Truecaller क्या है - Truecaller Kya Hai in Hindi

Truecaller क्या है - Truecaller Kya Hai in Hindi

लोग अपने स्मार्टफोन पर अलग अलग ऐप्स इंस्टॉल करते हैं उसमें अधिक सुविधाएं पाने के लिए उसी तरह का एक ऐप Truecaller है, इस पोस्ट में मैं आपको Truecaller Kya Hai in Hindi के बारे में बताऊंगा। 

आपने ट्रूकॉलर ऐप के बारे में जरूर सुना होगा, यह बहुत popular app है प्ले स्टोर में इसके 1B+ Downloads पूरे हो चुके हैं, इस ऐप की क्या खासियत है आज इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा, यह ऐप इतना पॉपुलर कैसे है और Truecaller कैसे काम करता है? यह भी बताऊंगा।

Truecaller का उपयोग आजकल ज्यादातर लोग करते हैं Unknown Number से Alert रहने के लिए ट्रूकलर यूजर को पहले ही अलर्ट कर देता है की phone में spam call आ रहा है, इससे call receive करने से पहले ही पता चल जाता है की phone में स्पैम कॉल आ रहा है।


Truecaller क्या है - Truecaller Kya Hai in Hindi

Truecaller क्या है - Truecaller Kya Hai in Hindi
Truecaller Kya Hai in Hindi


Truecaller एक Mobile Application है जिसे Free में डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऐप में बहुत से Security फीचर available है, इसकी help से Unknown या Spam number की पहचान की जा सकती है, फ्रॉड कॉल को डिटेक्ट करने के अलावा इसमें call and online chat करने की सुविधा भी मिलती है, ट्रूकॉलर आपके contacts की permission मांगता है इसलिए इसी में आप अपने messages भी read कर सकते हैं। 

ट्रूकॉलर इंस्टॉल करने से आप स्पैम कॉल करने वालों से सतर्क हो सकते हैं, इस ऐप की वजह से कई लोग spam में चंगुल ने आने से बच गए हैं, voice calling के जरिए हर साल हजारों, लाखों - करोड़ों रुपए का स्पैम होता है। मिडिल क्लास फैमिली अक्सर इन फ्रॉड कॉल के शिकार को जाते हैं और अपनी इंपॉर्टेंट bank details, debit card details स्पैमर के को शेयर कर देते हैं, उसके बाद उनके अकाउंट से सारे पैसे गायब हो जाते हैं, आदमी पूरी जिंदगी की कमाई एक झटके में खत्म हो जाती है, स्पैम कॉलिंग के जरिए ठगी करके कमाई करने वाले उन लोगों को calls लगाते हैं जिनका किसी बैंक में अकाउंट हो, या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हो। इन सभी स्पैम कॉल्स से बचाने का काम Truecaller App करता है, सिक्योरिटी के उद्देश्य से आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं, यह Trusted App है जिसकी हेल्प से Spam calls को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं।

अब आपको पता चल गया होगा की Truecaller Kya Hai in Hindi यदि आप अज्ञात नंबर्स से सुरक्षित या सतर्क रहना चाहते हैं तो ट्रूकॉलर इंस्टॉल कर सकते हैं, जो Free में Spam number की Details आपको बताता है, फ्री के अलावा इसका Premium Plan भी देख हैं जिसमें extra features मिलते हैं, वैसे Free Use करके भी आप फ्रॉड कॉल से सतर्क रह सकते हैं।


Truecaller कैसे काम करता है?

Truecaller का काम Unknown Number को detect करके आपको इनफॉर्म करना है जिससे आप स्पैम कॉलिंग से बच सकते हैं, इसमें Caller Identification फीचर उपलब्ध है जो आपको बता देता है की Call किसने, कहां से किया है, यह उस व्यक्ति का नाम भी display कर देगा जिसने आपको कॉल किया है, इस तरह से आप तुरंत अज्ञात नम्बर का डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपके phone पर Truecaller इंस्टॉल नहीं है तब आपको यह मालूम नहीं पड़ता की call किसने किया है? केवल Unknown Number लिखा होता है जिससे यह पता नहीं लगाया जा सकता की call सुरक्षित है या नहीं, लेकिन यदि आपने Truecaller इंस्टॉल किया है तब आपको ऐप यह भी बताएगा की यह किस राज्य से कॉल आ रहा है और किसके द्वारा किया जा रहा है, यदि स्पैम कॉल आए तो स्क्रीन में Red अलर्ट दिखाई देता है इससे कोई भी पता लगा लेगा की phone में spam call आया है।

वैसे आजकल mobile कंपनियां smartphone में ऐसे फीचर्स पहले से add कर दे रहे हैं जो Spam call को डिटेक्ट कर लेता है, लेकिन अगर आपके फोन में यह Feature add नहीं है तो आप  Truecaller app use कर सकते हो।

ज्यादातर लोग Truecaller का का उपयोग इसी वजह से करते हैं ताकि उन्हें Unknown नंबर से किसने Phone लगाया है, कौन सा नंबर स्पैम हो सकता है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें। ऑनलाइन स्पैम से बचना अभी के वक्त में बहुत जरूरी हो गया है, लोग सिक्योरिटी के उद्देश्य से भी इसक यूज़ करते हैं। उम्मीद करता हूँ आपको Truecaller कैसे काम करता है का जवाब मिल गया होगा, Truecaller लोगों को सतर्क कर देता है किसी भी Unknown नंबर से जो की स्पैम कॉल हो सकते हैं, Spam कॉल रिसीव करके लोग फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं, उनका बैंक अकाउंट एक झटके में साफ हो जाता है, Truecaller की हेल्प से आप फ्रॉड कॉल्स की पहचान करके उन्हें ignore कर सकते हैं।

Truecaller Use करने के लिए जरूरी परमिशन 

जब आप ट्रूकॉलर को इनस्टॉल करते हैं तब एप्प यूज़ करने के लिए आपको कुछ जरूरी परमिशन्स देनी होती है उसके बाद ही ट्रूकॉलर ऐप यूज़ कर सकते हैं, ट्रूकॉलर आपसे phone call logs access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करना होगा साथ ही contacts को एक्सेस करने की परमिशन भी देना होगा, इसके अलावा यह App आपसे लोकेशन, पर्सनल डिटेल्स जैसे की ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, आपका नाम, ऑडियो परमिशन और फाइल्स एक्सेस की अनुमति देना पड़ सकता है आप सही से काम करे उसके लिए यह जरूरी अनुमतियाँ देनी होगी, यह एप्लीकेशन आपके द्वारा की जाने वाले एक्टिविटीज पर भी ध्यान देता है। 

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है की क्या Truecaller सुरक्षित है? क्या उनका डेटा एप्प में सुरक्षित है, तो इंटरनेट में कुछ भी 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं होता किन्तु Truecaller पर आप भरोसा कर सकते हैं यह भरोसेमंद ऐप है, इसी वजह से गूगल प्ले स्टोर पर 100Cr+ Downloads पुरे हो गए हैं, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आप safe है तभी तो करोड़ों लोगों ने इसे Install किया है।  


Truecaller Ka Use Kaise Kare

ट्रूकॉलर का उपयोग आप बहुत आसानी से कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले Truecaller App अपने फ़ोन पर इनटॉल करना होगा, आप Play Store और App Store से एप डाउनलोड कर सकते हो, जब आप इंस्टॉल कर लें उसके बाद उसमें अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा या truecaller id create करना होगा।  

Truecaller ID Kaise Banaye

  • ट्रूकॉलर यूज़ करने के लिए उसमें ID बनाना होगा, सबसे पहले ट्रूकॉलर ओपन करें। 
  • उसके बाद ट्रूकॉलर में अपनी आईडी बनाये उसके लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और नंबर वेरीफाई कराये, वेरिफिकेशन के लिए फ़ोन में OTP आएगा उसे एंटर करके नंबर सत्यापित कर सकते हैं। 
  • बस हो गया आपका अकाउंट या ID बन जायेगा अब आप ट्रूकॉलर का यूज़ कर सकते हैं।  

Truecaller का Use कैसे करें 

  • आईडी बना लेने के बाद Truecaller Ka Use कर सकते हैं, आपके स्क्रीन में ऐप्प का होम इंटरफ़ेस खुलेगा।
  • टॉप में सर्च ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उस Number को खोजें जिसका Details निकलना चाहते हैं। 
  • एप्लीकेशन उस एप से जुडी डिटेल्स आपको बता देगा की वह नंबर किसका है, उसका लोकेशन क्या है इत्यादि।  
  • इसके अलावा Truecaller का Use आप उसी तरह कर सकते हैं जैसे की मैसेज ऐप्प का यूज़ करते हैं, इसमें आप अपनी contacts की लिस्ट देख पाएंगे, वहां से फ़ोन लगा सकते हैं, किसी नंबर को ब्लॉक करना इत्यादि कर सकते हैं।   

ट्रूकॉलर से सम्बंधित सवालों के जवाब 

ट्रूकॉलर के बारे लोग अक्सर सवाल पूछते रहते हैं उन सवालों के कुछ जवाब नीचे दिए गए हैं हो सकता है इससे आपके प्रश्नों का उत्तर मिल जाये। 

ट्रूकॉलर से क्या क्या पता चलता है?

ट्रूकॉलर से आप पता लगा सकते हैं की आपको किसने, किस लोकेशन से कॉल लगाया है, उसका नाम क्या है, वह कौन से टेलीकॉम ऑपरेटर (मोबाइल सिम कार्ड) का यूज़ करता है यह आसानी से पता लगाया जा सकता है।

ट्रूकॉलर में नंबर कैसे रजिस्टर करें

नंबर रजिस्टर करने के लिए ऐप्प इनस्टॉल करके उसे ओपन करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और आगे बढ़ें, आपके नंबर में OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा। 

Truecaller पर अपना नाम कैसे Change करें?


नाम चेंज करने के लिए App खोलें और प्रोफाइल आइकॉन पर जाये वहां आपको Edit Profile का विकल्प मिलेगा उसमें क्लिक करके अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम चेंज कर सकते हैं। 

Read also -

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने Truecaller क्या है - Truecaller Kya Hai in Hindi के बारे में बताया है, अब आपने जान लिया होगा की Truecaller Kya Hai, Truecaller कैसे काम करता है और Truecaller का Use कैसे करें? यदि आपको पोस्ट पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, इसी तरह के लेख हिंदी भाषा में इस ब्लॉग में प्रकाशित की जाती है, यदि आपको ऐसे ही लेख पढ़ना पसंद है तो हमारे ब्लॉग पर visit कर सकते हैं, धन्यवाद।

और नया पुराने