Piano Kaise Bajaye ? पियानो एक इंस्ट्रूमेंट है जिसकी मदद से आप मनचाहा धुन बजा सकते हैं, वाद्य यंत्रों का उपयोग अपने शौक के लिए किया जाता है या कुछ क्रिएट करने के लिए, पियानो म्यूजिक निर्माण में अहम् भूमिका निभाता है, सातों सुरों की टोन इसमें शामिल है इस वजह से सुरीली धुन को की प्रेस करके बजाया जा सकता है, यदि आपको पियानो पर म्यूजिक प्ले करना है तो आपके पास एक पियानो कीबोर्ड होना चाहिए जिसमें key press करके पदसंदीदा टोन प्ले किया जाता है, यदि आप पियानो कैसे बजाएं - Piano Kaise Bajaye (How to play Piano) यह सोच रहे हैं और कोई ऐसा तरीका खोज रहे है जिसमें कम पैसे में पियानो का अरेंजमेंट हो जाये तो आज कल आपको मोबाइल ऐप मिल जाते हैं जिसमें पियानो प्ले किया जा सकता है, इस लेख में मोबाइल में पियानो कैसे बजाते हैं? के बारे में बताऊंगा, अगर आपका सवाल है की क्या मोबाइल से पियानो बजाना सीख सकते हैं तो जवाब yes है, क्योंकि Mobile Piano Apps में आपको Keys मिलते हैं जिसमें सातों सुर बजते हैं, अगर आप एप्लीकेशन पर key प्रेस करने धुन बजने का अभ्यास किया जाए तो पियानो बजाना सीख सकते हैं।
पियानो कैसे बजाए - मोबाइल में पियानो कैसे बजाते हैं?
 |
पियानो कैसे बजाए |
अगर आपके पास वास्तविक पियानो है लेकिन पियानो कैसे बनाये पता नहीं है तो इस लेख में Piano Kaise Bajaye बताया गया है, अगर आप mobile app पर पियानो सीखना चाहते हैं तो उसकी जानकारी भी यहाँ पर मिलेगी।
पियानो सीखने में कितना समय लगता है?
किसी भी चीज को सीखने से पहले व्यक्ति के मन में सवाल आता है की Piano सीखने में कितना समय लगता है? तो इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है क्योंकि यह आपकी रूचि और अभ्यास पर निर्भर करता है, यदि आप daily 1 घंटा पियानो बजने की प्रैक्टिस करते हैं तो आप एक महीने में टोन्स को समझ जायेंगे, आपको इतना ज्ञान हो जायेगा की आप पता लगा सको की किस Key को दबाने से कौन सा टोन प्ले होता है, इसी तरह अगर 6 महीने तक अभ्यास किया जाए, अलग - अलग धुन बजाने का अभ्यास किया जाए तो आप 50 प्रतिशत पियानो बजाना सीख जाएंगे, कठिन सुरों को पियनो द्वारा बजाने की प्रैक्टिस करके आप पियानो को सरलता से बजाना सीख जाएंगे, किसी भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने सीखने में जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए, जितना वक्त इंस्ट्रूमेंट सीखने में देंगे, बारीकियों को समझेंगे, उतनी ही सरलता से किसी भी वाद्य यंत्र को बजाया जा सकता है, यदि आप अपना ज्यादातर टाइम पियानो सीखने में लगाते हैं तो आप एक महीने में ही सरलता से पियानो सीख सकते हैं।
मोबाइल में पियानो कैसे बजाते हैं?
अगर आपके पास वास्तविक पियानो नहीं है तो आप मोबाइल में पियानो बजाना सीख सकते हैं, इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना अनिवार्य है क्योंकि पियानो एप्लीकेशन को स्मार्टफोन में ही प्ले कर सकते हैं.
पियानो ऐप को इनस्टॉल करें
Mobile में पियानो सीखने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर पियानो ऐप्प खोजें, अगर आप पहली बार पियानो सीख रहे हैं तो आप किसी भी पियानो एप्प को इनस्टॉल कर लें क्योंकि हमें केवल पियानो के नोट्स की नॉलेज होनी चाहिए उसके बाद किसी भी वास्तविक अथवा डिजिटल पियानो को बजा सकते हैं, जिस पियानो एप्प को इनस्टॉल कर रहे हैं उसके डाउनलोड नंबर चेक कर लें व् रेटिंग देख लें उसके बाद उसे इंस्टाल करें।
पियानो बजाने का अभ्यास
सबसे पहले पियानो एप्लीकेशन को ओपन करें और पियानो बजाने की प्रैक्टिस करें, शुरुआत में आपको C note से आगे वाले 7 notes को एक एक करके प्रेस करना है इससे सा, रे, ग, म, पा, धा, नि ये सात सुर बजेंगे। आपको इसी सुरों को पियानो में जाकर अभ्यास करना होगा, लंबे समय तक अभ्यास करने के बाद आप अनुमान लगा लेंगे की कौन से पियानो बटन को दबाने से कौन सा धुन बजाता है।
Piano Chord बजाना सीखे
जब आप कुछ बहुत पियानो बजाना सीख जाए, सात सुरों का ज्ञान हो जाए उसके बाद Chord play करना सीखें, Chord प्ले करने के लिए आपको एक साथ तीन बटनों को प्रेस करना होगा।
इस तरह Key Press करके मेजर अथवा माईनर chord बजाना सीखें, piano player को chords की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
मेजर और माइनर दोनों अलग अलग पियानो chord हैं जो एक साथ अलग अलग बटन को दबाने से बनते हैं, अगर हैप्पी सॉन्ग का टोन बजाना हो तो मेजर और sad song के लिए अक्सर माईनर piano chord का उपयोग किया जाता है।
एक गाने में major and minor दोनों chords include रहते हैं इनके combination से music पूरा होता है, इन दोनों के अलावा अलग अलग पियानो chord होते हैं लेकिन अधिकतर गानों में मेजर और माइनर chord का ही प्रयोग किया जाता है।
यदि आपको कोड बजाना नहीं आता तो आपको यूट्यूब में जाकर piano chords bajana kaise sikhe सर्च करके उससे संबंधित कुछ वीडियो को देख लेना और उस में दी जाने वाली इंफॉर्मेशन के अनुसार piano chord play करने की प्रैक्टिस करनी होगी।
गाने की धुन बजाएं
यह देखने के लिए कि आपने पियानो बजाना कितना सीखा है आपको अपने पसंदीदा गानों की धुन पियानो पर बजा के देखना है, शुरुआत में आपसे गलत नोट्स बजेंगे लेकिन उसमें कोई प्राब्लम नहीं है आपको इसी का अभ्यास करते रहना है एक ही गाने की धुन को बार-बार बजाकर उसकी प्रैक्टिस करनी होगी, आप देखेंगे कि आप हर बार उस दिन को पहले से बेहतर बजा पा रहे हैं।
जब आप किसी गाने की धुन को सरलता से पियानो पर बजा लेंगे उसके बाद आपको दूसरे किसी गाने का धुन सुनना है और उसे बजाने का अभ्यास करना है इसी प्रकार अलग-अलग गाने को बजाने का प्रयास करें।
अगर आप कुछ महीने तक पियानो सीखने का अभ्यास करते रहते हैं तो आप आसानी से पियानो बजाना सीख जाएंगे उसके बाद आप अपने दोस्तों को सॉन्ग बजा कर सुना सकते हैं, पियानो के साथ अपने गाने को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, piano बजाने की अपनी स्किल को दुनिया को दिखा सकते हैं।
FAQs - Piano Kaise Bajaye
Q1. पियानो में कितने बटन होते हैं?
Ans: Casio piano अलग अलग price में आते हैं और price के accourding उनमें बटन या Keys कम - ज्यादा होते हैं। आपको पियानो कीबोर्ड में 25 Keys, 37-Keys, 49Keys, 61-Key और 88-Key वाले Piano मिल जायेंगे।
Q2. क्या मैं ऐप पर पियानो सीख सकता हूं?
Ans: जी बिल्कुल आप मोबाइल में पियानो बजाना सीख सकते हैं इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Piano App Install करना होगा, उसमें आप Piano - Key पर Tap करके Tones play करके piano learning practice कर सकते हैं, Piano Apps की help से आप Piano play करना सीख जाएंगे।
Q3. पियानो का आविष्कार कब हुआ?
Ans: खुद से संगीत बनाने तथा संगीत के साथ गायन के लिए पियानो का उपयोग किया जाता है संगीत में रुचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति अपने पास एक पियानो जरूर रखता है इससे वह गाने की रचना सरलता से कर लेता है पियानो का आविष्कार
Bartolomeo Cristofori (1655–1731) ने 1700 के दशक में किया था।
Q4. पियानो कितना बड़ा होता है?
Ans: Piano का साइज काफी बड़ा होता है जिसे एक व्यक्ति द्वारा बजाया जा सकता है, कुर्सी में बैठकर key-press करके इसे बजाया जा सकता है, इसका ढांचा लोहे का बना होता है, Keys फाइबर से बना होता है, बड़े Piano के लिए स्टैंड होता है, घरों के मध्य तथा दीवाल से सटाकर रखने के लिए पियानो की संरचना अलग-अलग बनाई जाती है।
Q5. हारमोनियम और पियानो क्या होता है?
Ans: हारमोनियम और पियानो दोनों वाद्य यंत्र हैं जिसकी सहायता से संगीत बनाया जा सकता है, इसमें लगे हुए बटनों को दबाने पर स्वर उत्पन्न होते हैं। हारमोनियम और पियानो में सबसे बड़ा अंतर इनके Sound में होता है।
Conclusion - Piano Kaise Bajaye
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने पियानो कैसे बजाएं के बारे में जानकारी दी है जिसमें आपने मोबाइल में पियानो कैसे बजाते हैं? के बारे में पढ़ा। दोस्तों अगर आपको म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बचाना अच्छा लगता है तो हमारे द्वारा शेयर की गई यह जानकारी आपको जरूर पसंद आएगा, इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी शेयर करें जो मोबाइल में पियानो सीखना चाहते हैं।