दोस्तों हमें पीडीएफ फाइल बनाने की जरूरत पड़ती ही है अगर हमें किसी इंर्पोटेंट फाइल का फोटो इसी को व्हाट्सएप पर भेजना हो तो उसके लिए बहुत से लोग फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करते हैं उसके बाद ही भेजते हैं।
Document को PDF file में कन्वर्ट करके इसलिए भेजा जाता है ताकि डॉक्यूमेंट को अधिक जूम करने पर भी स्पष्ट रूप से देखा जा सके।
अगर आपको भी डॉक्यूमेंट या इमेज को पीडीएफ फाइल बनाना है और व्हाट्सएप पर send करना है तो आज इस post में मैं आपको बताऊंगा कि PDF Kaise Banaye Mobile Me in Hindi - Mobile Phone me pdf file kaise banaye ? यदि आपको किसी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदलना नहीं आता तो आज का यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा।
पीडीएफ क्या है - What is PDF in Hindi
PDF का फुल फॉर्म Portable Document Format (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) होता है, पीडीएफ एक तरह का डॉक्यूमेंट फाइल फॉर्मेट है जिसे मुख्य रूप से documents के लिए बनाया गया है, इसी वजह से important documents को pdf format में save करके जाता है, इसमें document ज्यादा safe रहते हैं because PDF को पासवर्ड लगाकर protect किया जा सकता है।
Email और WhatsApp पर best quality में image, text format, documents को भेजने के लिए ज्यादातर लोगों द्वारा pdf का use किया जाता है, पहले document को पीडीएफ में बदला जाता है बाद में उसे भेजा जाता है।
अधिकतर लोग PDF का उपयोग करते हैं लेकिन PDF को किसने डेवलप किया यह कम ही लोगों को पता है, PDF यानि Portable Document Format को Adobe सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा 1993 में बनाया गया था, उसके बाद से कंप्यूटर में Adobe का PDF viewer software इंस्टॉल किया जाने लगा। आज के टाइम पर students, teachers, office workers के mobile device पर भी pdf बनाने के लिए अलग-अलग application होते हैं, पीडीएफ फाइल बनाने वाले कई ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं जहां से Free में PDF format में डॉक्यूमेंट को बदल सकते हैं।
एक पीडीएफ फाइल के अंदर books जितनी pages को रखा जा सकता है, ebook को pdf format में बनाया जाता है ताकि book के 100-200 pages को कम size में एक ही फाइल में रखा जा सके।
पीडीएफ फाइल बनाने का क्या फायदा है?
यदि आप कैमरे से खींचे गए इमेज, डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करते हैं तो उसका फायदा यह है कि आप एक ही पीडीएफ में एक से अधिक पेज के डॉक्यूमेंट को एक साथ ऐड करके उसे शेयर कर सकते हैं।
अगर आपके friends, family members या relatives को कोई document भेजना है और आप phone के कैमरा से photo खींचकर सीधे ही भेज देंगे तो उसे open करके zoom करके देखने पर वह blur दिखेगा, लेकिन अगर आप उसी photo को pdf में convert करेंगे उसके बाद send करेंगे तब zoom करने पर भी quality अच्छी आयेगी।
PDF file को जब आप WhatsApp पर किसी को Send करते हैं तब उसकी quality पर कोई effect नहीं पड़ता।
अगर महत्वपूर्ण फाइल को ऑनलाइन माध्यम से किसी को भेजना हो तो ज्यादातर लोग पीडीएफ फाइल बनाकर ही भेज दी है क्योंकि यह अधिक सुरक्षित रहता है, पीडीएफ की सुरक्षा के लिए PDF File में Password set किया जा सकता है, password protected PDF file ओपन करने के लिए Correct Password enter करना होगा उसके बाद ही उसे open कर सकते हैं।
PDF Kaise Banaye Mobile Me in Hindi - Mobile Phone me pdf file kaise banaye
डॉक्यूमेंट फाइल को पीडीएफ बनाने के लिए आजकल बहुत सारी टूल्स वेबसाइट आ गए हैं जिसमें जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को पूरी तरह से पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं और चाहे तो उसमें सुरक्षा कोड लगा सकते हैं। पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं (pdf kaise banaye mobile me in hindi) की जानकारी नीचे बताए गए हैं।
PDF कन्वर्टर वेबसाइट पर जाएं – अपने इमेज को पीडीएफ फाइल में बदलने के लिए आपको ➤ https://smallpdf.com/pdf-converter वेबसाइट 🔗 link पर जाना होगा।
फाइल चुनें – वेबसाइट में जाने के बाद Choose files पर click करना होगा, उसके बाद mobile device में मौजूद उस document, image file को चुनें जिसे pdf में convert करना है। आप किसी भी image file format को select कर सकते हैं जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं।
अपलोडिंग – image select करने के बाद वह साइट में अपलोड होगा उसमें कुछ time लग सकता है, अगर आपका File size बड़ा है तो कुछ देर wait करना होगा।
डाउनलोड पीडीएफ फाइल – जब इमेज फाइल successfully upload हो जायेगा, उसके बाद वह PDF में convert हो जायेगा और नीचे download का बटन आ जायेगा उस पर click करके pdf file download कर लें।
इस तरीके से आप मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी PDF बना सकते हैं, इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी क्योंकि ऊपर दी गई जानकारी में मैने ऑनलाइन pdf kaise banaye mobile me in hindi बताया है।
Mobile App Se PDF Kaise Banaye
यदि आप मोबाइल से बिना इंटरनेट कनेक्शन के पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप PDF Reader App इंस्टॉल करना होगा, इसके लिए बहुत से अलग अलग ऐप्स मिल जायेंगे उन्हें भी try करके देखे सकते हैं।
PDF Reader App को ओपन करें और + आइकॉन पर टैप करें।
आपके फोन में saved Images की लिस्ट नजर आएगी, आप जिस image को pdf में बदलना चाहते हैं बस उसे (Select Image) select करें।
उसके बाद Rename करें, Save पर टैप करें, Image तुरंत PDF में कन्वर्ट हो जायेगा उसे open करके देख सकते हैं। इस तरह से app के द्वारा fast तरीके से किसी भी image को pdf में बदल सकते हैं।
Google Drive Se PDF Kaise Banaye
Google Drive का ऐप आपके फोन पर जरूर होगा यदि नहीं है तो play store से इंस्टॉल कर सकते हैं, इसमें आप ऑनलाइन documents, videos, zip file इत्यादि को स्टोर कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप PDF फाइल भी बना सकते हैं।
स्टेप 1. आपको सबसे पहले Google Drive open कर लेना है।
स्टेप 2. उसके बाद नीचे की तरह + का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है, click करते ही ऑप्शंस आयेंगे जिनमें से Scan पर click करें। ऐप जरूरी परमिशन मांगेगा उसे allow करें।
स्टेप 3. आपके mobile का कैमरा ऑन हो जायेगा अब आप जिस डॉक्यूमेंट या तस्वीर को PDF बनाना चाहते हैं उसे Scan करें उसके लिए Phone कैमरा को डॉक्यूमेंट के ऊपर लाएं और (फोटो खींचे) पिक्चर क्लिक करें। Photo खींचने के बाद ✓ ऑप्शन पर click कर दें।
स्टेप 4. अब image को edit कर सकते हैं, जरूरत के अनुसार उसे crop, rotate और Black and white कर सकते हैं और फिर Save पर क्लिक करें।
स्टेप 5. Document Title को Rename करके अपने अनुसार कोई नाम दें और फिर से Save ऑप्शन पर क्लिक कर दें। Save करते ही image PDF format में Googe Drive पर upload हो जाता है।
स्टेप 6. उस PDF में 3 डॉट्स पर क्लिक करें और Open with पर क्लिक करें, उसके बाद Drive PDF Viewer को select करके PDF file open कर लें।
स्टेप 7. अब वहां भी ऊपर की तरफ 3 डॉट्स पर क्लिक करके Download ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, PDF file आपके फोन में save हो जायेगी।
MS Word Me PDF Kaise Banaye
Microsoft office word का use हर computer users अपने documents, text file या application etc. बनाने के लिए करता है। अगर आप Ms word में कुछ मैटर तैयार करते हैं तो उसे word from में save करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है आप चाहें तो ms word पर बनाए गए डॉक्यूमेंट को pdf format में Save करके रख सकते हैं।
Step-1 Ms word open करें और अपना document, application या Resume बनाएं।
Step-2 Matter complete करने के बाद उसे save करने के लिए menu bar में File पर क्लिक करें।
Step-3 उसके बाद Save पर क्लिक करें, अपने document को Rename करें।
Step-4 Save as type में PDF वाले ऑप्शन को select कर लें।
Step-5 File को Save कर लें, इतना करते ही word document, PDF format में आपके कंप्यूटर में save हो जायेगा।
Word 2007 Documents को PDF में Save कैसे करें
यदि आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड का 2007 वर्शन यूज करते हैं तो उसमें Save as type में PDF का ऑप्शन नहीं मिलता है, इसलिए आपको इस फीचर को खुद से add करना होगा।
सबसे पहले इस👉 Microsoft Save as PDF or XPS लिंक पर क्लिक करें।
🔗 Link में जाने के बाद वहां एक software का download बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है, और उसे PC में download कर लेना है।
उस Tool / software को अपने computer में इंस्टॉल कर दें। बस उसके बाद आपको ms word में document तैयार करना है और उसे सेव करने के लिए File > Save में जाकर Save as type में PDF वाला विकल्प नजर आ जायेगा आपको उसी पर क्लिक कर देना है save पर क्लिक करके document PDF में save कर लेना है।
Word Document को PDF में कैसे कनवर्ट करें
दोस्तों कभी - कभी हमें Word दस्तावेजों को PDF में बदलना पड़ता है ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं।
आपको Simply इस 👉 वर्ड से पीडीएफ़ कन्वर्टर लिंक पर जाना है और फाइल चुनें (Choose Files) पर click करना है।
आपके Computer device में available ms word format वाले फाइल को select करके ओपन करें, वह Site में अपलोड होने लगेगा, कुछ देर प्रतीक्षा करें। Process पूरा होते ही आपके समान Download लिंक आ जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है और वर्ड फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है।
यादि आपके मोबाइल फोन पर word document available है तो उसे भी बिल्कुल इसी तरीके word से pdf में convert कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको सारी बातें समझ में आ गई होगी।
Excel to PDF - Excel File को PDF कैसे बनाएं
एक्सेल फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए आपको गूगल पर Excel to PDF converter सर्च करना करें या सीधे इस 👉 Excel to PDF Converter लिंक पर टैप करें।
साइट ओपन हो जायेगा वहां पर आपको Choose File पर क्लिक करके डिवाइस में से Excel File को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद वह साइट में अपलोड होगा और PDF में बदल जायेगा, वहां डाउनलोड बटन आएगा उस पर क्लिक करके फाइल को Save कर लेना है।
Read Also
- आधुनिक युग में कंप्यूटर का महत्त्व निबंध
- कंप्यूटर से प्रिंट आउट कैसे निकाले
- Facebook और Facebook Lite में क्या अंतर है
- WAV और MP3 Audio File Format में क्या अंतर है
- मोबाइल से Conference Call कैसे करते हैं
- CCTV का फुल फॉर्म क्या होता है
- Zip फाइल क्या है और कैसे बनायें
- कंप्यूटर में फाइल फोल्डर कैसे बनायें
- Phonepe का QR कोड कैसे निकालें
- MS Word में टेबल कैसे बनाते हैं
- लैपटॉप से पेन ड्राइव में गाना कैसे डालें
- कंप्यूटर में बोलकर हिंदी वॉइस टाइपिंग कैसे करें
- कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करें
Final words - PDF Kaise Banaye Mobile Me
आज इस पोस्ट में आपने PDF Kaise Banaye Mobile Me in Hindi - Mobile Phone me pdf file kaise banaye के बारे में पढ़ा, उम्मीद करता हूं इस लेख से आपने जरूर कुछ सीखा होगा।