दोस्तों फोटो एडिटिंग करते समय हमें कई बार फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना पड़ता है आप किसी भी मोबाइल ऐप या फोटोशॉप के द्वारा फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। यदि आप फोटो बैकग्राउंड फोटोशॉप दोबारा बदलती है तो उसमें tools की मदद से काम किया जाता है और इसमें ज्यादा वक्त लग जाता है। लेकिन अगर आप बहुत ही कम वक्त में फोटो का बैकग्राउंड तुरंत बदलना चाहते हैं वह आप आसानी से कर सकते हैं, दोस्तों इस पोस्ट में आपको Photo Ka Background Kaise Change Kare - फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें के बारे में बताने वाला हूं। इसलिए अगर आपको photo ka background तुरंत बदलना है तो आज का यह पोस्ट पूरा पढ़ें।
कई बार हमें fast photo editing करनी होती है और अगर हम किसी software के द्वारा करते हैं तो उसमें अधिक समय लग जाता है, फोटोशॉप द्वारा बैकग्राउंड चेंज करने के लिए आपको editing में expert होना पड़ेगा तभी आप कम टाइम में image का background सही तरीके से रिमूव कर पाएंगे और उसके जगह बेस्ट image background add कर पाएंगे।
लेकिन अब आप बहुत आसानी से कम टाइम में अपने खुद के फ़ोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, जी हां अगर आपका कोई ऐसा इमेज है जिसके पीछे का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं लेकिन सही से background में काम नहीं हो पा रहा और Background के साथ image area भी erase हो जाता है तो बिना कोई mistakes के only 5 seconds में image background remove online तरीका बताने वाला हूं इसे पढ़ें और image background remove, change online करें।
Read Also - Computer Se Print Kaise Nikale
Photo Ka Background Kaise Change Kare - फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें
फोटो के पीछे कोई अलग background लगाने के लिए आपको पहले किसी भी photo ka background remove करना होता है उसके बाद आप उसके जगह पर अपने पसंद का कोई background लगा सकते हो। अगर आप Software की help से इस तरह का Editing करेंगे तो आपको 5-10 minutes का time लग सकता है लेकिन इस पोस्ट में बताए गए तरीके से Image Background 5 Seconds में change कर सकते हैं।
Photo का बैकग्राउंड बदलने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कोई सा भी browser open करें और Remove.bg सर्च करें या इस लिंक पर क्लिक करें - Visit Here Remove.bg
![]() |
Photo ka background change kare online |
अब Remove.bg वेबसाइट open हो जायेगी, इस साइट की मदद से photo background change करने के लिए आपको इसमें अपने Image को upload करना होगा, आप चाहें तो image को drag and drop करके upload कर सकते हो इसके अलावा Site में आपको Blue color में Upload Image का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके भी इमेज अपलोड कर सकते हैं, इसलिए simply Upload Image बटन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप अपलोड बटन पर क्लिक करेंगे आपके फोन का फोल्डर ओपन हो जाएगा वहां से उस इमेज को चुनिए जिसका बैकग्राउंड आप बदलना चाहते हैं ठीक इसी प्रकार यदि आप कंप्यूटर की मदद से इस प्रक्रिया को फॉलो कर रहे हैं तो जैसे ही आप अपलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर का फाइल फोल्डर ओपन हो जाएगा, आपने जिस फोल्डर में इमेज को सेव करके रखा है उस फोल्डर पर जाएं और इमेज को सिलेक्ट करके ओपन पर क्लिक कर दीजिए इमेज रिमूव डॉट बीजी साइट में अपलोड होना शुरू हो जाएगा।
![]() |
Source: remove.bg |
आपके द्वारा अपलोड किया गया इमेज जैसे ही साइट पर सक्सेसफुली अपलोड हो जाएगा उसका पीछे का बैकग्राउंड Automaticly रिमूव हो जाएगा। समझने के लिए ऊपर दिया गया कार का इमेज देख सकते हैं जिसमें कार के पीछे का बैकग्राउंड हटाया गया है।
![]() |
Photo ka background change kare online |
आप इस वेबसाइट की मदद से अपने पीछे के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और उसकी जगह पर नया बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं उसके लिए आपको Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. एडिट का विकल्प इमेज के ठीक ऊपर दिखाएं देगा उस पर क्लिक करके आप इमेज में कुछ एडिटिंग कर सकते हैं।
अगर आपको इमेज बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद या इमेज का बैकग्राउंड बदलने के बाद उस फोटो को अपने फोन गैलरी में या कंप्यूटर के फाइल फोल्डर में डाउनलोड करना है तो उसके लिए आपको डाउनलोड का एक बटन दिखेगा आपको उसी बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद फोटो आपके फाइल में सेव हो जायेगा।
तो देखा दोस्तों आप Remove.bg वेबसाइट की मदद से केवल 5 सेकंड में अपने फोटो का बैकग्राउंड आसानी से बदल सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है जिसमें आप अपने पासपोर्ट साइज फोटो का बटन बदल सकते हैं फुल साइज फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं या अपने बैकग्राउंड में कोई कस्टम कलर ऐड कर सकते हैं और उससे और आकर्षक बनाता है सकते हैं।
Photo ka background kaise change kare online
Passport Size Photo Ka Background Kaise Change Kare
फ्रेंड्स हमें पासवर्ड साइज फोटो की जरूरत पड़ती रहती है किसी काम के लिए या किसी फॉर्म में चिपकाने के लिए, वैसे तो आप किसी फोटो स्टूडियो में जाकर अपना पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवा सकते हैं लेकिन अगर आप खुद अपना फोटो एडिट करना चाहते हैं और उसे निकालना चाहते हैं तो आप उसका भी बैकग्राउंड तुरंत चेंज कर सकते हैं ऑनलाइन तरीके से, आइए जानते हैं इसके बारे में।
ऊपर दी गई जानकारी में मैंने आपको Remove.bg इमेज बैकग्राउंड रिमूवर वेबसाइट के बारे में बताया जिसका यूज करके भी आप अपने पासपोर्ट साइज फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं लेकिन मैं एक और वेबसाइट के बारे में बताना चाहता हूं उसकी हेल्प से भी आप अपने पासपोर्ट साइज का बैकग्राउंड अच्छे से रिमूव कर पाएंगे इसे भी आप अपने कंप्यूटर सिस्टम या मोबाइल डिवाइस की मदद से उपयोग कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करना है और अब की बार आपको Slazzer.Com वेबसाइट पर जाना होगा। साइड में जाते ही आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा, यह काफी हद तक पहले वाली वेबसाइट की तरह लगता है।
![]() |
source: Slazzer.com |
इस वाले वेबसाइट में भी आपको अपलोड बटन देखने को मिलता है उस पर क्लिक करके आप अपने डिवाइस में मौजूद किसी भी पासवर्ड साइज खींची गई फोटो को इस साइट पर अपलोड कर सकते हो। फोटो अपलोड करने के बाद प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी और उसके बाद इमेज का बैकग्राउंड साइट द्वारा हटा दिया जाएगा,
आप चाहे तो इस वेबसाइट की मदद से अपने पासपोर्ट साइज फोटो के बैकग्राउंड में कोई दूसरे रंग का कलर लगा सकते हैं अगर आप बैकग्राउंड में कलर ऐड करना नहीं चाहते तो ऐसे ही इसे सेव कर सकते हैं और बाद में किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर की मदद से मनचाहा बैकग्राउंड लगा सकते हैं।
आपको इस वेबसाइट में इमेज के बगल में एक डाउनलोड बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर लेना है।
इस तरह से आप अपने पासपोर्ट फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं इस तरीके का उपयोग आप उस वक्त कर सकते हैं जब आपको जल्दी से बैकग्राउंड चेंज करना हो उसके लिए यह वेबसाइट आपकी काफी हेल्प कर सकता है।
Photo Ka Background Kaise Change Kare Photoshop Me
जो लोग फोटोशॉप का उपयोग करते हैं या फोटोशॉप अभी सीख रहे हैं तो उनके मन में यह सवाल जरूर आता है कि फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें फोटोशॉप में, तो उसका जवाब भी मैं इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूं।
देखिए अगर आपको फोटोशॉप में फोटो के पीछे का बैकग्राउंड चेंज करना है तो उसके लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए क्योंकि फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को आप कंप्यूटर के अंदर चला सकते हैं। इसलिए अपने पर्सनल कंप्यूटर (PC) में फोटोशॉप इंस्टॉल कर लीजिए.
अब आपको अपना एक फोटो क्लिक कर लेना है ध्यान रहे फोटो स्पष्ट रूप से नजर आना चाहिए तथा धुंधला नहीं होना चाहिए बिल्कुल क्लियर फोटो खींचे।
फोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?
![]() |
click on open |
कंप्यूटर में Photoshop open करें उसके बाद Photoshop में उस Image क़ो Import करें जिसका बैकग्राउंड बदलना है, Software में Image Import करने के लिए File पर क्लिक करें उसके बाद Open पर क्लिक करें, इसका Shortcut Key Ctrl + O है।
![]() |
Photo Ka Background Kaise Change Kare |
Open पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन में फोल्डर ओपन हो जाएगा वहां से उस इमेज को Select करें जिसमें Background Editing करना है उसके बाद Open पर क्लिक करें।
![]() |
Select Polygonal Lasso Tool |
Final Words - Photo Ka Background Kaise Change Kare
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा, इस पोस्ट में मैने Photo Ka Background Kaise Change Kare के बारे में जानकारी दी है, जिसमें आपने Online Website के द्वारा बैकग्राउंड कैसे बदलें और Photoshop में Background कैसे चेंज करें के बारे में पढ़ा। दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अन्य मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें, Thank you!