अगर आप कंप्यूटर चलाते हैं या कंप्यूटर चलाना सीख रहे हैं तो आप इंग्लिश के अलावा हिंदी भाषा में भी टाइपिंग सीखना चाहते होंगे, आज इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे की कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग कैसे करे? (Hindi Typing in Computer) नए कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को हिंदी भाषा की तुलना में इंग्लिश में कुछ भी टाइप करना आसान लगता है क्योंकि इंग्लिश के अक्षर कीबोर्ड के बर्तनों पर लिखे गए होते हैं और हिंदी के अक्षर कीबोर्ड में नजर ही नहीं आते, इसलिए हिंदी टाइपिंग करने में थोड़ी कठिनाई होती है।
हिंदी में कोई दस्तावेज से डॉक्यूमेंट रेडी करना हो तो हिंदी में टाइपिंग कैसे करें जरूर आना चाहिए, आज हम Computer Me Hindi Typing Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, इस आर्टिकल से उनकी काफी मदद होगी जो कंप्यूटर सीखना चाहते हैं आइये हिंदी टाइपिंग सीखने का आसान तरीका आपको बताते हैं।
हिन्दी टाइपिंग क्या है?
हिंदी टाइपिंग का मतलब है हिन्दी भाषा में कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करना। हिंदी टाइपिंग में हिंदी के सारे अक्षर आते हैं, कंप्यूटर उपयोगकर्ता अपने अनुसार एक - एक बटन दबाकर हिंदी शब्द लिख सकता है, छोटे टेम्पलेट से लेकर बड़े डॉक्यूमेंट हिंदी टाइपिंग करके बनाया जा सकता है।
जब कंप्यूटर से हिंदी भाषा में टाइपिंग करते हैं तो उसे हिंदी टाइपिंग कहा जाता है।
हिंदी टाइपिंग सीखना क्यों जरूरी है?
Hindi में कोई Document ready करना हो या Hindi वेडिंग कार्ड प्रिंट करना हो तो उसके लिए Hindi में मैटर टाइप करना पड़ता है, बिना Hindi Typing सीखे हिंदी में लिखकर print नहीं कर सकते, जितनी भी राइटर होते हैं जो Hindi पुस्तक के शब्दों को कंप्यूटर पर लिखते हैं उन्हें हिंदी टाइपिंग आती है इसी वजह से स्कूल और कॉलेजों की किताबें हिंदी में छापा जाता है, यदि आप कंप्यूटर यूज़ करते हो तब आपको भी खुद से Hindi language me typing जरूर आना चाहिए, हिंदी में, टेक्स्ट टाइपिंग, बुक राइटिंग और डॉक्यूमेंट इत्यादि तैयार करने के लिए हिन्दी में टाइपिंग सीखना जरूरी होता है।
हिन्दी टाइपिंग सीखने से क्या फायदा है?
- आपकी टाइपिंग स्पीड इम्प्रूव होती जाती है।
- जॉब के लिए हिन्दी या इंग्लिश में टाइपिंग आना चाहिए क्योंकि वहां Typing related काम किये जाते हैं।
- टाइपिंग सीखकर आप खुद लेटर, टेक्स्ट डॉक्यूमेंट इत्यादि रेडी कर सकते हो।
- टाइपिंग नहीं आने की वजह से लोग किसी दूसरे से हिंदी टाइपिंग करवाते हैं यदि आपको हिंदी में टाइपिंग सीख लिया तो आप जितने चाहे उतने शब्दों का डोक्युमेंट रेडी कर सकते हैं।
- टाइपिंग सीखकर आप दूसरे को हिंदी टाइपिंग सीखा सकते हो और उसके लिए फीस चार्ज कर सकते हो।
- आप टाइपिंग रिलेटेड कोर्स बनाकर ऑनलाइन सेल कर सकते हो उसमें Computer Me Hindi Typing Kaise Kare की जानकारी दें, टाइपिंग कोर्स सेल करके आप पैसे कमा सकते हैं।
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
टाइपिंग से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी हमने ऊपर शेयर किया है अब हम जान लेते हैं कि कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? आप अपने अनुसार हिंदी टाइपिंग करना सीख सकते हैं, सब का तरीका अलग अलग हो सकता है, आप आसानी से टाइपिंग सीख सको उसके लिए कुछ तरीके मैंने यहां पर बताया है उसे जरूर ट्राई करें।
कंप्यूटर में by default English लैंग्वेज font set रहता है उसे आपको change करके Hindi font करना होगा, यदि आपके कंप्यूटर पर Hindi fonts installed हैं तो आप font में जाकर Hindi font select कर सकते हैं लेकिन अगर कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल ही नहीं है तो आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।
हिंदी फॉन्ट डाउनलोड करें
हिंदी फोंट इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले भी ब्राउज़र पर जाइए और kruti dev 10 font download लिखकर सर्च करें आपको https://hindi-fonts.com/ वाली वेबसाइट पर चले जाना है वहां से आपको kruti dev 10, DevLys 010 Normal अपनी पसंद का किसी भी हिंदी फॉन्ट को इंस्टॉल कर लेना है, इस वेबसाइट में आपको अलग-अलग स्टाइल के हिंदी फोंट नजर आएंगे फोंट के ठीक नीचे डाउनलोड बटन होगा उस पर क्लिक करके किसी भी फोंट को कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
कंप्यूटर में हिंदी फोंट इंस्टॉल करें
![]() |
Install Hindi Font |
आपने जिस फाइल में हिंदी फॉन्ट को डाउनलोड किया है उसे ओपन करें और, font file को ओपन कर ले, उसके बाद एक notepad पेज ओपन होगा जहां पर आपको install का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद हिंदी फोंट कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाएगा।
नोटपैड पर हिंदी टाइपिंग सीखें - Learn Hindi Typing on Notepad
यदि आप हिंदी भाषा में टाइपिंग करना सीखना चाहते हैं तब आपको कंप्यूटर पर सबसे पहले नोटपैड को ओपन कर लेना है इसके लिए Windows + R बटन दबाएं और notepad टाइप करके ok पर क्लिक करें, कंप्यूटर पर notepad open हो जाएगा।
Select Hindi Font -
- हिंदी फॉण्ट सेलेक्ट करने के लिए Notepad के मेन्यू बार में Format का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके Font पर click करें।
- अब विंडो आएगा उसमें आपको font section में font name टाइप करना है जैसे अगर आपने Kruti Dev font इनस्टॉल किया है तो simply Kruti Dev सर्च करें सभी Kruti Dev के सभी fonts आ जायेंगे।
- उसके बाद किसी भी Hindi Font को Select कर लें और OK पर click कर दें।
- अब आप हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing in Computer) के लिए तैयार हैं।
नोटपैड पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे?
- टाइपिंग शुरू करने के लिए अपने बाएं हाथ के चार अँगुलियों को कीबोर्ड के A, S, D, F बटन पर रखें।
- ठीक इसी तरह दाएं हाथ के चार अँगुलियों को कीबोर्ड के ;, L, K, J बटन पर रखें।
- ध्यान रखें आपके दोनों हाथों का Index finger कीबोर्ड के F और J बटन पर होना चाहिए, F और J बटन में उभरा हुआ लाइन होता है मतलब इसके ऊपर आपका Index finger आना चाहिए।
- Typing स्टार्ट करने के लिए पहले बाएं हाथ के Pinky फिंगर से A प्रेस करें, Ring finger से S, Middle finger से D और Index finger से F एंड G प्रेस कर सकते हैं।
- ठीक इसी तरह दाएं हाथ के Pinky फिंगर से ;, Ring finger - L, Middle finger - K, और Index finger से J and H प्रेस कर सकते हैं।
- इसी प्रकार आपको keyboard के ऊपर साइड वाले बटनों को एक - एक करके दबाना है, पहले बाएं हाथ के Fingers से QWERT और दाएं हाथ के Fingers से POIUY बटनों को दबाएं।
- नीचे की तरफ इसी तरह बाये हैंड से ZXCVB और दाये हैंड से /.,MN Keys Press करना है।
- हिंदी टाइपिंग सीखने का यह एक तरीका है आपको इसी तरह एक - एक Keys पर प्रेस कर करके देखना है इससे आपको खुद ब खुद पता चल जायेगा की कौन से key को प्रेस करने से कौन सा हिंदी अक्षर टाइप होता है।
- Example - यदि आप q w e r t Key प्रेस करेंगे तो हिंदी में ु ू म त ज अक्षर टाइप होंगे। आपको इसी तरह अलग - अलग keys प्रेस करके पता लगाना होगा की कौन से key में हिंदी का कौन सा अक्षर आता है।
- आपको Hindi Typing करने के लिए इसी तरह एक महीने तक लगातार अभ्यास करना है उसके बाद आपको हिंदी टाइपिंग का काफी ज्ञान हो जायेगा।
टाइपिंग के दौरान नजर मॉनिटर स्क्रीन पर रखें
शुरुआत में टाइपिंग के समय कीबोर्ड पर देखने की आदत होती है लेकिन आपको नजर मॉनिटर स्क्रीन पर रखनी चाहिए और कीबोर्ड पर बटन दबाते जाना है, यदि कोई मिस्टेक हो जाये तो back बटन दबाकर उसे डिलीट करके फिर से टाइप करें, आपको टाइपिंग के समय पर सामने स्क्रीन में देखने की हैबिट बनानी होगी।
Read Also: Amazon Se Online Saman Kaise Mangaye
टाइपिंग मास्टर कैसे बने?
टाइपिंग मास्टर का मतलब है टाइपिंग में एक्सपर्ट होना, आप इन बातों को ध्यान में रखकर टाइपिंग में एक्सपर्ट हो सकते हैं -
- अपना फोकस टाइपिंग में रखें।
- अपनी नजर सामने स्क्रीन पर रखें और फिर टाइपिंग करें।
- प्रतिदिन अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाएं।
- हर रोज 15 से 30 मिनट तक किसी भी टॉपिक पर लिखें।
- टाइपिंग के लिए एक टाइम सेट करें और देखें की आप 2 मिनट में कितने वर्ड्स टाइप कर पाते हैं।
- टाइपिंग इम्प्रूवमेंट के लिए typing tutor software का यूज़ करिये।
- टाइपिंग टेस्ट करने के लिए आप इस ➤ https://www.speedtypingonline.com/typing-tutor यूआरएल पर विजिट कर सकते हैं और टाइपिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं।
हिंदी टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए?
Hindi Language में typing सीखने के बाद Typing speed बढ़ाना पड़ता है, इसके लिए कोई magic trick नहीं है आपको बस खुद पर काम करना होगा, daily 10 - 15 मिनट fast hindi typing करनी होगी, कुछ months के बाद खुद ब खुद speed improve हो जाएगी।
टाइपिंग कोर्स कितने महीने का होता है?
आप चाहें तो घर पर टाइपिंग प्रैक्टिस करके सीख सकते हैं इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स करके Typing सीख सकते हैं, कंप्यूटर कोर्स में मुख्य रूप से टाइपिंग ही सिखाया जाता है यह कोर्स 6 या 12 महीने (1 year) का हो सकता है। कंप्यूटर कोर्स में आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।
FAQs - Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
Q1. क्या सरकारी नौकरी के लिए टाइपिंग जरूरी है?
Ans: यदि आप ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें कंप्यूटर में टाइपिंग करना पड़ता है तो बेशक उसके लिए टाइपिंग जरूरी है।
Q2. कीबोर्ड के बटन क्या कहलाते हैं?
Ans: कीबोर्ड के बटन को Hindi में कुंजी कहते हैं, पुरे कीबोर्ड को कुंजीपटल कहा जाता है, अंग्रेजी में कीबोर्ड बटन को key कहा जाता है।
Conclusion
आज इस पोस्ट में आपने Computer Me Hindi Typing Kaise Kare - कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग कैसे करे? के बारे में इनफार्मेशन पढ़ा, इसे उन स्टूडेंट्स के साथ शेयर करें जो कंप्यूटर सीख रहे हैं, अगर आपको यह लेख पसंद आया तो कमेंट करें, इससे रिलेटेड सवाल पूछने के लिए कमेंट करके अपना प्रश्न पूछें।