दोस्तों, Editing Word आपने जरूर सुना होगा लेकिन आपको पता है Audio Editing Kya Hai और इसका क्या मतलब है? यदि नहीं तो इस लेख को पढ़कर आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा।
यहां पर हम Audio Editing के बारे में जानेंगे Audio मतलब Sond जो कि रिकॉर्ड किया हुआ हो सकता है या पहले से मौजूद कोई wav/mp3 sound (song) इसे आप ऑडियो फ़ाइल कह सकते हैं।
एडिटिंग केवल Audio की नहीं बल्कि Image (फोटो), Video, Text आदि एडिटिंग होते हैं, अगर आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन यूजर है तो आप भी image/video/audio editing कर सकते हैं।
Audio Editing Kya Hai - ऑडियो एडिटिंग क्या है?
हम पहले जानते हैं की EDITING का क्या मतलब होता है तो एडिटिंग का आसान सा मतलब है "संपादन" यानि किसी भी चीज में आवश्यकतानुसार बदलाव करना, इसे उदाहरण के जरिए समझते हैं,
मान लीजिए आपने कंप्यूटर पर MS Word में एक डॉक्यूमेंट तैयार किया और उसे Save कर दिया लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि उसमें कुछ सुधार किए जाने थे या कुछ और जानकारियां ऐड करनी थी तो उसके लिए आप फिर से और डॉक्यूमेंट को MS Word पर Open करते हैं और उसमें सुधार करते हैं उसे संपादित करते इसे ही एडिटिंग करना कहते हैं क्योंकि आपने Text में बदलाव किया तो इसे Text Edit करना कहेंगे,
ठीक इसी तरह जब आप किसी ऑडियो फाइल को एडिट करते हैं, उसमे कोई इफेक्ट ऐड करते हैं या साउंड क्वॉलिटी बेहतर करते हैं तो उसे ऑडियो एडिटिंग कहा जाता है।
Example - अगर आप अपने फोन पर अपने वॉइस को रिकॉर्ड करते हैं उसके बाद उसे और बेहतर बनाने के लिए किसी सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप में ओपन करके कुछ special voice effect add करते है या audio के साथ किसी भी तरह की activities करते हैं तो उसे ही audio editing (voice/vocal edit) करना कहते हैं।
अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Audio Editing Kya Hai - ऑडियो एडिटिंग क्या है? (What is audio editing in Hindi), इसी तरह अगर फोटो एडिट करेंगे तो उसे फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिट करने को वीडियो एडिटिंग कहते है।
Read Also: मोबाइल से हिन्दी टाइपिंग कैसे करें
Sound (Audio) Editing Software Kya Hota Hai
यह एक ऐसा Software होता है जिसमें audio sound को edit किया जा सकता है उसमें अलग अलग sound effects add कर सकते हैं साउंड की लंबाई अपने हिसाब से तय कर सकते हैं और भी बहुत कुछ, जिस Software की मदद से Sound (Audio) Editing किया जाता है उसे sound/audio editing software कहते है, जिस सॉफ्टवेयर में audio editing के अलावा music production का काम भी किया जाता है उसे DIGITAL AUDIO WORKSTATION (DAW) कहते हैं।
Read Also: CCTV Ka Full Form in Hindi
Audacity Audio Editing Software
Audacity एक Free ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसमें आप अपने वॉइस को रिकॉर्ड कर सकते हैं, यदि आपके पास माइक अथवा माइक्रोफोन है तो उसे कंप्यूटर में कनेक्ट करके Audacity Audio Editing Software द्वारा अपनी आवाज रिकॉर्ड किया जा सकता है। वॉइस रिकॉर्डिंग ही नहीं, वॉइस ट्रैक पर reverb, delay, compression, echo इत्यादि शानदार वॉइस इफेक्ट्स मिलते हैं जिन्हें अपनी रिकॉर्डिंग वॉइस पर अप्लाई कर सकते हैं, इससे आवाज बहुत अट्रैक्टिव लगता है, यदि आप वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं तब भी अपनी वोकल्स Audacity पर रिकॉर्ड करके आवश्यकतानुसार इफेक्ट्स लगा सकते हैं। Audacity की तरह कई और सॉफ्टवेयर हैं जिनका यूज़ Audio editing के उद्देश्य से किया जाता है, यदि आप फ्री में ऑडियो को एडिट करना चाहते हैं तब Audacity Audio Editing कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को इन्सटॉल कर सकते हैं।
Final Word About - Audio Editing Kya Hai in Hindi
इस पोस्ट से आपको पता चल गया होगा कि Audio Editing Kya Hai - ऑडियो एडिटिंग क्या होता है? अगर इस लेख से सबंधित किसी तरह का सवाल है तो Comment करके पूछ सकते हैं, रोजाना नई पोस्ट की नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट पर दिख रहे Bell icon पर टैप करके ब्लॉग सब्सक्राइब करें।