नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल पर आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि मोबाइल से हिंदी टाइपिंग कैसे करें - Mobile Se Hindi Typing Kaise Kare अगर आपको यह जानना है तो हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों मोबाइल हो या कंप्यूटर हमें मैसेज या कोई लेख लिखने के लिए टाइपिंग करने की जरूरत पड़ती है कंप्यूटर पर आप आसानी से कीबोर्ड की सहायता से कुछ भी लिख सकते हैं यही काम आप मोबाइल में कीबोर्ड को टच करके लिख सकते हैं, कीपैड वाले फोन में आपको एक-एक करके बटन दबाना होता है जबकि स्मार्टफोन पर डिजिटल प्रदर्शित कीबोर्ड पर लिखे गए अक्षर को टच करके लिखना शुरू कर सकते हैं।
टाइपिंग करने की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हमें किसी को SMS भेजना हो या व्हाट्सएप फेसबुक इत्यादि प्लेटफार्म पर कुछ भी टाइप करके शेयर करना होता है, मोबाइल पर टाइपिंग करना बहुत ही आसान है अगर आप नहीं मोबाइल उपयोग करता है तब आपको पहली बार टाइप करने में थोड़ी दिक्कतें आ सकती है लेकिन अगर आप लंबे समय से स्मार्टफोन का उपयोग करते आ रहे हैं तो आपके लिए कुछ भी टाइप करना बहुत आसान होगा मोबाइल पर आप इंग्लिश लैंग्वेज के अलावा अन्य भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल से हिंदी टाइपिंग कैसे करें के बारे में बताएंगे।
Read Also: Mobile में WiFi Password कैसे देखें
Mobile Se Hindi Typing Kaise Kare
![]() |
मोबाइल से हिन्दी टाइपिंग कैसे करें |
अगर आपको अंग्रेजी लैंग्वेज में कुछ भी लिखना हो तब आपको मोबाइल के कीबोर्ड में a,b,c,d etc. अंग्रजी के अक्षर देखने को मिल जाते हैं उस पर टच करके आप कुछ भी वर्ड लिख सकते हैं किंतु हिंदी भाषा में लिखना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ही बहुत ही आसानी से हिंदी भाषा में Text संदेश लिखकर अपने दोस्तों को WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं।
आपको पता ही होगा कि बाय डिफॉल्ट मोबाइल पर इंग्लिश कीबोर्ड इनेबल रहता है यदि आपको हिंदी भाषा में टाइपिंग करना है तो इसके लिए आपको हिंदी कीबोर्ड ऐड करना होगा।
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाएंगे और Keep notes ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए इसे हम इसलिए इंस्टॉल कर रहे हैं ताकि हम इस पर कुछ भी लिखकर देख सकें, आप चाहे तो किसी और एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसमें टाइपिंग कार्य किया जा सकता हो।
अब Keep notes app को ओपन करें और + आइकॉन पर क्लिक करें, उसके बाद text एरिया में tap करें आपके मोबाइल स्क्रीन में Keyboard open हो जायेगा।
अब आपको keyboard में English के अक्षर नजर आएंगे, अगर Hindi Typing करना है तो वहां पर आपको हिन्दी कीबोर्ड ऐड करना होगा।
कीबोर्ड में आपको 'Settings' का आइकॉन दिखेगा उस पर टैप करें।
Settings में जाने के बाद 'Languages' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको मोबाइल स्क्रीन के नीचे की तरफ Add Keyboard का बटन नजर आएगा आपको उसी पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको अलग - अलग Languages की लिस्ट नजर आएगी आप वहां से किसी भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं, हमें हिन्दी भाषा में टाइपिंग करना है इसलिए Hindi (India) पर क्लिक करें, आप चाहें तो Search 🔍 ऑप्शन द्वारा language search कर सकते हैं।
उसके बाद abc → हिन्दी Keyboard को select ✔️ करें, Multilingual typing ऑप्शन को Enable (On) रखें उसके बाद Done पर क्लिक करें। अब आपके कीबोर्ड में Hindi language add हो जाएगा मतलब आप हिन्दी में टाइपिंग कर सकते हैं।
Read Also: CCTV का Full Form क्या है?