Snapdeal से शॉपिंग (Online Shopping) कैसे करें?

Snapdeal से शॉपिंग (Online Shopping) कैसे करें?

अगर आप भी Online Shopping करना चाहते हैं और आपको ये पता नहीं है की ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, वैसे तो आप किसी भी Online Shopping Website से कुछ भी खरीददारी कर सकते हैं लेकिन इस पोस्ट में मैं Snapdeal से शॉपिंग (Online Shopping) कैसे करें? (Snapdeal se online shopping kaise kare) ये बताने वाला हूँ अगर आपने कभी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं किया है तो इस पोस्ट के मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट का ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं और अपने घर में आर्डर कर सकते हैं। किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से आप कोई सा भी प्रोडक्ट्स आर्डर कर सकते हैं आपको इन सभी Shopping Sites में Online Payment और Cash on delivery का ऑप्शन मिल जायेगा, Online Payment ऑप्शन को Choose करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और Cash on delivery में जब डिलीवरी बॉय आपके घर में प्रोडक्ट डिलीवरी करने आएगा उस वक्त आपको पैसे देने हैं। 
दोस्तों, कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जो हमारे आस - पास के मार्केट में नहीं मिलते तो यहीं काम आती ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन शॉपिंग करके आप उन प्रोडक्ट्स को भी खरीद सकते हो जो आपके नजदीकी दुकान में उपलब्ध नहीं है, छोटे - बड़े सभी सामान आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट में मिल जाएगी। इस पोस्ट में स्नैपडील से शॉपिंग कैसे करते हैं (Snapdeal se online shopping kaise kare) इसके बारे में जानेंगे, Snapdeal एक (Online shopping company) ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जिसमें से आप घर बैठे खरीददारी कर सकते हैं। 

Snapdeal से शॉपिंग (Online Shopping) कैसे करें? - Online shopping कैसे करें?

स्नैपडील से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए पहले अपने मोबाइल में Snapdeal Mobile App डाउनलोड करें या तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट में भी जा सकते हैं, आपको वहां अपने Email ID Log in करना होगा। 

वेबसाइट में जाने के बाद आपको वहां बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिलेंगे आपको सभी प्रोडक्ट्स के अलग - अलग categories मिलेंगे जैसे Mobiles & tablets, Computer & gaming, Fashion etc. आप किसी भी केटेगरी में क्लिक करके अपने पसंद का कोई सा भी प्रोडक्ट यहाँ से खरीद सकते हैं। 

अब आपको अपने लिए कोई सा भी एक प्रोडक्ट चुनना है जिसे आप Snapdeal se online shopping करना चाहते हैं, जिस भी प्रोडक्ट को आप खरीदना चाहते हैं उस प्रोडक्ट पर क्लिक करें। 

Snapdeal se online shopping kaise kare
Snapdeal se shopping kaise kare

जैसे ही आप प्रोडक्ट पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन में एक पेज खुलेगा जहाँ आपको उस प्रोडक्ट की सारी जानकारी (Product Information) मिल जाएगी आप उन्हें पढ़ सकते हैं यहाँ आप प्रोडक्ट की Ratting भी देख सकते हैं जिससे आपको पता चलेगा की इस प्रोडक्ट को कितने सारे लोगो ने पसंद किया है। 

Product Buy करने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे में जान लें और Check करें की वह प्रोडक्ट आपके Pin Code के लिए उपलब्ध है या नहीं, चेक करने के लिए Buy Now से नीचे एक बॉक्स दिखेगा उसमें अपना PIN CODE दर्ज करें और Check पर क्लिक करें अगर प्रोडक्ट आपके पिन कोड के लिए उपलब्ध होगा तो आप इसे खरीद सकते हैं। Snapdeal से शॉपिंग (Online Shopping) करने के लिए BUY NOW पर क्लिक करें। 

Snapdeal se online shopping kaise kare

BUY NOW पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन में एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको डिलीवरी एड्रेस देना ताकि आपके दिए गए डिलीवरी एड्रेस पर डिलीवरी ब्वॉय, आपके द्वारा ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट को आप तक पहुंचा पाए, यहां आपको सबसे पहले आपका पिन कोड, आपका पूरा नाम, आपका एड्रेस जहां पर आप प्रोडक्ट को रिसीव करना चाहते हैं उसके बाद आपके शहर का नाम आप जिस राज्य में रखते हैं उस राज्य का नाम और आपका मोबाइल नंबर,  नीचे आपको Address Type का ऑप्शन मिलेगा Home/Personal और Office/Commercial तो यदि आप  अपने ऑफिस के लिए कोई प्रोडक्ट आर्डर कर रहे हैं तो ऑफिस/ कमर्शियल को सेलेक्ट करें और यदि आप प्रोडक्ट को अपने घर के लिए आर्डर कर रहे हैं तो होम/ पर्सनल को सिलेक्ट करें । पूरा एड्रेस अच्छे से भर लेने के बाद आपको Make this my default address  पर Click करना है उसके बाद SAVE AND CONTINUE पर क्लिक कर दें आपके द्वारा दर्ज किया गया एड्रेस सेव हो जाएगा।

Snapdeal se online shopping kaise kare

आपके स्क्रीन में एक और पेज ओपन होगा जहां आपको प्रोडक्ट का टोटल प्राइस बताया जाएगा जितने का प्रोडक्ट पाउडर करें उसमें डिलीवरी चार्ज मिलाकर कितने रुपए होंगे वह आपको यहां दिख जाएंगे,  अगर आपके पास स्नैपडील का कोई प्रोमो कोड है तो आप यहां Have a promocode  पर क्लिक करके Apply  कर सकते हैं इससे आपके प्रोडक्ट का प्राइस कुछ कम हो जाएगा। यह सब कुछ करने के बाद आपको PROCEED TO PAYMENT पर क्लिक करना है।


Snapdeal se online shopping kaise kare


अब आपको यहां पेमेंट करना है, पेमेंट करने के लिए आपको यहां Debit Card, Net Banking, Cash On Delivery, EMI, e-Fift Voucher और UPI का ऑप्शन  मिलेगा आप इन सभी ऑप्शन में से किसी भी माध्यम से Payment कर सकते हैं अगर आप डेबिट कार्ड से अपने प्रोडक्ट का Payment करना चाहते हैं तो अपने Debit Card Details Box में दर्ज करें उसके बाद PAY पर क्लिक कर दें, अब आपका डेबिट कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक है उस मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा उसे आपको Make Payment Box में Enter करना है  उसके बाद Make Payment  पर क्लिक कर दे Payment Successful  हो जाएगा। 
आप चाहे तो Payment  के लिए Net Banking और UPI  का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आप प्रोडक्ट डिलीवरी के बाद Payment करना चाहते हैं तो Cash on delivery ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
Snapdeal se Online Shopping Complete हो गया है अब यह आर्डर आपके घर तक कुछ ही दिनों में पहुंच जाएगा।

इस पोस्ट के बारे में

इस पोस्ट में आपने जाना की Snapdeal से शॉपिंग (Online Shopping) कैसे करें? आशा करता हूँ आपके लिए यह पोस्ट Helpful रहा होगा और आपने इस पोस्ट से ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में कुछ सीखा होगा, यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
और नया पुराने