अगर आपने नया मोबाइल लिया है और उसमें रिंगटोन लगाना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है कि मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें (Mobile Me Ringtone Kaise Set Kare)तो इस पोस्ट में आपको इसके बारे में बताऊंगा। आपके पास किसी भी कंपनी का मोबाइल हो सकता है लेकिन रिंगटोन लगाने का तरीका सब में एक जैसा ही होता है।
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें
![]() |
Mobile me ringtone kaise set kare |
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग्स पर जाना होगा वहां पर साउंड एंड वाइब्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि यह ऑप्शन न मिले तो सेटिंग्स के अंदर टॉप में सर्च का विकल्प मिलेगा उसमें Sound & Vibration सर्च करें।
साउंड एंड वाइब्रेशन में अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं जहां से आप अपने फोन सिस्टम साउंड को नियंत्रित कर सकते हैं, अलार्म साउंड, नोटिफिकेशन टोन, रिंगटोन और मीडिया साउंड बैलेंस कर सकते हैं।
![]() |
Mobile phone me Ringtone kaise set karte hai |
नीचे की तरफ आपको Ringtone का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा उसके बाद डिस्प्ले में सिस्टम रिंगटोंस की लिस्ट नजर आएगी आप चाहें तो उनमें से किसी एक टोन को मोबाइल रिंगटोन बना सकते हैं।
![]() |
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें |
System ringtones से ठीक ऊपर आपको Select from files दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद फाइल मैनेजर में जितने भी ऑडियो फाइल मौजूद है उन सब की लिस्ट ओपन हो जाएगी आप उनमें से अपने पसंद के किसी सॉन्ग को play करके देख सकते हैं और उसे select करके अपने मोबाइल का रिंगटोन बना सकते हैं।
How to Change Mobile Ringtone - रिंगटोन कैसे सेट करें
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन या मोबाइल फोन पर रिंगटोन सेट कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी तो फिर कमेंट करके जरूर बताएं इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें पता चल सके। इस पोस्ट के माध्यम से मैंने मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें के बारे में जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको इसमें से कुछ सीखने को मिला।
Read Also ▼