दोस्तों ऑनलाइन समान खरीदना बहुत ही आसान होता है इसमें आपको घर बैठे प्रोडक्ट्स की शॉपिंग लिस्ट मिल जाती है, उसमें से आप अपने आवश्यकतानुसार सामान चुनकर उसे ऑर्डर करके अपने पते पर मंगवा सकते हैं। इस पोस्ट में मैं आपको Amazon Se Online Saman Kaise Mangaye - अमेजॉन से सामान कैसे मंगाए के बारे में बताऊंगा, आप चाहें तो किसी भी शॉपिंग साइट्स से सामान मंगवा सकते हैं लेकिन इस लेख में Amazon se online shopping kaise kare के बारे में जानेंगे।
![]() |
Amazon Se Online Saman Kaise Mangaye |
ऑनलाइन खरीदी करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि उसी में आप अमेजन ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अलावा कंप्यूटर यूजर्स अमेजॉन की वेबसाइट में जाकर खरीदी करना शुरू कर सकते हैं, Online Shopping करने के लिए आपको Amazon App पर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद साइनअप करके प्रोडक्ट buy कर सकते हैं।
Read Also: CCTV Ka Full Form In Hindi
Amazon क्या है? - Amazon Kya Hai In Hindi
Amazon एक ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन सामान की खरीदी कर सकते हैं उस सामान की डिलीवरी आप तक पहुंचा दी जाती है। यह बहुत बड़ा ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां पर अलग-अलग कैटेगरी पर प्रोडक्ट उपलब्ध है, फेस्टिवल सीजन में अमेजॉन पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है जिसका फायदा ग्राहकों को मिलता है।
अमेजॉन वेबसाइट को मुख्य रूप से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के तौर पर जाना जाता है लेकिन अभी के समय में आप अमेजॉन के माध्यम से अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए अमेजॉन में अमेजॉन पे लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से ऑनलाइन भुगतान कार्य किया जा सकता है, अमेजॉन का वीडियो प्लेटफॉर्म भी है जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो के नाम से जाना चाहता है जहां पर आप मूवी ऑल वेब सीरीज अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
अमेजॉन के मालिक कौन है?
अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर खरीदी शुरू करने के लिए आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है उसके बाद आप अपने अकाउंट में कभी भी लॉगिन करके जरूरत के सामान मंगा सकते हैं।
अमेजॉन ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं
अकाउंट क्रिएट करने के लिए play store में जाएं और Amazon ऐप को इंस्टॉल कर लें।
इंस्टॉल करके ऐप को ओपन करें, ऐप ओपन करके अपनी भाषा चुनें कंटिन्यू करने के बाद आपके सामने Sign in और create an account का ऑप्शन आएगा यदि आपका पहले से अमेजॉन में अकाउंट है तो Sign in पर क्लिक करके अपना फोन नम्बर और पासवर्ड डालकर साइन इन कर सकते हैं।
![]() |
अमेजॉन से सामान कैसे मंगाए |
यदि आप नया अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं Create Account पर क्लिक करें।
अब आपको अपना नाम, Mobile Number, Email ID (Optional), और At least 6 characters का Password enter करने का ऑप्शन मिलेगा वहां पर सभी जरूरी डिटेल्स भरकर Continue करें और mobile number verify कर लें, आपके फोन पर OTP आएगा उसे enter करके फोन नंबर वेरीफाई कर सकते हैं।
बस इतना करते ही आपका अमेज़न अकाउंट बन जाएगा, अब आप इसी अकाउंट से किसी भी अन्य डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं उसके लिए आपको केवल अपना मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा उसके बाद लॉगिन कर सकते हैं।
सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेने के बाद आइए आप जानती हैं कि अमेजॉन से ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए? दोस्तों जो लोग पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल जरूर आएगा कि Amazon Se Online Saman Kaise Mangaye उसका जवाब आपको इस लेख में मिलने वाला है अगर आपको लगता है कि ऑनलाइन सामान और ऑर्डर करना कठिन है इसके लिए बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता पड़ती होगी और इसके लिए लंबी चौड़ी प्रक्रिया को पूरा करना होगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आपको पता चलेगा कि ऑनलाइन सामान मंगाना कितना है, आइए शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ें ➤ अमेज़न ऑर्डर कैंसिल कैसे करे
Amazon Se Online Saman Kaise Mangaye - अमेजॉन से सामान कैसे मंगाए
Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले amazon.app में जाना होगा अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तब आपको www.amazon.in पर जाकर अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया फॉलो करें।
अमेज़न एप ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन में बहुत सारे प्रोडक्ट की लिस्ट नजर आएगी आप जो कुछ भी खरीदना चाहते हैं वह खोज सकते हैं, किसी भी प्रोडक्ट को खोजने के लिए ऊपर की तरफ आपको सर्च का ऑप्शन नजर आता है वहां पर क्लिक करके अपनी जरूरत का सामान का नाम लिख दें और सर्च करें, उससे संबंधित सभी प्रोडक्ट की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखा दी जाएगी।
![]() |
अमेजॉन से सामान कैसे मंगाए |
मान लीजिए आपने वॉच (Watch) सर्च किया तो आपको रिजल्ट में घड़ी दिखाई जाएगी वहां पर तरह-तरह के वॉच के लिस्ट दिखेगी उसके ठीक नीचे उसका Price लिखा होगा आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी वॉच के इमेज पर क्लिक करके उसका पूरा डिटेल्स देख सकते हैं।
![]() |
Amazon Se Online Saman Kaise Mangaye in Hindi |
खरीदी करने से पहले आपको प्रोडक्ट की पूरी जानकारी (Product Specifications) पढ़ लेनी चाहिए चाहिए, आप जिस भी सामान को खरीदना चाहते हो उसे अमेजॉन पर खोजें उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करें और प्रोडक्ट के बारे में विवरण पढ़ें की उसकी क्या विशेषता है? क्या आपकी जरूरत के अनुसार उसमें फीचर्स हैं? क्या आपके लिए वह सामान बेस्ट होगा? यह सब कुछ पता कर सकते हैं अगर आप खरीदारी से पहले प्रोडक्ट का डीटेल्स आराम से पढ़ ले तो।
अब मान लीजिए आपने कोई प्रोडक्ट सिलेक्ट किया और उसी को आप खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है।
प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आप को Buy Now का बटन देखने को मिलता है आपको उस पर क्लिक कर देना है।
अब आपको अपना डिलीवरी एड्रेस भरना होगा अगर आपने पहले से डिलीवरी ऐड्रेस ऐड किया हुआ है तो उसी एड्रेस को सिलेक्ट करके समान मांगा सकते हैं।
अगर आप पहली बार ऐमेज़ॉन से कोई सामान ऑर्डर कर रहे तो आपको अपना पूरा नाम, डिलीवरी पता (house no. Area, colony, landmark etc.), जिला, राज्य का नाम, पिन कोड, फोन नंबर इत्यादि भरना होगा ताकि सामान आपके पते पर आसानी से पहुंचाया जा सके।
उसके बाद दूसरा पेज खुलेगा जहां पर आपको पेमेंट के ऑप्शन नजर आएंगे आप प्रोडक्ट की कीमत ऑनलाइन तरीके से पे कर सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि जब प्रोडक्ट आपके हाथ में आए उसके बाद पेमेंट करें तो उसके लिए नीचे की तरफ आपको Pay On Dilevery का विकल्प मिलेगा उसे Select करके Continue पर क्लिक करें।
जब आप आवश्यक डिटेल्स भर लेते हैं उसके बाद Order Place कर सकते हैं। आपके द्वारा ऑर्डर किया गया सामान आपके Address पर निर्धारित समय (अनुमानित समय) पर पहुंचा दिया जाता है इसमें 5 से 10 दिन का वक्त लग सकता है आपकी एरिया के अनुसार समय कम या ज्यादा लग सकता है वैसे आर्डर कहां तक पहुंचा है इसकी जानकारी आप amazon app द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, अपनी आर्डर को ट्रैक करने की सुविधा amazon app में मिल जाती है।
यह भी पढ़ें ➤ Amazon और Flipkart Order कैसे Track करें
अमेजॉन ऑर्डर कैसे ट्रैक करें
दोस्त अमेजॉन ऑर्डर को ट्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन ऐप में जाना होगा वहां पर आपको Profile Icon पर टैप करना होगा उसके बाद Your Orders पर जाएं।
वहां पर उन सभी प्रोडक्ट की लिस्ट नजर आएगी जिसे आपने अमेजॉन से मंगवाया है। आप जिस प्रोडक्ट को ट्रैक करना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करना है।
अब आप देख सकते हैं कि आपका प्रोडक्ट वर्तमान समय में किस शहर पर है और वह कब आउट ऑफ डिलीवरी हो सकता है।
अब आपने सीख लिया होगा की online saman kaise mangaye jata hai? आप इसी तरह से अन्य साइट से भी खरीदी कर सकते हैं, जब आप ऑनलाइन खरीदी करते हैं तब आपको कुछ बातों पर खास ध्यान देना होता है तो आइये उसके बारे में जान लेते हैं -
- सामान ऑर्डर करते समय delivery address सही - सही भरें order confirm करने से पहले एक बार delivery address जरूर check करें।
- हमेशा भरोसेमंद साइट (trusted site) से shopping करें।
- आर्डर प्लेस करने से पहले कार्ट में ऐड किये गए प्रोडक्ट को चेक कर लें क्योंकि कई बार गलती से एक्स्ट्रा प्रोडक्ट ऐड हो जाता है।
- जब आप किसी भी ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीदी करते हैं उस समय जल्दबाजी न करें क्योंकि थोड़ी सी रिसर्च करके आप अपने लिए बेस्ट डील्स तलाश कर सकते हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए खुद का डिवाइस यूज़ करें क्योंकि कई बार हमें ऑनलाइन पेमेंट करना होता है और उसके लिए डेबिट कार्ड डिटेल्स भरना होता है इसलिए सिक्योरिटी के लिए हमेशा खुद के डिवाइस पर ही खरीदी करें।