हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि SBI ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain - एटीएम से पैसे कैसे निकाले? (How to withdraw money from ATM?) अभी के समय पर पैसे निकालने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती आप किसी भी एटीएम मशीन के माध्यम से अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं? यदि आपको नहीं पता तो आज लेख के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
एक इंसान को पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है, यदि इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ गई और तुरंत पैसे निकालने तो ऐसे में एटीएम द्वारा पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है इससे बैंक के कस्टमर को बहुत सुविधा हुई है। आप भी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं आप जब चाहे तब अपने खुद के पैसे को अपने बैंक खाते से एटीएम मशीन के माध्यम से निकाल सकते हैं।
ATM से money withdraw करना बहुत आसान है, लेकिन इसके लिए आपके पास ATM या Debit Card होना चाहिए, Debit Card को ही ATM कार्ड कहा जाता है क्योंकि पैसे निकालने के लिए Debit कार्ड को ATM मशीन में इंसर्ट करना पड़ता है और इसी card की वजह से ATM machine से Money withdraw होते हैं इसलिए इसे ATM card भी कहा जाता है।
दोस्तों ATM card और ATM machine के आने के बाद लोगों को दूसरों पर dependent होने की जरूरत नहीं पड़ती, वे स्वयं जरूरत अनुसार money withdraw कर सकते हैं, अगर आपने ATM कार्ड के लिए अपने बैंक में आवेदन किया था, और आपके पते पर ATM card आ चुका है लेकिन अब आपको पता नहीं है की उसका Use कैसे करना है? तो कोई बात नहीं इस लेख में ATM card को Activate कैसे करना है?, ATM Pin Generate कैसे करें और पहली बार ATM card का उपयोग कैसे करना है? ये सब जानकारी मिल जाएगी।
SBI ATM Card Pin Generate Kaise Kare
अगर आपके पास नया एटीएम कार्ड है तो उसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले उसका पिन जनरेट (SBI ATM pin generate) करना होता है उसके बाद आपका एटीएम कार्ड activate हो जाता है। आपके पास किसी भी बैंक का Debit कार्ड हो सकता है मेरे पास SBI (State Bank of India) का Debit card है तो इसलिए मैं sbi atm card pin generate kaise kare के बारे में बता रहा हूं।
- आपको सबसे पहले अपने nearest ATM पर जाना होगा और ATM card को ATM मशीन में insert करना करना होगा।
- जब ATM machine में card को insert करें तो उसे दौरान ध्यान रखें की ATM Number ऊपर की तरफ हो और ब्लैक पट्टी नीचे side हो।
- अब screen में Please Select Application ID का ऑप्शन आएगा उसमें 'डोमेस्टिक' ऑप्शन चुन लें।
- आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको Please Select Language में Hindi, English etc. में से कोई एक language को select करना होगा, English language चुन सकते हैं।
- भाषा चुनने के बाद Banking related कुछ ऑप्शन atm display में नजर आएंगे वहां पर आपको Pin Generation पर क्लिक करना है because हमें ATM का Pin Generate करना है।
- अपना Bank Account Number enter करें उसके लिए एटीएम मशीन के keypad से account number टाइप कर सकते हैं।
- खाता नंबर दर्ज करके Press If Correct पर क्लिक करें यदि यह विकल्प न हो तो OK पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Mobile Number enter करना होगा उसी नंबर को दर्ज करें को आपके bank account से registered है because उसी में जरूरी OTP आएगा, फिर से ok करें या आगे बढ़ें।
- इतना करने के बाद आपको थोड़ा wait करना होगा क्योंकि मशीन में ट्रांजैक्शन प्रोसेस शुरू हो जाएगी, तुरंत एटीएम से एक पर्ची निकलेगा, जैसे ही पर्ची निकलता है आपको अपना ATM कार्ड मशीन से निकाल लेना है।
- आपने जिस registered फोन नंबर को ATM मशीन में enter किया था उस नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।
- OTP में आपको चार अंकों का Number बैंक की तरफ से भेजा जाएगा, वह नंबर अंकों में न होकर के शब्दों में हो सकता है, eg- four, five, six, one. यही आपका ATM PIN है, लेकिन यह पिन only 25 hours तक ही valid रहेगा, because यह temporary atm pin होता है इसलिए आपको इसे 25 hours के अंदर change करना होगा।
SBI ATM Pin Kaise Change Kare
- एटीएम कार्ड Pin Change करने के लिए फिर से ATM card को एटीएम मशीन में डालें।
- पहले की तरफ फिर से डोमेस्टिक विकल्प को चुनें और किसी एक भाषा को Select कर लें, eg- English.
- Language Select करने के बाद आपको Banking वाले ऑप्शन पर टच करना है, उसके बाद 'PIN Change' ऑप्शन पर click करना होगा, because अब हमें ATM Card का Pin change करना है।
- Pin change पर क्लिक करते ही आपको 10 से 99 के बीच का कोई अंक enter करने को कहा जाएगा, यहां आप अपने अनुसार कोई भी number डाल सकते हैं for example- 2345. after that 'Yes' पर क्लिक करें।
- उसके बाद Next step में आपसे एटीएम Pin enter करने को कहा जाएगा, आपके mobile number पर जो 4 डिजिट OTP आया है वही आपका temporary atm pin है आपको उसे ही सही सही enter कर देना है।
- अब स्क्रीन में आपको Please Enter Your New Pin का विकल्प देखने को मिलेगा वहां पर आपको अपना नया पिन बनाना होगा, आपको 4 डिजिट का Pin number enter करना होगा, आपने जो number enter किया है उसे याद से note कर लें।
- इसी तरह दूसरे text box में Re-enter Your New Pin में दुबारा बिल्कुल उसी तरह 4 Digit Pin number डालना होगा, ok करें।
- अभी आपको कुछ देर प्रतीक्षा करना होगा क्योंकि अब एटीएम मशीन आपके एटीएम कार्ड का पिन को change कर रहा है, जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी आपको atm के screen में मैसेज देखने को मिलेगा की आपका ATM पिन सफलतापूर्वक चेंज हो गया है।
- Finally आपने अपना ATM Card Pin Generate कर लिया है पिन बना लेने के बाद ATM card को मशीन से निकाल लें।
तो देखा आपने आप बहुत ही आसानी से अपने डेबिट कार्ड अथवा ATM कार्ड का Pin Generate कर सकते हैं, Pin change कर सकते हैं, जब आप अपनी नई डेबिट कार्ड के लिए पिन जनरेट कर लेते हैं उसके बाद आपका card Activate हो जाता है मतलब अब आप ATM कार्ड का Use कर सकते हैं।
Read More: CCTV Ka Full Form in Hindi
SBI ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain
फ्रेंड्स जब आपका ATM Card Activate हो जायेगा उसके बाद उस card की help से online shopping या किसी भी तरह का online payment कर सकते हैं, Bank customers Debit कार्ड का उपयोग money withdraw करने के लिए कर सकते हैं। आप किसी भी ATM se paise निकाल सकते हैं मैं यहां पर SBI ATM se paise kaise nikale बता रहा हूं, आप नीचे बताए गए बातों को फॉलो करके easily ATM se money withdraw कर सकते हैं।
- अपनी नजदीकी SBI एटीएम पर विजिट करें।
- अपना Debit कार्ड ATM मशीन में डालें, जब machine ATM card details को detect कर लेगा तब आपको card को निकाल लेना है।
- अब आपको Please Enter Your Pin में अपने ATM card का Pin डालना होगा, अपना 4 Digit का Pin number enter करें। (आपने जो Pin Generate किया था वही नंबर दर्ज करना होगा।)
- एटीएम मशीन में आपको अलग अलग banking related विकल्प नजर आएंगे but आपको Cash withdrawal पर Tap करना है because अब हमें ATM से Paise निकालने हैं।
- अब आपको Account type में Saving Account को select करना है।
- उसके बाद आप एटीएम मशीन से जितने पैसे निकालना चाहते हैं उस Amount को enter करें जैसे कि - ₹800, ₹1000, ₹2000 Etc.
- अब उस अमाउंट को निकालने के लिए आपको YES बटन पर क्लिक / टच करना होगा, कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद एटीएम मशीन से पैसे निकल जाएंगे।
ATM से पैसे कैसे निकाले - How to withdraw money from ATM?
तो देखा कितनी आसानी से आप अपना ATM card Pin Generate करके ATM से Paise निकाल सकते हैं. इसी प्रकार आप कभी भी बिना बैंक विजिट किए अपने नजदीकी एटीएम से तुरंत कैश निकाल सकते हैं।
ATM Se Paise Nikalne Ke Fayde - एटीएम से पैसे निकालने के फायदे
- यदि आपको इमरजेंसी में तत्काल पैसे निकालनी है तो ऐसे में बैंक में जाकर तुरंत नहीं निकाल सकते क्योंकि वहां पर लंबी भीड़ होती है लेकिन एटीएम पर बैंक की तुलना में कम भीड़ जमा होती है जहां पर आप आसानी से अपने पैसे निकाल सकते हैं।
- पैसे निकालने के लिए आपको अलग-अलग शहरों में एटीएम मशीन मिल जाएंगे जहां से आप अपने खाते से Cash withdraw कर सकते हैं।
- एटीएम का उपयोग करने से आपको बैंकिंग से संबंधित ऑनलाइन काम करने के विषय में जानकारी प्राप्त होती है जैसे ऑनलाइन पैसे निकालना, कार्ड पिन बदलना, बैलेंस पता करना इत्यादि।
- Bank Holiday पर आप ATM का लाभ उठा सकते हैं, बैंक अपनी निश्चित समय पर खुलती तथा बंद होती है किंतु एटीएम से आप तब भी पैसे निकाल सकते हैं जब bank बंद हो।
- एटीएम मशीन को खाताधारकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, जिसमें आप अपने डेबिट कार्ड को इंसर्ट करके आवश्यकतानुसार रकम निकाल सकते हैं जो सीधे आपके खाते से कट जाता है तथा निकाली गए रकम की जानकारी बैंक से रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेज दी जाती है। ATM की वजह से Bank में भीड़ अत्यधिक भीड़ जमा नहीं होती, कस्टमर्स को अपना पैसा जल्दी मिल जाता है।
- ATM पर पैसे निकाल लेंगे के अलावा पैसे जमा भी किए जा सकते हैं कई जगह आपको ऐसे एटीएम मशीन देखने को मिल जाएंगे जहां पर आप अपने पैसे को डिपॉजिट कर सकते हैं।
Final Words
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको SBI ATM Se Paise Kaise Nikale Jaate Hain - ATM से पैसे कैसे निकाले पोस्ट पसंद आया होगा, आपने सीख लिया होगा किसी भी एटीएम से Money withdraw कैसे किया जाता है? अगर आपके लिए लेख हेल्पफुल है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, दोस्तों इसी तरह के हेल्पफुल लेख इस ब्लॉग पर पब्लिश करते रहते हैं इसलिए इसे जरूर सब्सक्राइब कर लें इससे होगा ये की जब भी इस ब्लॉग में नई लेख प्रकाशित होगी उसका नोटिफिकेशन आपके स्मार्टफोन में पहुँच जायेगा। लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।