प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix

क्या आपके प्रिंटर में भी Lining Problem आ रही है तो यह पोस्ट आपके लिए है यहां मैंने बताया है कि प्रिंटर का Head Clean कैसे करें, Printer Ka Head Cleaning Kaise Kare प्रिंटर के हेड को क्लीन करने पर आप lining print problem को ठीक कर सकते हैं।

प्रिंटर में Head क्या है और इसका क्या काम होता है?


Head (हैड) प्रिंटर का सहायक पार्ट होता है जब आप कंप्यूटर से किसी Text को प्रिंटर पर प्रिंट करते हैं तो उसे पेज पर लिखने या छापने का काम Head करता है अगर प्रिंटर के Head में किसी तरह का स्क्रैच या खरोच आ जाता है तो पेपर पर Clean Image नहीं छपता है इसलिए इसकी Safety पर खास ध्यान देना होता है।  

Printer Head के लिए Safety Tips


1. Printer को ऐसे जगह पर रखें कहां धूल मिट्टी न गिरती हो क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक चीजें dust से जल्दी खराब होते हैं और यदि प्रिंटर के अंदर धूल चला गया तो Head पर स्क्रैच लग सकते हैं।

2. दिन में पहली बार प्रिंटर का इस्तेमाल करने से पहले पेपर को साफ कर लें क्योंकि सूक्ष्म कण पेपर पर होते हैं अगर ऐसे में प्रिंट करते हैं तो छपाई के दौरान जब हैड पेपर पर टकराता है तो वह कण (dust) Head में खरोच कर सकते हैं, एक - दो दिन में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर रोज ऐसा होता है तो हैड खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

3. हफ्ते या महीने में एक बार अपने प्रिंटर की सफाई करें कई लोग प्रिंटर के बॉडी के बाहर डस्ट को साफ करते हैं लेकिन मशीन के अंदर के डस्ट को साफ नहीं करते जिस वजह से प्रिंटर में ज्यादा धूल जमा हो जाता है और प्रिंटर खराब हो जाता है इसलिए प्रिंटर के Cartridge को भी साफ करें।

प्रिंटर के Head को Clean क्यों किया जाता है?


जब प्रिंटर नया होता है तो उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन जैसे-जैसे प्रिंटर पर Copies प्रिंट की जाती है तो उसका Head Scratch होने लगता इसके कारण कब आप कोई Text या Image को Print करते हैं तो उसके बीच में लाइनिंग आ जाती है और कई बार इसी वजह से लिखावट साफ नजर नहीं आता है उस समय आपको प्रिंटर के Head को Clean करना पड़ता है जिसे कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं।

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | प्रिंटर Lining Problem Fix कैसे करें

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix


कंप्यूटर और प्रिंटर को ऑन करें उसके बाद अपने प्रिंटर को Cable के जरिए कंप्यूटर के सीपीयू से Connect करे।

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix


अब कीबोर्ड पर Windows + R Button प्रेस करे, उसके बाद बॉक्स में Control Panel टाइप करें फिर OK पर क्लिक करें।

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix

Ok पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा जिसमें आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे उनमें से View devices and printers पर क्लिक करें।

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix


अब दूसरा विंडो आएगा जिसमें आपको सभी प्रिंटर्स के list दिखेंगे जिसे आपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया है, जिस प्रिंटर को आपने कंप्यूटर के सीपीयू से कनेक्ट किया है उसमें ✔️ Right चिन्ह दिख रहा होगा, उस प्रिंटर पर माउस से Right-Click करे और Printing Preferences पर क्लिक करें।

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix


अब आपके प्रिंटर का विंडो खुलेगा जिसमें आपको Maintenance पर क्लिक करना होगा, यहां आपको Head Cleaning पर क्लिक करना होगा, 

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix

जैसे ही क्लिक करेंगे एक दूसरा विंडो आएगा उसमें आपको Start पर क्लिक करना है। Start पर क्लिक करते ही प्रिंटर हेड क्लीनिंग प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा, आपको कुछ देर इंतज़ार करना होगा।

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix


Process Complete होने के बाद आपको Print Nozzle Check Pattern पर क्लिक करना होगा, पहले प्रिंटर पर पेज डाले उसके बाद Print पर क्लिक करें, 

प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | Head Cleaning | Lining Problem Fix


जब Nozzle Pattern का प्रिंटआउट निकल जाता है उसके बाद पेपर पर प्रिंट हुए Colours line's को देख सकते हैं अगर पैटर्न में Colour कट - कटके आया है मतलब आपको यही Same प्रोसेस दुबारा से करनी होगी, ऐसा दो से चार बार  तक करे Head Clean हो जाएगा। जब Fresh Print Out निकलता है इसका मतलब है कि Printer का Head Clean हो गया है अब आप प्रोसेस को Finish कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह से आप अपने प्रिंटर में आ रही लाइनिंग प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं इस पोस्ट में मैंने आसान तरीके से समझाने का प्रयास किया है कि प्रिंटर का Head Clean कैसे करें | प्रिंटर Lining Problem Fix कैसे करें, उम्मीद करता हूं आपको सब समझ में आ गया होगा अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए Comment करें।
और नया पुराने