आज के इस लेख में मैं बताऊंगा कि UPI Full Form in Hindi या यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है? इसके साथ में UPI क्या है और अन्य जरूरी जानकारी पढ़ेंगे। जब भारत में इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से लोग नई-नई चीजें जानने के इच्छुक हुए हैं आप लोग यूट्यूब और ब्लॉग आर्टिकल्स पढ़कर अपने नॉलेज को बढ़ा रहे हैं।
जब ऑनलाइन भुगतान भारत में शुरू हुआ था तब प्रत्येक व्यक्ति इस से परिचित नहीं था किंतु आज हर कोई ऑनलाइन पैसे भेजता है। जिनको इसकी जानकारी नहीं है वह भुगतान के नए नए ढूंढते हैं। भुगतान के लिए बहुत अधिक पॉपुलर यूपीआई पेमेंट है लेकिन बहुत से लोग इसके द्वारा भुगतान करना नहीं जानते तो उनको यह लेख जरूर पढ़नी चाहिए इसमें UPI Full Form in Hindi के साथ - साथ UPI की संपूर्ण जानकारी मिलेगी।
डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए लोग डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करने लगे हैं, हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में तकनीकी ज्ञान की कमी है किंतु अब उसका समाधान इंटरनेट से प्राप्त किया जा सकता है क्योंकि इंटरनेट की पहुंच अब ग्रामीण क्षेत्रों में मुमकिन हो गई है। पेमेंट के सभी कार्यों के लिए इंटरनेट अनिवार्य है।
आज भी जो लोग मोबाइल फोन उपयोग करने में नए हैं उनको डिजिटल पेमेंट के बारे में जानकारी नहीं है या लेख मैं उन्हीं के लिए लिख रहा हूं ताकि उन्हें यूपीआई क्या है और UPI का फुल फॉर्म क्या है से संबंधित पूरी जानकारी मिले।
वैसे तो डिजिटल पेमेंट पूरी तरह से सुरक्षित मेथड है किंतु भारत में मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों के लोग कैश में ही लेनदेन करना पसंद करते हैं देखा जाए तो यह पूरी तरह से सुरक्षित तरीका है किंतु समय के साथ हमें भी डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनना होगा डिजिटल पेमेंट का ज्ञान रखना होगा इससे लेने देन आसान हो जाएगा।
कुछ लोग जो मानती हैं कि ऑनलाइन पेमेंट सुरक्षित नहीं है इससे हमारे खाते का पैसा खत्म हो जाएगा तो ऐसा नहीं है कब किससे और कितने रुपए भेजनी है इसका कंट्रोल आप ही के पास होता है upi पेमेंट डिजिटल रूप से भुगतान को सुरक्षित बनाता है upi पिन के जरिए यह और भी अधिक सुरक्षित हो जाती है बिना पिन के कोई भी पैसे नहीं भेज सकता।
पहले तो भारत में आम आदमी ऑनलाइन भुगतान का उपयोग बहुत कम करता था लेकिन जब पूरे भारत में नोटबंदी का ऐलान हुआ तब सबने पैसे बैंक में जमा किए और जो लोग कलाधन छुपाए थे वो पुराने नोट चलना बंद हुआ। उस वक्त 2000 की नोट आने लगे लेकिन पैसों की कमी की वजह से हर नागरिक को पैसे मिलने में दिक्कतें आ रही थी किंतु जो लोग डिजिटल भुगतान करते थे उनको कोई परेशानी नहीं हुई। इसी बीच ऑनलाइन प्रणाली को अपनाया गया जरूरी पेमेंट देने तथा प्राप्त करने के लिए यूपीआई तेजी से प्रचलित हुआ क्योंकि इसमें भुगतान करना अत्यंत आसान था।
अब यूपीआई बहुत प्रचलित भुगतान प्रणाली में से एक है जो सभी पेमेंट एप्लीकेशन में मिलता है, गूगल पे, फोनपे, अमेजन पे ये सभी UPI को सपोर्ट करता है इससे इंस्टेट भुगतान संभव हुआ। अब दुकानों के बाहर qr-code नजर आ जाता है जिससे स्कैन करके ग्राहक यूपीआई से बिल दे सकता है।
अगर आप भी यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में यूपीआई से पेमेंट करने के तरीके के बारे में भी बताऊंगा। यह लेख पढ़ने के बाद आपको यूपीआई से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी उसके बाद आप भी ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे। आइए UPI Full Form in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
यूपीआई फुल फॉर्म इन हिंदी - UPI full form in Hindi
UPI का full form English में "Unified Payments Interface" है इसका हिंदी में full form - एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस है।
Upi ka full form kya hai ये तो आपने जान लिया लेकिन upi क्या है ? upi id क्या होता इनके बारे में नहीं जाना है आइए इसके बारे में पढ़ते हैं।
Read More -
UPI क्या है ?
यूपीआई ऑनलाइन भुगतान करने का है एक सर्वश्रेष्ठ साधन है जो मुफ्त में उपयोगकर्ताओं को पैसे भेजने तथा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। यूपीआई के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में 1 सेकंड में ₹100000 तुरंत भेज सकते हैं। आपातकालीन स्थिति में तत्काल पैसों की जरूरत हो तो हम अपने परिवार को तुरंत उनके upi आईडी पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आप shopping mall में खरीदी के लिए गए और वॉलेट घर में भूल गए तो upi भुगतान कर के पैसे दे सकते है। घर का बिजली बिल डीटीएच बिल मोबाइल रिचार्ज आदि कर सकते है। नजदीकी किराना स्टोर में सामान लेने के बाद qr code स्कैन करके तुरंत पैसे दे सकते हैं। मूवी देखने के लिए टिकट बुकिंग डिजिटल भुगतान से जल्दी हो जाता है।
11 अप्रैल 2016 upi की शुरुआत हुई थी अगर आप सोच रहे हैं कि यूपीआई को किसने बनाया तो इससे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी कि NPCI ने बनाया था। 2016 में लांच हुए यूपीआई का उपयोग अब बहुत अधिक होने लगा है। पहले लोग डिजिटल पेमेंट पर विश्वास नहीं करते थे किंतु अब भारत में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स upi भुगतान का इस्तेमाल करने लगे तथा डिजिटल पेमेंट में भरोसा करने लगे हैं।
जब upi नहीं था तब पैसे भेजने के लिए बैंक में जाना पड़ता था और जिस बैंक में पैसे भेज रहे हैं उस बैंक अकाउंट का नंबर तथा बैंक का आईएफएससी कोड खाता धारक का नाम इत्यादि जानकारी जरूरी थी किंतु upi के माध्यम से अब डिटेल्स की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि अब यूपीआई आईडी से पैसों की लेनदेन संभव हो गया है।
हम पैसे भेजने के लिए किसी के यूपीआई आईडी क्यूआर कोड तथा मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य बैंक डिटेल्स की आवश्यकता नहीं पड़ती।
यूपीआई शुरू करने का मकसद था भारत को डिजिटल बनाना और यह साकार साबित हुआ अब भी लोग यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं। यूपीआई के माध्यम से बहुत से कार्य आसान हुए हैं पहले जब कैश पेमेंट करते थे तब छुट्टी ना मिलने की झंझट झेलनी पड़ती थी अब यह समाप्त हो चुकी है क्योंकि अब जितने रुपए देने हैं उतने ही अमाउंट दूसरे अकाउंट में भेजे जा सकते हैं।
अब आपने यह जान लिया कि यूपीआई क्या है और इसका क्या इस्तेमाल है यूपीआई का उपयोग ऑनलाइन भुगतान हेतु किया जाता है आज हर उपयोगकर्ता यूपीआई पर भरोसा करता है क्योंकि यह payment को सुरक्षित बनाता है।
UPI ID क्या है ?
इतना तो हम सभी को पता है कि अगर हमें किसी दूसरे अकाउंट में अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करनी है तो उसके लिए हमें दूसरे अकाउंट के अकाउंट डिटेल्स जैसे कि खाता नंबर आईएफएससी कोड अकाउंट होल्डर नेम इत्यादि चाहिए होता है किंतु यूपीआई पेमेंट में ऐसा नहीं है उसमें हमें यूपीआईडी की जरूरत पड़ती है यूपीआई आईडी एक तरह का वर्चुअल आईडी है जिसके माध्यम से पेमेंट संबंधित कार्य सुरक्षित रूप से हो जाते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यूपीआई का उपयोग करें तो इसके लिए यूपीआई आईडी को होना जरूरी है।
कैसा होता है यूपीआई आईडी -
यूपीआई आईडी वर्चुअल आईडी है जो words या numbers को मिलाकर बनते हैं इसमें @ भी use होता है। जितने भी लोग यूके का उपयोग करते हैं उनके पास अपना यूनिक UPI Id होती है।
एक नया यूपी आईडी बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है आज गूगल पे, फोन पे जैसे ऐप भुगतान की सुविधा देते हैं उसमें सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद आपको upi id मिल जाती है। यदि आप अलग-अलग पेमेंट एप्लीकेशन में जाकर रजिस्टर करेंगे तो हर एप्लीकेशन आपको यूनिक रुपए आईडी देगी जिससे पता चलता है कि वह आईडी किस एप्लीकेशन द्वारा प्रदान किया गया है।
अगर आप सोच रहे कि यूपीआई आईडी कैसा होता है तो वह कुछ इस तरह का होता है उदाहरण में देख सकते हैं
Example-
- 51xxxxxx56@ICICI
- Name@ybl
- 94xxxxxx15@paytm etc.
अलग-अलग ऐप में कुछ इसी तरह के अपी आईडी देखने को मिलेंगे इसे बदलना आसान है इसके लिए आपको बैंक से संपर्क करने की जरूरत नहीं है यह आप 2 मिनट में अपने भुगतान ऐप में जाकर बदल सकते हैं।
यूपीआई आईडी बनाएं -
Upi full form in Hindi और upi आईडी क्या है जानने के बाद upi id बनाने का तरीका जानते है ताकि आप इसका use करके लेनदेन करना शुरू करें।
यूपीआई के लॉन्च होने के बाद से मार्केट में बहुत सारे यूपीआई को सपोर्ट करने वाले पेमेंट एप्लीकेशन आने लगे अब तो व्हाट्सएप भी यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन देता है। भीम यूपीआई एक ऐप है और google pay, Amazon pay, Paytm, Phonepe इनमें से किसी में रजिस्टर करके upi id बनाया जा सकता है।
अगर आपको लगता है कि अलग-अलग एप्लीकेशन में upi आईडी बनाने की प्रक्रिया डिफरेंट होगी तो ऐसा नहीं है सभी में वही प्रोसेस है यहां पर मैंने Google pay की सहायता से upi id kaise banaye बताया है।
यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इसमें एक भी रुपए खर्च नहीं होंगे क्योंकि यूपीआई फ्री सर्विस देता है आपको बस इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी -
- Bank Account Number
- Debit Card / ATM Card
- Registered Mobile Number With Bank
- PAN Card
- Email ID (Gmail ID)
आपके पास यह सब भी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए साथ में इस बात का ध्यान रखिए कि आपका फोन नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए यदि नहीं है तो बैंक में जाकर अपने account से लिंक करवा लें। यदि ATM या debit card नहीं है तो उसके लिए apply कर सकते हैं जब ATM CARD आ जाता है तो उसे एक्टिव करें और फिर upi id बनाना शुरू करें -
गूगल पे में अकाउंट बनाए -
Google Pay या GPay Google द्वारा launched एक UPI based digital payment app है जो upi payment की सुविधा देती है। इसे आप iphone के लिए App store से तथा Android के लिए Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Step-1 सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर के आइकन पर क्लिक करें और Google pay search करें पहले जो ऐप आएगा उसे सिलेक्ट करें और इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- Step-2 अब आपको फोन के home screen पर जाना है वहां आपको Google pay app पर touch करके उसे open करना है। सबसे पहले आपको Mobile Number डालना होगा ध्यान रखे वही नंबर enter करें जो आपके bank account से registered है। और next option पर click करें।
- Step-3 उसके बाद आपको आपका Email ID और phone number नजर आएगा, आपके एंड्रॉयड फोन में जो Email ID log in है उसे app डिटेक्ट कर लेगा। आप चाहें तो उसे change कर सकते हैं इसके बाद Next पर click करें।
- Step-4 आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह box में automatically enter हो जायेगा अगर नहीं हुआ तो manually enter कर सकते हैं।
- Step-5 अब गूगल पे में Login करने के लिए स्क्रीन लॉक पैटर्न और पिन चुनने को कहा जायेगा आप दोनों में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं। Continue पर click करें।
Google Pay में Bank Account Add करें
- Step-1 Google Pay App Open करें और ऊपर दाएं तरफ profile photo पर टैप करें।
- Step-2 Setup Payment Method में Bank Account और Pay Businesses का ऑप्शन नजर आएगा आपको "Bank Account" पर click करना है।
- Step-3 वहां पर आपको "Add Bank Account" का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
- Step-4 अब आपको वहां पर सभी बैंक की लिस्ट नजर आ जाएगी आपका अकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक के नाम पर क्लिक करना होगा।
- Step-5 अपने Bank पर क्लिक करने के बाद Continue button पर Tap करें। अब आपका बैंक अकाउंट वेरिफाई होना शुरू होगा ध्यान रखे की इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए जरूरी है की आपने जिस नंबर से Google pay account बनाया है वही नंबर bank खाते से linked रहे, तभी गूगल पे में आपका खाता add होगा।
- Step-6 Bank Verify कर लेने के बाद Start पर क्लिक करे।
- Step-7 अब आपको अपना डेबिट का लिस्ट 6 डिजिट का अंक enter करना होगा साथ में कार्ड का expiry month और year भी भरें और continue कर देना है।
- Step-8 अब आपके नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करें और आगे बढ़ें। UPI PIN बनाने के लिए कहा जाएगा उसमें आप 6 डिजिट का पिन सेट कर सकते हैं उसी पिन को दुबारा दर्ज करके उसे कंफर्म करें और कंटिन्यू करें।
- Step-9 आपके डिटेल्स को सत्यापित करने के बाद गूगल पे में खाता ऐड हो जायेगा।
UPI ID का इस्तेमाल करें
यूपी आईडी बना लेने तथा यूपीआई बनाने के बाद UPI ID का use डिजिटल तरीके से लेनदेन के लिए कर सकते हैं। अगर आपके पास यूपीआई आईडी है तो बिना किसी झंझट के तुरंत पैसे भेज सकते हैं। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से पेमेंट करने तथा पेमेंट प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
यूपीआई id का इस्तेमाल कैसे करें - इसका इस्तेमाल करने हम तब करते है जब हमें किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना हो। जब हम shopping करने जाते हैं तो उसका बिल देने के लिए उसके upi id या qr code का उपयोग कर सकते हैं दरअसल upi id या qr code में उसके अकाउंट की डिटेल्स छुपी होती है इसलिए केवल upi id से पैसा हमारे खाते से दूसरे खाते में चला जाता है। Upi ID का use कैसे करते हैं समझने के लिए हम यहां पर payment करने का तरीका बता रहे हैं।
UPI पेमेंट करें
यूपीआई के जरिए पेमेंट करने के लिए आपको यूपीआई बेस्ट एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
अगर मुझे मेरे दोस्त के अकाउंट में पैसे भेजने हैं तो मुझे उसकी UPI ID की जरूरत होगी इसलिए पहले मैं उससे उसकी upi id पूछूंगा और उस id की मदद से उसके खाते में पैसे भेजूंगा।
मान लेते हैं मुझे उसके अकाउंट में ₹500 रुपए भेजने हैं तो पहले Google Pay open करूंगा आपने जिस UPI based app में अकाउंट बनाया है उसे open कर सकते हैं।
उसके बाद App में Pay UPI ID or Number पर click करूंगा वहां पर दोस्त का UPI ID enter करूंगा और Continue करूंगा। इस तरह वह नंबर गूगल पे में add हो जायेगा।
अब स्क्रीन में नीचे की तरफ Pay का ऑप्शन आ जायेगा। उस पर क्लिक करने पर अमाउंट enter करने का विकल्प मिलता है वहां पर मैं ₹500 enter करूंगा और नीचे की तरफ right arrow पर क्लिक करूंगा।
अब जिस बैंक अकाउंट से पेमेंट करना है उसे चुन लूंगा और Pay ₹500 पर टैप करूंगा। उसके बाद 6 अंकों का UPI PIN enter करूंगा और Done ✔️ पर क्लिक करूंगा, इतना करते ही भुगतान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी उसके बाद कुछ सेकंड में ही ₹500 रुपए मेरे अकाउंट से कट जायेंगे और मेरे दोस्त के अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।
जब मेरे द्वारा भेजे गए पैसे सक्सेसफुली उसके अकाउंट में पहुंचेगा तो दोस्त को Google Pay account में money receive हुआ इसकी जानकारी मिलेगी, साथ ही मुझे मैसेज दिखेगा की पैसा Succeaafully ट्रांसफर हो गया है।
यूपीआई आईडी के फायदे
ऊपर जो जानकारी बताई गई है उससे आपको पता चल गया है की UPI का उपयोग कैसे करते हैं और इसके उपयोग करने के बहुत से फायदे होते हैं।
यूपीआई ID का benefits यह है की जब भी आपके फैमिली में से किसी को पैसे की जरूरत हो तो केवल उनके UPI ID enter करके तुरंत पैसे भेज सकते हो।
कैश देने से कई बार हमें छुट्टे नहीं मिलते इसलिए कभी कभी एक रूपया ज्यादा देना पड़ जाता है लेकिन अगर UPI ID से भुगतान कर रहे हैं और ₹99 अमाउंट दे रहे हैं तो Exact यही ₹99 अमाउंट लिखकर इसे pay कर सकते हैं मतलब छुट्टे न मिलने का झंझट खत्म।
सबसे बड़ा फायदा यह है की इससे इस्तेमाल से हम बैंक छुट्टी वाले दिन भी किसी भी अकाउंट में money send कर सकते हैं। बैंक खुला है या बंद हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि upi पेमेंट का इस्तेमाल 24 घंटे चालू रहता है।
आप 1 दिन में जितने चाहे उतने लोगों को अलग-अलग अकाउंट में पैसे भेज सकते हो। मूवी टिकट बुक, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट UPI method से कर सकते हैं। छोटे तथा बड़े अमाउंट (लाखों रुपए) इंस्टेंट भेज सकते हैं।
पैसों की लेनदेन कि मालूम सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और इस चीज के लिए कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि यूपीआई पूरी तरह से सुरक्षित भुगतान मेथड है। यूपीआई मेथड की विशेषता यह है कि यह उपयोग में आसान है इसलिए जो लोग नए हैं डिजिटल पेमेंट की दुनिया में वह यूपीआई पेमेंट को पसंद करते हैं।
UPI के कितने फायदे होते हैं यह आपको तब पता चलेगा जब आपका इसका इस्तेमाल करेंगे। अगर मेरी बात करूं इससे मुझे भी बहुत फायदा मिलता है जब मैं घर से बाहर जाता हूं और कुछ शॉपिंग कर लेता हूं तो उसका बिल मैं UPI के जरिए ही Pay करता हूं इसलिए पेमेंट की कोई टेंशन नहीं होती आपका पर्स अब मोबाइल में है।
यूपीआईडी का पिन क्या होता है
जब आप यूपीआई आईडी बनाती है तब आपसे यूपीआई पिन भी बनाने को कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह जरूरी है payment पूरा करने के लिए इसलिए जब भी हम upi से पेमेंट करते हैं हमें पहले यूपीआई पिन डालने को कहा जाता है उसके बाद ही पेमेंट प्रोसेस पूरा होता है।
जिस तरह एटीएम मशीन से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड का गुप्त 4 डिजिट नंबर इंटर करना पड़ता है उसी तरह पेमेंट करते समय यूपीआई हमसे यूपीआई पिन इंटर करने के लिए कहता है जो एक गुप्त नंबर रहता है इसे हम किसी और के साथ साझा नहीं कर सकते यह एक सुरक्षा कोड है इसलिए इसे सही सही enter किए बगैर कोई भी भुगतान पूरा नहीं हो सकता।
यूपीआई पेमेंट मेथड में यूपीआई पिन ऐसा पेड़ है जो इस मेथड को अधिक सुरक्षित बनाती है कोई आपकी बिना परमिशन के आपके खाते से पेमेंट नहीं कर सकता उसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि कोई आपके यूपीआई आईडी ना देख ले, अपनी यूपीआईडी को हमेशा गुप्त रखें।
आप किसी भी यूपीआई बेस्ड ऐप में अपनी बैंक के अनुसार 4 अथवा 6 अंकों का UPI PIN SET कर सकते हैं।
Upi और Net Banking में अंतर
क्या आपने कभी सोचा है कि यूपीआई और नेट बैंकिंग में क्या अंतर है? मैं आपको बता दूं कि नेट बैंकिंग से भी हम अनलिमिटेड रुपए से किसी दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं लेकिन फिर भी इन दोनों में deterrence है जो आपको जरूर पता होगा चाहिए।
UPI और net banking में Defference -
यूपीआई उपयोग में बहुत आसान है इसलिए नए उपयोगकर्ता भी इसके माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं जबकि नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन करना पड़ता है और पेमेंट प्रोसेस को समझना होता है।
यूपीआई पेमेंट से हम तुरंत पैसे भेज सकते है जबकि नेट बैंकिंग में पैसे ट्रांसफर होने में एक-दो घंटे का वक्त लग जाता है।
यूपीआई पेमेंट मेथड के जरिए हम एक बार में ₹100000 भेज सकते हैं उसके बाद इसमें लिमिट लग जाता है लेकिन नेट बैंकिंग में हम जितनी चाहे उतने Rupees बिना किसी लिमिट के भेज सकते हैं इसमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता।
नेट बैंकिंग की सुविधा बहुत पहले से थी उसके बाद ही UPI की सुविधा दी गई लेकिन यह बहुत प्रचलित हुआ क्योंकि इसमें तुरंत पेमेंट हो जाता है।
स्थानीय दुकानों में पेमेंट करने के लिए यूपीआई मेथड का उपयोग किया जाता है जबकि बड़े अमाउंट का पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग इस्तेमाल होता है।
नेट बैंकिंग से पैसे भेजने के लिए हमें जिसके खाते में पैसे भेज रहे हो उसका नाम, उसके Bank का IFSC code, Amount Etc. Enter करना पड़ता है। लेकिन जब हम यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो हमें इसमें पैसे भेजने के लिए कोई बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं पड़ती न ही IFSC कोड की जरूरत पड़ती है हमें एक वर्चुअल आईडी UPI ID की जरूरी पड़ती है यही Bank Account की Address की तरह काम करता है। इसलिए हमें केवल आईडी डालना पड़ता है और Amount डालकर Send करना होता है।
यूपीआई में पेमेंट करने के लिए यूपीआई पीना डालना अनिवार्य होता है तभी पेमेंट पूरा होता है और इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करने के लिए पहले इसमें लॉगइन करना पड़ता है जिसके लिए यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है साथ में सत्यापित करने के लिए फोन पर high security code भी भेजा जाता है, उसे इंटर करके भुगतान प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं यह एक बहुत ही सुरक्षित मेथड है।
UPI का उपयोग करते समय ध्यान रखें
- अपनी यूपीआई पिन कैसे के साथ साझा ना करें।
- फोन पर कई बार फर्जी कॉल आते हैं जिन्हें फ्रॉड कर कर सकते हैं वह किसी ऑफर का लालच देकर आपसे यूपीआई पिन डालने को करते हैं और पेमेंट करने को कहते हैं ऐसे में आपको को उनके नंबर को सीधा ब्लॉक कर देना चाहिए।
- यूपीआई पिन गुप्त रखें किसी के साथ साझा ना करें अगर आप पेमेंट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह पिन कोई देख ना ले।
- यूपीआई पिन गलती से भी किसी के साथ शेयर किया तो वह आपके अकाउंट के सारे पैसे खाली कर सकता है।
- आप जिस नंबर का उपयोग यूपीआई पेमेंट मेथड के लिए करते हैं तथा जो नंबर आप के खाते से लिंक है उस नंबर को किसी दूसरे को चलाने के लिए ना दें।
- आजकल लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं समय अगर आपके पास कोई फोन कॉल आता है और आप से कोई ओटीपी पूछता है या पेमेंट करने को करता है तो बिल्कुल ना करें हमेशा सतर्क रहें।