ट करें।

6. यह सॉफ्टवेयर भी आपके पेनड्राइव को डिटेक्ट कर लेगा आप इस सॉफ्टवेयर के जरिए भी पेनड्राइव को फॉर्मेट कर सकते हो लेकिन हमने पहले ही Pen Drive को पूरी तरह से Format कर लिया है इसलिए वहां पर जो Quick Format option दिख रहा है उसको Uncheck करें ताकि ड्राइव दुबारा format ना हो।

7. Do it पर click करें। कन्फर्मेशन के लिए एक पॉपअप आएगा उसमें Ok करना है। Ok करके कुछ देर इंतजार करें आपका पेन ड्राइव Bootable बन रहा है प्रक्रिया 100 % पूरा हो जाने के बाद आपका पेनड्राइव बूटेबल बन जायेगा।

3) Media Creation Tool से Windows 10 Bootable Pendrive Kaise Banaye

वैसे तो आप ऊपर बताए गए तरीके से भी आसानी से किसी भी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव में कन्वर्ट कर सकते हैं लेकिन अगर आप Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Media Creation Tool बेस्ट टूल हो सकता है Pen Drive को Bootable बनाने के लिए। यह Microsoft के द्वारा डेवलप किया गया एक BOOTING tool है जिसको आप Windows 10 Bootable Pendrive बनाने के लिए use कर सकते हैं।

1. अपने कंप्यूटर पर ब्राउज़र ओपन करें और windows 10 लिखकर सर्च करें उसके बाद पहले वाले Microsoft वेबसाइट के लिंक पर विजिट करें

2. Website पर आपको क्रिएट विंडोज 10 इंस्टॉलेशन (create Windows 10 installation) लिखा हुआ दिखेगा उसके ठीक नीचे में Download tool now का एक बटन दिखेगा उस पर एक बार click करें। click करते ही Tool download होना start हो जायेगा उसे download होने दें।

Windows 10 Bootable Pendrive Kaise Banaye


3. डाउनलोड कर लेने के बाद उस Tool को ओपन करना है, Tool पर डबल क्लिक करें, Screen पर User Access Control का विंडो आएगा जिसमें Do you want to allow this app to make changes to your PC? मतलब क्या आप इस ऐप को अपने पीसी में परिवर्तन करने की अनुमति देना चाहते हैं? का मैसेज दिखेगा। हमें इस Tool को PC में Install करना है इसलिए हमें इसे Allow करने के लिए Yes पर click करना होगा।

4. Yes करते ही एक विंडो आएगा Display में आपको Getting things ready का message show होगा, मतलब यह टूल रेडी हो रहा है।

5. थोड़ी देर बाद Applicable notices and license terms का विंडो आएगा जिसमें Microsoft software licence terms लिखा होगा आपको उसे Accept करना होगा। उसके लिए simply Accept वाले विकल्प पर click करें।

Windows 10 Bootable Pendrive Kaise Banaye

6. एक्सेप्ट करने के बाद Getting a few things ready का message दिखेगा आपको थोड़ी देर wait करना होगा। प्रोसेस पूरा होने के बाद Screen पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे पहला Upgrade This PC now और दूसरा  Create Installation Media For Another PC. हम बूटेबल पेनड्राइव को अलग-अलग कंप्यूटर में इस्तेमाल करने वाले हैं इसलिए हम Create Installation Media For Another PC के विकल्प को चुनेंगे और Next पर क्लिक करेंगे।

Windows 10 Bootable Pendrive Kaise Banaye

7. अगले स्टेट में आपसे Language Select, Edition और Architecture Select करने को कहेगा उसे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं या use the recommended options for this PC पर ✔️ check करके Next पर click करें।

Windows 10 Bootable Pendrive Kaise Banaye

8. उसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में दो तरह के ऑप्शन नजर आएंगे पहला USB flash drive और दूसरा ISO file. हम अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना चाहते हैं इसलिए हमें USB flash drive को select करना होगा। Select करके फिर से Next पर click करना है।

Windows 10 Bootable Pendrive Kaise Banaye

9. अब Select a USB flash drive में आपको आपके PC से connected सभी Pen Drive की list show हो जायेगा आप जिस Pendrive को Bootable करने वाले हैं उसे select करके Next पर click करें।

Windows 10 Bootable Pendrive Kaise Banaye


10. डाउनलोडिंग विंडोज 10 का मैसेज दिखेगा मतलब टूल विंडोज 10 डाउनलोड कर रहा है जैसे ही यह Process 100% होगा windows successfully download हो जायेगा। Windows download हो जाने के बाद Tool उसे verify भी करेगा। प्रोसेस पूरा होने तक wait करना होगा।

11. Tool में आपको Creating Windows 10 Media का मैसेज show होगा। अब यह टूल आपके पेनड्राइव को बूटेबल बनाना शुरू कर देगा आपको प्रक्रिया पूरी होने तक प्रतीक्षा करना होगा। जैसे ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी आपके screen पर Your USB Flash Drive Is Ready का मैसेज दिखेगा इसका मतलब है आपका पेनड्राइव बूटेबल बन गया है। Final step में आपको Finish पर click कर देना है।

4) Command Prompt / CMD Se Bootable Pendrive Kaise Banaye

Command Prompt जिसे संक्षिप्त में cmd या cmd.exe के नाम से जाना जाता है। यह Windows OS समेत अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम है। यह OS के लिए डिजाइन किया गया text-based command system (program) है जिसके माध्यम से user computer को टाइपिंग के जरिए निर्देश या कमांड दे सकता है। Cmd के द्वारा कई जरूरी कार्य संपन्न किए जाते हैं इसके माध्यम से hard disk के किसी drive को formate भी किया जा सकता है इसका इस्तेमाल करके आप Pendrive को Bootable भी बना सकते हैं। 

अगर आप नए कंप्यूटर उपयोगकर्ता हैं और आपको नहीं पता की pc में command prompt को कैसे open करें तो उसका तरीका और cmd की help से बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं की जानकारी नीचे बताई गई है।

कमांड प्रॉम्प्ट को ओपन करने से पहले अपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जरूर कनेक्ट कर लें, सुनिश्चित करें कि पेन ड्राइव सिस्टम के USB Port से प्रॉपर जुड़ा हुआ हो।

कंप्यूटर पर Command Prompt को ओपन करें

कंप्यूटर पर कमांड प्रॉन्प्ट ओपन करने के लिए अपने कीबोर्ड पर Windows + R बटन दबाए आपके Screen पर एक Run Application खुलेगा उसमें आपको cmd type करना है और OK पर click करना है। 

CMD Se Bootable Pendrive Kaise Banaye

Command Prompt open हो जाने के बाद अब हमें Pen Drive ko bootable बनाने के लिए कुछ commands type करने होंगे:

Bootable Pendrive Kaise Banaye
How to Create a Bootable USB Using Cmd

1) आपको सबसे पहले diskpart टाइप करना है और Enter Press करना है। Enter करते ही एक पॉपअप आएगा उसमें yes पर click करें।

2) इतना करने के बाद आपको list disk टाइप करके Enter Press करें। उसके बाद कंप्यूटर का सभी disk का लिस्ट नजर आएगा उसमें से आपको अपना disk मतलब अपने Pen drive को select करना होगा।

3) Pendrive को select करने के लिए select disk 1 टाइप करें और Enter दबाएं। अगर लिस्ट में आपका पेनड्राइव 2 या 3 नंबर पर है तो select disk के आगे वह नंबर डालें उसके बाद enter दबाएं। आपको ध्यान रखना है की कमांड टाइप करके आपको अपने पेनड्राइव वाले डिस्क को सिलेक्ट करना है किसी दूसरे डिस्क को नहीं।

4) Pen drive सिलेक्ट करने के बाद उसे Format करना होगा उसके लिए clean टाइप करके Enter कर दें। यह कमांड देने के बाद आपका पेनड्राइव फॉर्मेट हो जायेगा उसमें मौजूद डाटा डिलीट हो जायेगा।।

5) अब आपको create partition primary टाइप करना है और फिर से Enter बटन दबाना है। अब आपने पार्टीशन बना दिया है उसे भी सिलेक्ट करना होगा।

6) पार्टीशन सिलेक्ट करने के लिए select partition 1 टाइप करके Enter Press कर दीजिए।

7) अब activate टाइप करके फिर से Enter दबाएं।

8) format fs=ntfs quick टाइप करके Enter दबाएं। Enter करने के बाद कुछ देर wait करना है जब process 100 percent complete हो जायेगा उसके बाद आपका Pen Drive Bootable बन जायेगा।

इतना स्टेप पूरा करने के बाद Cmd के जरिए आप पेनड्राइव को Bootable बना सकते हैं लेकिन उस पेन ड्राइव से Windows Install करने के लिए आपको उसमें Windows का सेटअप फाइल मतलब ISO file को डालना होगा।

Pen Drive में ISO File डालें -

Bootable Pendrive Kaise Banaye

कंप्यूटर पर This PC पर जाए और अपने Pendrive वाले डिस्क (Removable Disk) को खोलें। 

इसी तरह दुबारा This PC में जाकर उस Folder को ओपन करें जिसमें आपने ISO file download करके रखा है। Ctrl+A Press करके सभी फाइल्स को Select करें और Ctrl+C Press करके उसे Copy कर लें। 

उसके बाद पेनड्राइव वाले डिस्क में जाकर Ctrl+V Press कर दें इससे कॉपी किया गया फाइल्स Paste हो जायेगा और ISO file Computer से आपके Pendrive में Copy होने लगेगा इस प्रोसेस में 10 से 15 मिनट का समय लग सकता है। जैसे ही ISO फाइल पेनड्राइव में कॉपी हो जायेगा आपका पेनड्राइव पूरी तरह से Bootable बन जायेगा, उसके बाद उसका इस्तेमाल windows install करने के लिए किया जा सकता है।

Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye in Hindi


Mobile Se Bootable Pendrive Kaise Banaye ?

अब मैं आपको बहुत ही काम का तरीका बताने वाला है जिसमें आप जानेंगे की मोबाइल की मदद से पेनड्राइव को कैसे बूटेबल बनाएं? दोस्तों ऊपर जो मैने तरीका बताया है उस तरीके में आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत तो पड़ेगी ही लेकिन अभी जो तरीका बताऊंगा उसमें आपको कंप्यूटर सिस्टम की जरूरत नहीं पड़ेगी मतलब बिना कंप्यूटर के Bootable pen drive बना सकते हैं। अगर कभी कंप्यूटर सिस्टम खराब हो गया और आपको urgently एक Normal Pen drive को Bootable बनाना है तो उस वक्त यह तरीका आपके बहुत काम आएगा।

जरूरी चीजें -

  1. आपको एक Android Mobile की जरूरत पड़ेगी क्योंकि सारा काम इसी में होने वाला है।
  2. 8 GB का USB Pendrive होना जरूरी है क्योंकि ISO File का Size 4-5 GB तक पहुंच जाता है उसे store करके रखने के लिए पर्याप्त स्पेस होना चाहिए। 
  3. OTG cable भी लेना होगा अगर आपके Phone में c type charging support करता है तो C Type OTG cable की आवश्यकता होगी।
  4. ISO File को डाउनलोड करना होगा, आप किसी भी विंडोज का आईएसओ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं जैसे की windows xp, windows 7, win 8, win 10 etc.
  5. मोबाइल पर ISO 2 USB नाम का एक ऐप डाउनलोड कर लीजिए।

How to Make Bootable Pendrive Using Android Phone


1) Windows ISO File Download करें

सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन पर विंडोज की आईएसओ फाइल को डाउनलोड कर ले मैं यहां पर विंडोज 10 का बूटेबल पेनड्राइव बनाने वाला हूं इसलिए मुझे windows10 iso फाइल को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए Microsoft की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Windows 10 ISO फाइल डाउनलोड करना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको सिलेक्ट एडिशन पर क्लिक करके Windows 10 Select करना है।
  • उसके बाद Windows 10 पर फिर से क्लिक कीजिए करके confirm करना है।
  • Select the product language पर click करके English language select करना है।
  • अब आपके सामने में ऑपरेटिंग सिस्टम का दो ऑप्शन दिखेगा 64 bit और 32 bit आपको विंडोज के जिस bit की जरूरत है अपने अनुसार उसे चुन लें।
  • अब Windows 10 ISO File Download होना start हो जाएगा उसमें 20 - 30 मिनट का समय लग सकता है यह आपकी इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करेगा।

2) Pendrive को Mobile से Connect करें

Mobile Se Bootable Pendrive Kaise Banaye

अपनी पेन ड्राइव को बूट करने के लिए OTG केबल को मोबाइल की charging port से अटैच करें और OTG केबल से 8GB पेनड्राइव को कनेक्ट करें।

3) ISO 2 USB App

ISO 2 USB ऐप को Play Store से डाउनलोड करके ओपन करें।

इस ऐप में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं:

1. Pick USB Pen Drive - इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने पेनड्राइव को सेलेक्ट कर लेना है।

2. Pick ISO File - इस पर क्लिक करने पर आपके फोन का फाइल मैनेजर ओपन होगा, आपने जिस फोल्डर में ISO File डाउनलोड किया है उसे ओपन करके ISO फाइल को Select करना है।

उसके बाद Format USB Driver पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही एक पॉपअप आएगा जिसमें ⚠️ Warning लिखा होगा की अगर आप ok करते हैं तो pen drive का सारा फाइल erase हो जायेगा तो हमें ok पर click करना है क्योंकि हमें Bootable Pendrive बनाना है और इसके लिए पेनड्राइव करना जरूरी है। अगर आपके पेन ड्राइव में जरूरी फाइलें हैं तो किसी दूसरे डिवाइस में उसका बैकअप ले सकते हैं।

Ok पर क्लिक करते ही पेनड्राइव फॉर्मेट होकर Bootable बनने लगेगा। Pen drive Bootable बनने की प्रक्रिया में कुछ वक्त लगेगा आपको wait करना है process 100% done हो जाने के बाद process पूरा हो जायेगा और Pen drive Bootable बन जायेगा।

Bootable Pen Drive के फायदे

  • बूटेबल पेनड्राइव का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से किसी भी विंडोज या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने नए या पुराने लैपटॉप या डेस्कटॉप में इंस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए हमें किसी दूसरे पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • इसके जरिए सिस्टम में हुई त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है।
  • सिस्टम में हैंग प्रॉब्लम ठीक करना, ड्राइवर से रिलेटेड छोटी बड़ी गड़बड़ी सुधारना व् कंप्यूटर में वायरस हटाना इत्यादि कार्यों के लिए बूटेबल पेन ड्राइव हेल्पफुल है।
  • नए कंप्यूटर की टेस्टिंग के लिए की उसमें OS के सभी सॉफ्टवेयर ठीक से कार्य करते हैं या नहीं यह पता लगा सकते हैं।
  • अगर कंप्यूटर यूजर के पास USB फ्लैश ड्राइव ना हो और उसके कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी समस्याएं आ जाए तो उसे ठीक कराने में 500 से 1000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं लेकिन अगर USB Flash Drive या Bootable Pendrive है तो वह आसानी से कंप्यूटर को रिपेयर करके अपने पैसे बचा सकता है।

बूटेबल पेनड्राइव का उपयोग कब करें?

मैंने आपको यहां जो जानकारी दी है उसे पढ़कर तो यह पता चलता है की जब हमें कंप्यूटर में नया विंडोज इंस्टॉल करना हो तब बूटेबल पेनड्राइव का उपयोग किया जाता है। यूएसबी फ्लैश ड्राइव का उपयोग यूजर किसी डेस्कटॉप में विंडोज स्थापित करने हेतु कभी भी कर सकता है लेकिन विशेषकर कुछ संभावित परिस्थितियों में भी बूटेबल पेनड्राइव का उपयोग किया जा सकता है जो नीचे उल्लेखित हैं:

  • अगर आपने नया कंप्यूटर खरीदा और उसमें अपने अनुसार एक नया विंडोज स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए बूटेबल पेनड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।
  • जब हम नया विंडोज स्थापित करते हैं तब कभी-कभी आवश्यक सॉफ्टवेयर और ड्राइवर इंस्टॉल नहीं हो पाता तो उस missing drivers के recovery हेतु बूटेबल पेनड्राइव का उपयोग करना चाहिए ऐसा करने से सभी software, driver इंस्टॉल हो जाते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम को पुनर्स्थापित या Reinstall करना पड़े तो भी बूटेबल पेनड्राइव का इस्तेमाल किया जाता है।
  • सेकंड हैंड या नई कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह पर अपनी पसंद का यूजर इंटरफेस के लिए भी बूट करने योग्य पेनड्राइव का उपयोग किया जा सकता है।
  • तीन-चार साल से बिना फॉर्मेट किए डेस्कटॉप का उपयोग करने से सिस्टम का लोडिंग स्पीड कम हो जाता है उसे सुधारने के लिए सिस्टम क्लीन करना पड़ेगा तो उस समय usb flash drive / bootable pendrive का use कर सकते हैं।
  • Windows7 से अपग्रेड करके विंडोज 10 अथवा विंडोज 11 में स्विच करने के लिए बूटेबल पेनड्राइव का उपयोग कर सकते हैं।
  • डेस्कटॉप लैपटॉप में छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान या मरम्मत के लिए यूएसबी फ्लैश ड्राइव बड़े काम की डिवाइस है, अगर पीसी में दिक्कतें आई तो bootable pendrive द्वारा उसे फॉर्मेट करके दुबारा operating system डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

देखिए पहले के समय में जब हमें विंडोज इंस्टॉल करवाना होता था तो हम किसी एक्सपर्ट से ये काम करवाते थे या तो विंडो की सीडी लगाकर इंस्टालेशन कर लेते थे लेकिन अब ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने हेतु फ्लैश ड्राइव मतलब पेन ड्राइव का उपयोग होने लगा है इसलिए अब खुद से कंप्यूटर पर नया विंडोज इंस्टॉल करने के लिए एक बूटेबल पेनड्राइव की जरूरत तो पड़ती ही है ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए जरूर उपयोगी होगा अगर आप बूटेबल पेनड्राइव बनाना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हमने Bootable Pendrive Kaise Banaye के बारे में जानकारी दी है जिसमें मैंने कमांड प्रॉन्प्ट और अन्य थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की हेल्प से पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएं यह बताया है। उम्मीद करता हूं आपको यहां बताई गई सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी।

Read also -

और नया पुराने