नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग पर, इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कि Blogger Blog Me Author Profile Box Kaise Add Kare, अगर आपका भी ब्लॉग है तो उसमें Author Profile Widget जरूर ऐड करेें, इससे ब्लॉग विजिटर्स को आपके बारे में जानने में आसानी होगी।
Blogger Blog Me Author Profile Box क्यों Add करना चाहिए?
जब reader's किसी ब्लॉग पर article's read करते हैं तो यदि blog के owner ने अपने ब्लॉग पर Author profile add किया है तो reader's को blog writter के बारे में जानकारी मिलती है और readers writter को पहचान पाते हैं।
Blog में Author Profile Box (Widget) कैसा होना चाहिए?
आपके Blogger Blog Profile में आपके बारे में सटीक इंफॉर्मेशन होनी चाहिए साथ ही ब्लॉग पर शेयर की जाने वाली जानकारियों का भी संक्षिप्त में वर्णन करना चाहिए जिससे पाठकों को ब्लॉग किस विषय पर आधारित है यह जानने में आसानी होगी। Author Profile में अपने परिचय के अलावा Social media के link भी शेयर करें ताकि reader's आपको social media platforms पर भी follow करें।
Read Also ➤ Photo Ka Background Kaise Change Kare Online
Blogger Blog Me Author Profile Box Kaise Add Kare
सबसे पहले browser open करे और blogger.com में login करे उसके बाद उस blog को चुनें जिसमें author profile box add करना चाहते हैं।
अब Settings पर क्लिक करें और page scroll करके सबसे नीचे आये उसके बाद User Profile पर क्लिक करें, अब new tab open हो जाएगा जिसमें आपको user profile edit करने का ऑप्शन दिखेगा।
Edit User Profile - अपना प्रोफाइल एडिट करें
Edit User Profile |
Privacy:
- Share my profile - इस ऑप्शन पर ✔️ क्लिक करके इसे enable करें।
- Show my email address - यदि ईमेल पता Show करना चाहते हैं तो इस विकल्प को enable करें नहीं तो ऐसे ही रहने दें।
Identity:
- Username - यहां पर by default आपका वो वाला e-mail id देखेगा जिसमें आपने blog create किया है।
- Email address - यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करना होगा वही ईमेल दर्ज करें जिसमें आप एक्टिव रहते हैं ताकि post reader's आपसे contact कर पाए।
- Display name - इसमें अपना नाम (full name) लिखें जो blog visitors को show होगा।
Profile Photo:
- इसमें आपको अपना फोटो ऐड करना होगा इसके लिए Choose File पर क्लिक करें और अपने computer file folder में से अपनी एक image select करके upload करें।
General:
- Gender - यहां पर gender select करें।
- Homepage URL - इसमें ब्लॉग के होम पेज का यूआरएल इंटर कर सकते हैं।
Location:
- City/Town - जिस शहर में आप रहते हैं उसका नाम लिखें।
- Region/State - अपने राज्य का नाम डाले।
- Country - इसमें India Select करे।
Work:
- Industry - इसमें अपने blog के niche के according कोई टॉपिक चुन सकते हैं।
- Occupation - आप क्या करते हैं? अपने व्यवसाय के बारे में लिखें।
Additional Information:
- Interest - इसमें अपनी रुचि (शौक) को लिख सकते हैं।
- Introduction - इसमें अपना परिचय लिखें, आप अपने ब्लॉग पर कौन - कौन सी हेल्पफुल जानकारियां साझा करते हैं वह लिखें, आपके ब्लॉग का मकसद क्या है आदि इंफॉर्मेशन ऐड करें। यह article reader's को दिखेगा।
- Favourite movies, Favourite music, Favourite books - इन विकल्प में आप अपनी पसंद की मूवीज, Music, बुक्स ऐड कर सकते हैं।
सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद Save Profile पर क्लिक करें। सभी Settings Save हो जाने के बाद tab को close कर दें।
इतना काम करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करिए
ब्लॉगर में जाकर Layout पर क्लिक करें
इसके बाद MAIN POSTS में दिख रहे Pencil✏️ आइकॉन पर क्लिक करें
बस आपका काम पूरा हुआ अब आप ब्लॉग को न्यू टैब पर ओपन करके देखें आपके सभी आर्टिकल्स के नीचे एक Author profile box with your photo नजर आएगा।
Final Word About - Blogger Blog Me Author Profile Box Kaise Add Kare
आज के इस लेख में आपने जाना की Blogger Blog Me Author Profile Box Kaise Add Kare यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी है तो Comment करके जरूर बताएं इस पोस्ट पर अपनी सुझाव भी दे सकते हैं।
Read Also: