Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe - वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता लगाएं?

Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe - वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता लगाएं?

दोस्तों अभी के टाइम पर इंटरनेट का उपयोग करने के लिए वाईफाई की आवश्यकता पड़ती ही है आप अपने मोबाइल फोन पर मोबाइल डाटा चालू करके इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर सकते हैं और इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं लेकिन यदि आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी डिवाइस का वाईफाई पासवर्ड पता होना चाहिए, आप हॉटस्पॉट डिवाइस का पासवर्ड पता करके उससे अपने PC को कनेक्ट कर सकते हैं, इसके अलावा अभी के स्मार्टफोन पर हॉटस्पॉट की सुविधा दी जाती है जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप पर इंटरनेट चला सकते हैं लेकिन कंप्यूटर सिस्टम इंटरनेट चलाने के लिए आपको वाईफाई का पासवर्ड पता होना चाहिए क्योंकि कंप्यूटर अगर आपको उस डिवाइस का वाईफाई पासवर्ड डालना पड़ता है जिस डिवाइस की हेल्प से आप इंटरनेट शेयर करना चाहते हैं, यहां पर मैंने मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe के बारे में बताया है।

आप चाहे तो किसी भी मोबाइल फोन (स्मार्टफोन) का वाईफाई पासवर्ड पता करके इंटरनेट शेयरिंग कर नेट चला सकते हैं, यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है जिसमें हॉटस्पॉट की सुविधा है तब आप अपने किसी भी लैपटॉप या PC पर Direct Internet connection share कर सकते हैं।

Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe - वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखें

Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe

दुनिया में इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ती ही जा रही है इंटरनेट पर हर कार्य को शिफ्ट कर दिया गया है ताकि आम इंसान भी बिना किसी पर आश्रित हुए खुद का काम अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कर सके। इंटरनेट का उपयोग हर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता प्रतिदिन करता है, मोबाइल पर इंटरनेट चलाने के लिए गूगल ऑन करके अपने सवालों को सर्च कर सकते हैं लेकिन यदि कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाना हो तो उसमें एक्सटर्नल डिवाइस की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि लैपटॉप में कोई सिम स्लॉट नहीं होता जिसके माध्यम से नेटवर्क डायरेक्ट लैपटॉप में चला जाए, इसी समस्या के निवारण के लिए मार्केट में कुछ डिवाइस आने लगे डोंगल और राउटर इत्यादि ये नेटवर्क उपकरण है जो कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए जरूरी होता है, लेकिन अभी के वक्त पर मोबाइल कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन पर कई हेल्पफुल फीचर जोड़ दिया है जिनमें वाईफाई और हॉटस्पॉट भी शामिल है मोबाइल में हॉटस्पॉट ऑन करके किसी भी लैपटॉप से कंप्यूटर सिस्टम पर नेटवर्क शेयर किया जा सकता है, मतलब यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आपको इंटरनेट शेयर करने के लिए अलग से कोई उपकरण खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती, आप फोन से ही Internet connection शेयर कर सकते हैं।

Read Also: WhatsApp और WhatsApp Business App में क्या अंतर है?

मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखें

Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe
Settings > Connection & Sharing


Wi-Fi password देखने की जरूरत तब पड़ती है जब हमें अपने मोबाइल से इंटरनेट को कंप्यूटर में शेयर करना होता है, वाईफाई पासवर्ड देखने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की Settings पर जाना होगा उसके बाद Connection and sharing ऑप्शन पर Tap करें।

Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe
Settings > Connection & Sharing > Personal Hotspot

उसके बाद आपको पर्सनल हॉटस्पॉट (Personal hotspot) का एक विकल्प नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe
Settings > Connection & Sharing > Personal Hotspot > Personal Hotspot Settings

अब Personal Hotspot Settings पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको mobile device का नाम दिखेगा, वहीं पर नीचे की तरफ Password का एक ऑप्शन दिखेगा उसे के ठीक नीचे वाईफाई का पासवर्ड लिखा हुआ होगा, उसे नोट कर लें, आप उस पासवर्ड का उपयोग करके अपने मोबाइल हॉटस्पॉट को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

Read Also: CCTV Ka Full Form in Hindi

JioFi Ka Password Kaise Pata Kare - JioFi का पासवर्ड कैसे देखें


नेटवर्क शेयर करने के लिए कई तरह के डिवाइस मार्केट में आ गए हैं उसी तरह JioFi है जिसे Jio द्वारा बनाया गया है यह उपकरण एक तरह का पर्सनल हॉटस्पॉट है यानी इसकी help से आप mobile, laptop या pc में इंटरनेट को साझा कर सकते हैं, JioFi डिवाइस से इंटरनेट कनेक्शन साझा करने के लिए आपको JioFi का पासवर्ड पता होना चाहिए।

JioFi password पता करना बहुत आसान है, अगर आपने market से नया JioFi buy किया है और उसका पासवर्ड कैसे देखें? यह पता नहीं चल रहा, तो आपको सबसे पहले JioFi के बैटरी को निकालना है उसके बाद जहां बैटरी लगी थी उस स्थान पर देखें वहां कुछ जरूरी डिटेल्स लिखे गए होंगे साथ में पासवर्ड भी लिखा गया होगा, JioFi का पासवर्ड डिवाइस के अंदर ही text में लिखा गया होता है उसे नोट कर लें ताकि बाद में उसके जरिए JioFi को Pc से कनेक्ट कर सकें।

तो कुछ इस तरह से WiFi Password (हॉटस्पॉट पासवर्ड) पता कर सकते हैं उम्मीद करता हूं की आपको Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe पता चल गया होगा।

Read Also: Mobile Phone Ko Reset Kaise Kare

मोबाइल से कंप्यूटर में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें

वाईफाई का पासवर्ड पता कर लेने के बाद आप अपनी किसी भी लैपटॉप में कंप्यूटर सिस्टम में वाईफाई को कनेक्ट कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे?


  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ऑन करिए और अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा ऑन कर लीजिए।
  • अब मोबाइल के सेटिंग्स पर जाए > कनेक्शन एंड शेयरिंग पर जाए > पर्सनल हॉटस्पॉट पर जाए > उसके बाद पर्सनल हॉटस्पॉट को ऑन कर दे।
  • कंप्यूटर के टास्कबार राइट साइड में नेटवर्क का आइकॉन नजर आएगा उस पर क्लिक करें, उसके बाद कंप्यूटर में वाई फाई को ऑन करें।
  • वाईफाई ऑन करते ही आपका कंप्यूटर आपके हॉटस्पॉट वाले मोबाइल डिवाइस को डिटेक्ट कर लेगा, हॉटस्पॉट डिवाइस का नाम डिस्प्ले में दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपनी हॉटस्पॉट डिवाइस (वाईफाई) का पासवर्ड डालना होगा उसके बाद ओके करना है, आपका मोबाइल pc से वाईफाई कैसे कनेक्ट हो जाएगा उसके बाद आप कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करके इंटरनेट चला सकते हैं।


Final words

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको Mobile Me WiFi Password Kaise Dekhe - मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखें? के बारे में बताया है उम्मीद करता हूं आपको सारी बातें समझ में आ गई होगी यदि आपको अभी भी इससे संबंधित किसी प्रकार का सवाल पूछना है तो कमेंट कर सकते हैं। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अन्य मित्रों के साथ भी जरूर साझा करें। इसी तरह मददगार लेख इस ब्लॉग पर प्रकाशित होते रहते हैं इसलिए अगर आपको इंफॉर्मेशन आर्टिकल पढ़ने में दिलचस्पी है तो हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें। धन्यवाद।

और नया पुराने