दोस्तों Video's पर Thumbnail कितना important होता है बेहतर Views पाने के लिए यह आपको पता ही होगा, यदि आप एक YouTuber हैं और जानना चाहते हैं कि YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye तो यह लेख पूरा पढ़ें यहां पर इसी के बारे के जानकारी दी गई है।
YouTube Video Thumbnail कैसा होना चाहिए
Video thumbnail आपके views को काफी हद तक increase कर सकता है क्योंकि आपने खुद से ये नोटिस किया होगा की best attractive thumbnail में अधिकतर व्यूज आते हैं इसलिए यह हमेशा ध्यान रखें कि आपके video का थंबनेल ऐसा हो कि लोग देखते ही उस पर क्लिक करें।
YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye
![]() |
YouTube Video Thumbnail Kaise Banaye |
Thumbnail create करने के कई तरीके होते हैं कुछ लोग थंबनेल बनाने के लिए windows computer में by default आने वाला Paint software का यूज करते हैं इसके अतिरिक्त अन्य softwares & apps भी होते हैं जिनका इस्तेमाल वीडियो थंबनेल बनाने में किया जाता है, यहां पर मैं Canva app में Thumbnail कैसे बनाएं? बताने वाला हूं तो आइए जानते हैं।
Canva App Me YouTube Video Thumbnail Kaise Banaye
यह एक बहुत ही बढ़िया इमेज एडिटिंग ऐप है जिसमें Graphic design और logo design कर सकते हैं यदि आप Mobile पर Best Thumbnail बनाना चाहते हैं तो इसका यूज कर सकते हैं।
1. Download & Install Canva App
सबसे पहले स्मार्टफोन में Canva app download and install करें, इसे आप Google Play Store और iPhone users App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. Open Canva App And Login (Register) With Email
Canva App Open करें, उसके बाद आपको अपने Gmail ID से रजिस्टर करना होगा। इसमें आपको गूगल और फेसबुक से लॉगइन करने का ऑप्शन भी मिलता है इसके अलावा ईमेल या फ़ोन नंबर डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
3. Click On + Button
![]() |
(1) |
![]() |
(2) |
4. Choose The Thumbnail Design Of Your Choice
यहां आपको अलग अलग डिजाइन के Thumbnail templates दिखेंगे किसी एक को चुनें। अगर आप खुद से Thumbnail design करना चाहते हैं तो Blank ऑप्शन Select कर सकते हैं।
5. Customize Thumbnail Template
Edit Text :- जिस टेंपलेट को Choose किया है उसमें Text change / edit करने के लिए Text पर टैप करें उसके बाद Text section select हो जाएगा। अब नीचे दिख रहे Keyboard symbol पर टैप करें उसके बाद आप Thumbnail में जो लिखना चाहते हैं उसे टाइप करें इसी तरह सभी text को edit कर सकते हैं।
Change Text Size & Colour :- जिस Text का colour बदलना चाहते हैं उसे select करें और नीचे दिख रहे editing tools को Right से Left scroll करें , वहां आपको Text Size और Text Colour Change करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
Thumbnail template को आप अपने अनुसार Edit कर सकते हैं, इमेज को Replace करके other custom image add कर सकते हैं इसमें आपको टेंपलेट customize करने के कई ऑप्शन्स मिल जाते हैं।
6. Save The Edited Thumbnail On The Device
Thumbnail को फोन पर Save करें, Thumbnail को Save करने के लिए स्क्रीन में ऊपर की तरफ डाउनलोड बटन दिखेगा उस पर टैप करें। यदि आप App को पहली बार यूज कर रहे हैं तो ऐप को जरूरी परमिशन दें उसके बाद Thumbnail Image Save हो जाएगा।
इस तरीके से आप बहुत कम मेहनत में Best HD quality में Video Ke Liye Thumbnail बना सकते हैं इस एप्लीकेशन में आप Instagram Post, Logo, Poster, Phone Wallpaper, Resume आदि easily create कर सकते हैं।
Final Word
उम्मीद करता हूं आपको YouTube Video Ke Liye Thumbnail Kaise Banaye पोस्ट पसंद आया हो अब आप अपने ब्लॉग या वीडियो पर बेस्ट अट्रैक्टिव थंबनेल लगा सकते हैं। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर करें रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल पूछने के लिए जरूर से जरूर Comment करें।