Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare - म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड कैसे करें?

Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare - म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड कैसे करें?

पहले मोबाइल का सिर्फ एक काम होता था किसी को कॉल या मैसेज करना लेकिन जैसे-जसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई मोबाइल को स्मार्ट बनाया गया स्मार्टफोन के लिए तरह-तरह के एप्लीकेशन बनाए जाने लगे जिन्हें फोन पर इंस्टॉल करके अलग-अलग काम किए जा सके अगर किसी को मोबाइल पर गेम खेलना हो तो उसके लिए भी Games available हैं,

हर कैटेगरी से संबंधित मोबाइल ऐप्स उपलब्ध है, इसलिए अगर आप मोबाइल में म्यूजिक के साथ सॉन्ग रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी कई ऐप उपलब्ध है इस पोस्ट में हम ऐसे ही एक पॉपुलर एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से कराओके सॉन्ग रिकॉर्ड कर सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि Music Ke Sath Gana Record Kaise Kare यह बिल्कुल आसान है इमेज के जरिए आपको समझाने की कोशिश की है, अगर यह लेख हेल्पफुल लगे तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare - म्यूजिक के साथ गाना कैसे गाये?


Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare - म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड कैसे करें?

अगर आपके पास स्टूडियो सेटअप बिल्ड करने जितना बजट नहीं है तो आप अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सिंगिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं अगर आप इंटरनेट पर ट्यूटोरियल तलाश कर रहे है कि Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare - म्यूजिक के साथ गाना कैसे गाये? तो इस वाले पोस्ट में इसी के बारे में बताऊंगा आपको जो तरीका बताने वाला हूं म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड करने का इसके लिए आपको बस एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी साथ में अगर हेडफोन या इयरफोन है तो और बढ़िया होगा। 

Mobile में Record करे Music के साथ गाना


अगर आपको सिंगिंग का शौक है तो इसके लिए आजकल बहुत सारे मोबाइल ऐप्स आ चुके हैं जिनमें म्यूजिक प्ले करके उसके साथ गाना गाने का ऑप्शन होता है जिसे आप रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं इसी तरह के एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसका नाम Starmaker app है, हो सकता है आपने इस ऐप का नाम सुना हो यह एक बहुत बढ़िया karaoke singing app है, इस ऐप में शुरुआती समय में कम फीचर्स अवेलेबल थे लेकिन अब इसे अपडेट करके न्यू फीचर्स ऐड किए गए हैं जिसकी मदद से रिकॉर्डिंग के बाद आप अपनी आवाज पर शानदार इफेक्ट्स ऐड कर सकते हैं जिससे आवाज और बेहतर लगता है।

Starmaker Karaoke Singing App Kahan Se Download Kare


स्टार मेकर ऐप को आप Google Play Store से download कर सकते हैं उसके बाद फोन पर इंस्टॉल करें starmaker iPhone users के लिए App Store में भी available है। इस ऐप को फोन पर इंस्टॉल करने के बाद आप अपने favourite songs का karaoke choose करके उसे अपनी आवाज में गा सकते हैं इस ऐप में आपको million+ song's मिल जाएंगे singing के लिए।

Karaoke Song Record करने के साथ Video भी रिकॉर्ड कर सकते हैं


इस ऐप में आप अपनी पसंदीदा सिंगर के गानों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर सकते हैं वो भी म्यूजिक के साथ लेकिन अगर आप वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ साथ खुद का वीडियो भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो Video Recording Option Use कर सकते हैं। जब रिकॉर्डिंग कंप्लीट हो जाता है तो आप इसे अपने प्रोफाइल में Save कर सकते हैं या इसी ऐप पर पब्लिश कर सकते हैं। 

इस ऐप के globally लगभग 50 million users है जो एप्लीकेशन Use करते हैं आपके द्वारा पब्लिश किए गए कराओके सॉन्ग को अन्य यूजर्स भी देखते हैं जिस तरह Facebook पर like, Comments आते उसी तरह इस पर भी like और comment का ऑप्शन मिल जाता है।

Singing के साथ Friends भी बना सकते हैं


पहले से एप्लीकेशन पर मिलियंस यूजर है जो एक्टिव रहते हैं आप अपने कराओके सिंगिंग को अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं इसमें आप कई फ्रेंड्स भी बना सकते हैं और collaboration singing कर सकते हैं मतलब दो लोग एक गाने को साथ में गा सकते हैं।

यह है Starmaker ऐप से संबंधित कुछ जानकारियां अब जानते हैं कि आप इस ऐप पर Music Ke Sath Gana Kaise Record कैसे करेंगे।

StarMaker App Se Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare


1. सबसे पहले Google Play Store या App Store को ओपन करें और वहां से StarMaker app अपने फोन पर इंस्टॉल कर लीजिए।

2. ऐप को Open करे उसके बाद आपको App language चुनना होगा वहां Hindi और English भाषा भी होगा किसी एक को चुनें।

Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare
Choose Language

3. जैसे ही आप किसी एक language पर टैप करेंगे आपके सामने Facebook और Google account से Login करने का ऑप्शन दिखेगा इसके अलावा आप Email ID और Phone number enter करके भी login/register कर सकते हैं, Login करने का फायदा यह है कि आप इस ऐप में उपलब्ध सभी फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।

Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare
Login

4. अब आपको Home Page पर गानों की लिस्ट (songs list) देखने को मिलेंगे अगर वहां आपका पसंदीदा गाने की लिस्ट ना हो तो ऐप में ऊपर की तरफ Search bar है उसमें आप favourite gana search कर सकते हैं। Music Ke Sath Gana Record करने के लिए Songs के आगे SING लिखा होगा उस पर क्लिक करें।

Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare - म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड कैसे करें?

SING पर क्लिक करने के बाद ऐप को कुछ जरूरी परमिशन देना होगा इसके लिए Allow करे।

5. अब Song load हो जाएगा Gana Recording से पहले आपको Phone पर हेडफोन attach करने को कहा जाएगा ताकि Recording quality improve हो जाए अगर आपके पास microphone है तो उसमें singing कर सकते हैं नहीं तो Earphone put करे और Singing start करे।

Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare - म्यूजिक के साथ गाना रिकॉर्ड कैसे करें?

Singing शुरू करने के लिए Simply Start पर क्लिक करें Music play हो जाएगा अब आपको music के tempo को ध्यान में रखकर Perfect Singing करनी है। 

जब रिकॉर्डिंग पूरी हो जाती है उसके बाद आप अपनी आवाज में Record की गई Karaoke Song को play करके सुन सकते हैं। वहां Effects का भी ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करके अलग अलग Audio effects को अपने वॉइस पर अप्लाई करके देख सकते हैं, Music और Voice Volume को Control कर सकते हैं अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।


इस आर्टिकल में मैंने केवल एक कराओके ऐप के बारे में बताया इसके अलावा अन्य ऐप्स भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप उन्हें भी इंस्टॉल करके Use कर सकते हैं कुछ बेस्ट Karaoke app के list नीचे दिए गए हैं।

  • Smule – The Social Singing App
  • Karaoke – Sing Karaoke, Unlimited Songs
  • StarMaker Lite – Sing & Enjoy
  • SingPlay : Karaoke your MP3
  • Karaoke Online: Sing & Record
  • KaraFun – Karaoke Party
  • ALL Free Karaoke
  • The Voice- Sing Karaoke Etc.

Read more

Final Word About : Music Ke Sath Gana Record Kaise Kare 

इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आप अपने मोबाइल फोन की मदद से म्यूजिक के साथ ही गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से मैंने StarMaker एप्लीकेशन की मदद से कराओके सॉन्ग रिकॉर्ड करने के बारे में बताया है अब आपको पता चल गया होगा कि Mobile Me Music Ke Sath Gana Kaise Record Kare अगर अपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसको Friends के साथ भी शेयर करें Related Questions पूछने के लिए Comment करे।
और नया पुराने