आपने stores के बाहर दीवाल में QR code चिपकाया हुआ देखा होगा अलग अलग payment apps के लिए यह code चिपकाया जाता है, अगर आपकी कोई दुकान है या कोई business करते हैं जिसके लिए online payment accept करने की सुविधा अपने customer's को देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी qr code की आवश्यकता होगी जिसे scan करके कोई भी payment कर सकेगा।
अलग अलग एप्लीकेशन मौजूद हैं online payments के लिए और हर ऐप्स के लिए क्यूआर कोड होता है आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने Phonepe QR code के बारे में बताया है जिसमें आप जानेंगे की Phonepe Ka QR Code Kaise Nikale, आजकल सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट के तरीकों को अपना रहे हैं जिनमें कुछ user's जिन्हें Phonepe QR code निकालना नहीं आ रहा है उनके लिए यह post helpful होगा।
सबसे पहले आपको phonepe एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करके सारी basic process complete करने होंगे जिसके लिए आपको इस app में अपना नाम, mobile number verify और अपना bank account link करना होगा। सुनिश्चित करें की आपने सभी required KYC details complete किए हैं। ध्यान रहे आपको phonepe के लिए उसी phone number को use करना होगा जो आपके bank से रजिस्टर्ड हो।
Phonepe Ka QR Code Kaise Nikale
- Step 1: सबसे पहले अपने Smartphone का internet connection on करें उसके बाद PhonePe app को open करें।
- Step 2: Home Page में आपको top - left side में profile photo दिखेगा उस पर tap करें।
- Step 3: वहां Payment Settings में QR CODE का option दिखेगा उस पर tap करें।
- Step 4: आपके सामने आपका phonepe QR code दिखेगा अब आपको इस code को download करना होगा उसके लिए qr code के ठीक नीचे Download button है उस पर tap कर दीजिए अब आपका QR code Phone के download folder के अंदर save हो जायेगा।
- Step 5: अगर आपको QR code शेयर करना है तो इस कोड के सामने share का option होगा उस पर क्लिक करें share कर सकते हैं। इसके अलावा UPI ID भी यही से देख सकते हैं तथा copy कर सकते हैं।
तो कुछ इस तरह से आप phonepe online payment एप्लीकेशन से क्यू आर कोड निकाल सकते हैं लेकिन अब अगर आपके कस्टमर को इसे scan करना हो तो आपको इसका printout निकालना होगा।
Phonepe QR Code Ka Printout Kaise Nikale
सबसे पहले download किए गए phonepe qr code को computer या laptop में transfer करें इसके लिए bluetooth या usb cable का use किया जा सकता है।
अब printer को computer के साथ cable की help से connect कर दीजिए।
यदि qr code image format में है तो उसे ms word में insert (open) करें और A4 size paper में proper fit कर दें।
उसके बाद keyboard से Ctrl + P button press करें और number of copies enter करके print पर क्लिक करें Phonepe QR Code print निकल जायेगा अब आप इसे कही भी चिपका सकते हैं इस qr code की मदद से कोई भी व्यक्ति direct आपके अकाउंट में पैसे भेज सकता है।
देखा आपने अगर आपके पास computer system और printer है तो easily phone pe qr code को print कर सकते हैं लेकिन यदि न हो तो किसी photocopy दुकान से print करा सकते हैं।