Bank Account Se Paise Kaise Nikale - बैंक से पैसे कैसे निकाले

Bank Account Se Paise Kaise Nikale - बैंक से पैसे कैसे निकाले

अभी के समय पर प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना बैंक खाता होता है जिसमें वह अपने कमाई के पैसे को सुरक्षित रखते हैं किंतु किसी काम से हमें उस पैसे को बैंक से निकालना होता है तो अगर आप किसी बैंक के नए ग्राहक हैं तो आपको हो सकता है या पता ना हो कि Bank Account Se Paise Kaise Nikale - बैंक से पैसे कैसे निकाले तो इसी के बारे में आज के इस पोस्ट में मैं बताने वाला हूं।

खाताधारक को बैंक से संबंधित सभी जरूरी कामों के बारे में पता होना चाहिए इससे काम आसान हो जाता है यहां पर आप जानेंगे अकाउंट से पैसे निकालना (bank se paise kaise nikale) यह बहुत मुश्किल नहीं है इसके लिए बहुत आसान सी प्रक्रिया होती है जिसमें एक फॉर्म भरना होता है और उसे काउंटर में जमा करके आवश्यक रकम निकाल सकते हैं लेकिन कैसे इसी के बारे में आज हम इस पोस्ट में आसान शब्दों में समझाने का प्रयास करेंगे, इस लेख से आपकी जरूर हेल्प होगी।

सबसे पहले आपके पास किसी भी बैंक का अकाउंट होना चाहिए जिसमें निकालने के लिए आवश्यक रकम जमा रहना चाहिए उसके बाद आप बैंक जाकर अपना पैसा निकाल पाएंगे, तो बिना देरी किए इस लेख को प्रारंभ करते हैं और जानते हैं अकाउंट से पैसे निकालने की प्रक्रिया के बारे में।

Bank Account Se Paise Kaise Nikale - बैंक से पैसे कैसे निकाले

Bank Account Se Paise Kaise Nikale - बैंक से पैसे कैसे निकाले
Bank Account Se Paise Kaise Nikale


बैंक से money withdraw करना नहीं आने पर कई लोग बैंक कर्मचारी से फॉर्म भरने के बारे में पूछते हैं कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है इससे नए ग्राहक को लगता है कि पैसा निकालना झंझट का काम है पर ऐसा नहीं है यह बहुत ही आसान होता है और हर ग्राहक खुद का पैसा बैंक से निकाल सकता है आइए जानते हैं।

जब आप बैंक में पैसे निकालने के लिए जाते हैं तो इसके लिए आपको एक withdraw form दिया जाता है इसे निकासी पत्र / कैश विड्राल स्लिप भी कहते हैं, इसे आप बैंक कर्मचारी से प्राप्त कर सकते हैं उसमें आपको रकम निकालने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होती है।


कैश विड्राल स्लिप कैसे भरे (How to Fill Cash Withdrawal Slip)

कैश विड्रोल स्लिप एक निकासी पत्र होता है जिसका उपयोग बैंक से पैसे निकालने में होता है। इसमें आपको पैसे निकालने से संबंधित जानकारी भरी होती है जैसे आपका नाम, आपके बैंक अकाउंट का नंबर, ब्रांच नेम, रकम निकलने की तारीख और जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह रकम लिखना होता है। उसके बाद आपका सिग्नेचर जैसा आपके बैंक पासबुक में है लिखना होगा। 

  • भारतीय स्टेट बैंक के कैश विड्रॉल स्लिप में सबसे पहले अपना नाम लिखें ध्यान रहे बिल्कुल उसी तरह लिखें जैसा आपके पासबुक में हो।
  • आपके बैंक ब्रांच यानी शाखा का नाम लिखें।
  • फॉर्म में ऊपर की तरफ दिनांक / डेट के जगह पैसे निकालने वाले दिन की तारीख डालें।
  • उसके बाद बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर या खाता नंबर भरें इसे ध्यानपूर्वक भरें क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण होता है।
  • बैंक से कितना पैसा निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को लिखें (अंकों एवं शब्दों दोनों में लिखना होगा। Example: अंको में – 2000, शब्दों में – दो हजार रूपए)
  • फोन/मोबाइल नंबर वाले box में अपना मोबाइल नंबर डाले ध्यान रहे वही नंबर डाले जो आपके बैंक से रजिस्टर्ड हो क्योंकि money withdrawal का message उसी number पर आयेगा।
  • Finally आपको अपना Signature करना होगा।
  • सभी important डिटेल भरने के बाद आपको cash withdrawal slip को जरूर चेक करना चाहिए।
  • यदि आपने सबकुछ सही भरा है तो उसे विड्रॉल काउंटर में जमा कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से मनी विड्रोल स्लिप को भर सकते हैं और जितनी चाहे उतनी रकम अपने खुद के अकाउंट से निकाल सकते हैं मैंने एसबीआई अकाउंट से पैसे निकालने के लिए फॉर्म भरने का तरीका बताया है अलग-अलग बैंकों में यह फॉर्म भरने का तरीका अलग होता है किन्तु बिलकुल इसी तरह की डिटेल्स को भरना होता है।

  • कैश विड्रॉल स्लिप भरते समय ध्यान देने योग्य बातें -
  • जब भी आप फॉर्म भरें तो उसमें ओवरराइटिंग ना करें इससे आपका स्लिप reject हो जायेगा।
  • फॉर्म में सभी बैंक डीटेल्स सही रहने चाहिए otherwise आपको दुबारा form fill करना पड़ेगा।
  • Slip भरते टाइम mistake से बचें और ध्यान दें कोई स्टेप / बॉक्स ना छूट जाए।
  • लिखावट समझ में आए वैसा स्पष्ट लिखिए क्योंकि खराब हैंडराइटिंग की वजह से बैंक मैनेजर को कंफ्यूजन हो सकता है।
  • आपने जो बैंक विवरण जैसे खाता संख्या, अपना नाम, ब्रांच का नाम, रकम आदि लिखा है उसकी एक बार जरूर जाँच करें उसके बाद ही उसे काउंटर में जमा करें।
Read Also:

आखरी शब्द

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की बैंक से पैसे कैसे निकाले? Bank account se paise kaise nikale, इसके अलावा आप किसी के द्वारा आपको दिए गए चेक से भी पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपको उस चेक को बैंक में जमा करना होगा उसके बाद चेक बुक में लिखे गए रकम के मुताबिक आपको पैसे मिल जाएंगे। दोस्तों उम्मीद करता हूं की आज का यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा यदि आपको paise और banking से संबंधित articles पढ़ना अच्छा लगता है तो इस ब्लॉग में इसी के बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं। यदि आप चाहते हैं की यहां प्रकाशित होने वाली नई लेख का नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाए तो हमारे ब्लॉग को Bell icon पर क्लिक करके सब्सक्राइब कर लें।

और नया पुराने