Video Editing Kya Hai - वीडियो एडिटिंग क्या है in Hindi

Video Editing Kya Hai - वीडियो एडिटिंग क्या है in Hindi

वीडियो एडिटिंग आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है यदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करना हो तो पहले video editing करनी जरूरी होती है, पहले के समय में video editing फिल्ममेकर्स किया करते थे किंतु अब हर कोई स्मार्टफोन के easily editing कर रहा है, सोशल मीडिया के जमाने में ऐसी कई ऐप्स आ चुके हैं जिनमें video को professional तरीके से edit कर सकते हैं। बात एडिटिंग Apps की हो तब आपने Kinemaster app के बारे में जरूर सुना होगा जिसमें आसानी से YouTube, Facebook, Instagram इत्यादि प्लेटफॉम के लिए video बना सकते हैं, आज छोटे बच्चे से लेकर बड़े सब Reels बनाकर प्रोफाइल में upload करते हैं, लगभग सभी editing के जरिए video को अट्रैक्टिव बनाते हैं, social media पर video upload / post करने से उसकी editing करनी बहुत जरूरी है आज हम Video Editing Kya Hai - वीडियो एडिटिंग क्या है in Hindi इसके बारे में जानेंगे, इसके क्या फायदे होते हैं ये सब इस पोस्ट में बताए गए हैं।

Video Editing Kya Hai - वीडियो एडिटिंग क्या है

Video Editing Kya Hai - वीडियो एडिटिंग क्या है in Hindi
वीडियो एडिटिंग क्या है in Hindi


वीडियो एडिटिंग का मतलब है वीडियो में आवश्यकता अनुसार बदलाव करना जब हम अपने स्मार्टफोन या कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो उसे audience को दिखाने से पहले recorded video से बिना काम के video clips को delete कर देते हैं, जब हमारे द्वारा original video में किसी भी प्रकार का changes किया जाता है तो उसे वीडियो एडिटिंग (video editing) कहते हैं।

For Example: यदि कोई इंस्टाग्राम यूजर फोन कैमरा से रील्स बनाता है और उसे अपलोड करने से पहले किसी एडिटिंग ऐप में ओपन करके उसमें कुछ वीडियो इफेक्ट्स अप्लाई करता है तो इस कार्य को एडिटिंग करना कहेंगे। 

जब हम फोटो में फिल्टर, ग्लो, ब्यूटी इफेक्ट अप्लाई करते हैं तो उसे इमेज एडिटिंग बोलते हैं इसी तरह ऑडियो में इफेक्ट अप्लाई करने को ऑडियो एडिटिंग और जब किसी Text File जैसे ms word file में आवश्यकता अनुसार changes करेंगे तो यह text editing के अंतर्गत आता है।

एडिटिंग का अर्थ क्या होता है?

वीडियो एडिटिंग का अर्थ है "वीडियो संपादन" यानी वीडियो में किसी तरह का बदलाव करना, कोई ऐसी फिल्म नहीं होता जिसमें एडिटिंग न की गई हो, एडिटिंग के जरिये वीडियो में जरूरत अनुसार एक्स्ट्रा एलिमेंट जोड़ सकते हैं, साउंड ट्रैक, टेक्स्ट लगा सकते हैं जो वीडियो को शानदार बना देते हैं, जब हम सिनेमा देखते हैं तो वीडियो में हर जगह अलग अलग साउंड्स बजते हैं, फिल्म के बीच में गाने भी आते हैं एक फिल्म में इतना सब कुछ दिखा पाना वीडियो एडिटिंग के द्वारा ही संभव हो पाता है। 

वीडियो एडिटिंग से होने वाले फायदे 

  • इससे video creator (video editor) को फायदा होता है क्योंकि एडिटिंग के माध्यम से वीडियो की क्वालिटी को और बेहतर किया जा सकता है।
  • वीडियो टाइमिंग कम या ज्यादा करना, वीडियो स्लो और फास्ट, वीडियो में एक्स्ट्रा इमेज, टेक्स्ट, स्टिकर लेयर अप्लाई करना इत्यादि संभव है।
  • रिकॉर्ड किए गए वीडियो से बेकार के क्लिप रिमूव और नए क्लिप add किए जा सकते हैं।
  • वीडियो की original audio mute करके एक्सटर्नल audio layer add कर सकते हैं।
  • वीडियो में जगह - जगह पर अपने according video transition, audio effects, text, animation etc. लगा सकते हैं।
  • MP4 video format को अलग अलग फॉर्मेट जैसे MKV, AVI, Wmv Etc. में कन्वर्ट / सेव / export कर सकते हैं।

वीडियो एडिटर किसे कहते हैं?

वीडियो एडिटिंग क्या है यह तो आपको पता चल गया अब वीडियो एडिटर क्या है? जानते हैं: जिसके द्वारा वीडियो को एडिट या संपादित किया जाता है उसे वीडियो एडिटर कहा जाता है।

वीडियो एडिटर का क्या काम होता है?

एडिटर का काम होता है कैमरामैन द्वारा रिकॉर्ड किए गए videos को स्टोरीलाइन के अनुसार व्यवस्थित करना, जब फिल्म बनाई जाती है तब अलग अलग सीन की शूटिंग डिफरेंट प्लेस में होती है, कुछ सीन पहले शूट होते हैं कुछ बाद में लेकिन फिर भी उसे व्यवस्थित किया जा सकता है, उसमें जगह जगह बैकग्राउंड म्यूजिक लगाना, साउंड इफेक्ट, कलर करेक्शन इत्यादि काम एडिटर का होता है, किसी भी टीवी सीरियल, वेब सीरीज और फिल्म के पीछे वीडियो एडिटर की ही मेहनत होती है तब जाकर आउटस्टैंडिंग फिल्म बनकर सामने आती है, मूवी मेकर्स के टीम में एडिटिंग पार्ट संभालने वालों में गजब की एडिटिंग स्किल होती है, पूरी मूवी को अच्छे से edit करने की जिम्मेदारी एडियर को दिया जाता है।

वीडियो एडिटिंग के कितने प्रकार होते हैं?

वीडियो एडिटिंग दो तरह की होती है –

  • लीनियर वीडियो एडिटिंग
  • नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग

1. लीनियर वीडियो एडिटिंग 

पहले के समय में रिल्स वाले कैमरे से फिल्म की शूटिंग होती थी इसलिए एडिटिंग करते समय रील्स में से बेकार के फुटेज को निकालने के लिए, रील्स को बीच से काटा जाता था और बाद में सेलोटेप से उसे जोड़ा जाता था, इस तरह की एडिटिंग को लीनियर वीडियो एडिटिंग कहा जाता है।

2. नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग

आज के समय में हमें अगर किसी वीडियो को एडिट करना हो तो किसी भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा उसे एडिट कर सकते हैं। आज मूवी को Adobe Premiere Pro, DaVinci Resolve, Final Cut Pro X, Avid Media Composer इत्यादि non linear video editing software द्वारा edit किया जाता है इस तरह की एडिटिंग को नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग कहते हैं।

लीनियर और नॉन-लीनियर वीडियो एडिटिंग में क्या अंतर है? - What is the Difference Between Linear and Non-Linear Video Editing?▼


सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन सा है?

आजकल मार्केट में बहुत से video editing software मौजूद हैं जिनमें कुछ Free और कुछ Paid हैं जिसके जरिए video को और खूबसूरत बनाया जा सकता है। 

  • Adobe Premiere Pro – एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग और वीडियो में ब्यूटीफुल कलर अप्लाई करने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाता है, यह विंडोज एवं मैक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।
  • Wondershare Filmora – ईजी टू यूज सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ इसमें वीडियो ट्रांजिशन, साउंड इफेक्ट, स्टिकर्स, cut, copy, paste etc. टूल्स की ऑप्शन जिससे नए यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Final Cut Pro – यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बहुत प्रचलित है जिसे फिल्ममेकर्स द्वारा यूज किया जाता है, इसमें म्यूजिक एल्बम वीडियो या फुल मूवी को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करके save किया जा सकता है।
  • DaVinci Resolve – एक साथ कई लोग एक साथ इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर में कॉलेबोरेशन द्वारा एडिटिंग कर सकते हैं, एडवांस लेवल की editing हेतु जिन विकल्पों की आवश्यकता होती है वो सब इसमें अवेलेबल है।

वीडियो एडिटर कैसे बनें?

क्या आप वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं? इसके लिए आप कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं या बिलकुल फ्री में घर पर ही प्रैक्टिस करके एडिटिंग सीख सकते हैं, आज कल वीडियो एडिटिंग सीखना आसान है आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन पर एडिटिंग ऐप के जरिये एडिटिंग करना सीख सकते हैं, एडिटिंग कैसे की जाती है इसके बारे में बहुत से टुटोरिअल्स इंटरनेट पर मौजूद हैं देख कर सीख सकते हैं।  वीडियो एडिटिंग के महत्वपूर्ण होता है एडिटिंग टूल्स की नॉलेज क्योंकि टूल्स द्वारा ही वीडियो को बीच से कट, कॉपी, पेस्ट किया जाता है कई जरूरी ऑप्शन जिनका यूज़ एडिटिंग के वक्त किया जाता है उनके बारे में जानना, एडिटर बनने के लिए आपको बहुत से एडिटिंग से सम्बंधित टुटोरिअल्स वीडियो देखने होंगे, उन सभी तरीके को खुद से try करके देखें और स्किल्स इम्प्रूव करें कुछ महीनों बाद आप वीडियो को एडिट करना सीख जायेंगे।  

क्या वीडियो एडिटिंग में अपना भविष्य बना सकते है?

Yes, बिलकुल आज के समय पर आप वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं, टीवी इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री या सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना हो उन सबके लिए वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है, कई बिज़नेस जिसके advertisement के लिए video की जरूरत पड़ती है, क्योंकि अब लोग ज्यादा वीडियो में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं, बड़ी- बड़ी कम्पनियाँ बेस्ट 10-20 सेकण्ड्स का बेस्ट विज्ञापन बनवाकर वीडियो मार्केटिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो खुद से वीडियो एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं, वहां से हजारों-लाखों कमा सकते हैं, इस फील्ड में आज के समय में कोई भी भविष्य बना सकता है बस उसे एडिटिंग स्किल आनी चाहिए, वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए यूट्यूब पर कई चैनल्स हैं जहाँ से मुफ्त में video editing सीखकर अपना करियर बना सकते हैं।  

Also Read:-

आखरी शब्द - 

आज  इस पोस्ट में हमने Video Editing Kya Hai - वीडियो एडिटिंग क्या है in Hindi के बारे में बताया है, अगर आपको जानकारी उपयोगी लगी तो इस जरूरी सोशल मीडिया पर शेयर करें इसी तरह की जानकारी आपको हमारे ब्लॉग पर पढ़ने को मिलते रहते हैं इसलिए इसे जरूर सब्सक्राइब कर लें, धन्यवाद 

और नया पुराने