MS Word Me Table Kaise Banaye - MS word में टेबल कैसे बनाते हैं

MS Word Me Table Kaise Banaye - MS word में टेबल कैसे बनाते हैं

अगर आपको एमएस वर्ड में लेबल ऐड करना नहीं आता है तो यह पोस्ट आपके लिए है यह मैंने बताया है कि MS Word Me Table Kaise Banaye - How to add table in ms word इसके हेल्प से आप MS word में Table Create कर पाएंंगे, 

MS Word Me Table Kaise Banaye - MS word में टेबल कैसे बनाते हैं?

MS Word Me Table Kaise Banaye - MS word में टेबल कैसे बनाते हैं

सबसे पहलेेे अपने कंप्यूटर पर Microsoft Word open करे उसके बाद Insert Menu Tab पर क्लिक करें वहां Table Thumbnail (Icon) पर क्लिक करें जब आप आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो वहां पहले से box's दिखेंगे जिसके ऊपर माउस प्वाइंटर को Move करने पर Page में Table Show होगा आप यहां से भी Ms Word पर Table Add कर सकते हैं लेकिन यहां Limited Table Create करने का ऑप्शन होगा,


MS Word Me Table Kaise Banaye - MS word में टेबल कैसे बनाते हैं
Insert Table


अगर आप ऐसा page (document) ready कर रहे है जिसमें अधिक Table-Columns की आवश्यकता है तो उसके लिए insert menu में जाकर उसी Table के आइकॉन पर क्लिक करें अब वहां Insert Table पर क्लिक करें,

अब अलग से एक विंडो खुलेगा जिसमें Table size में Number of columns: लिखना होगा आप जितने कॉलम्स बनाना चाहते हैं उस संख्या को लिखें, इसी तरह Number of rows: में कितने rows होंगे आपके टेबल में उस संख्या को लिखें उसके बाद Ok पर क्लिक कर दीजिए पेज पर टेबल क्रिएट हो जाएगा।

MS Word Me Table Kaise Banaye - MS word में टेबल कैसे बनाते हैं
Add Number of columns and Number of rows


MS word Me Table Add करने के बाद अगर आपको ऐसा लगता है कि टेबल में एक और Table Column And Row Add करना चाहिए तो उसके लिए Table के ऊपरी - बाएं कोने में माउस को लेे जाने पर यह ➕ चिन्ह दिखेगा उस पर Click करें

जब आप क्लिक करेंगे तो ms word के menu section में Design menu tab खुल जाएगी जिसमें आपको Draw Table ऑप्शन को खोजना होगा उस पर एक क्लिक करे अब आपका माउस प्वाइंटर 🖋️पेंसिल की तरह दिखेगा जिससे आप टेबल पर draw करके extra table lines add कर सकते हैं

Table के कोन में टेबल को इधर उधर खिसकाने का विकल्प होता है वहां एक प्लस का चिन्ह होता है जिस पर माउस प्वाइंटर लेे जाकर Click करके होल्ड करें और माउस को मूव करें आप देखेंगे कि Table प्वाइंटर के एक्टिविटी के अनुसार खिसकने लगेगा।

MS word Me Table Ko Stylish Kaise Banaye

MS word Table में स्टाइल ऐड करने के लिए टेबल के बाएं तरफ के ऊपर वाले कोने पर क्लिक करें उसके बाद अलग-अलग टेबल स्टाइल स्क्रीन पर दिखेंगे आप अपने अनुसार किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं, Ms Word पर बनाए गए टेबल की Color भी बदल सकते हैं।

अब एमएस वर्ड पर आपका टेबल बनकर तैयार है आप इस पर text लिख सकते हैं text लिखने क लिए किसी एक बॉक्स पर क्लिक करें और Keyboard से टाइप करें हिंदी में टाइपिंग करने के लिए पहले Kruti Dev 10 या other Hindi font चुनिए।

तो ये है MS Word Me Table Kaise Banaye - How to add table in ms word के बारे में Basic जानकारी उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया हो, संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल के लिए कृपया कमेंट करें।

और नया पुराने