Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen Cash on Delivery

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen Cash on Delivery

समय की बचत और फटाफट खरीदारी में ऑनलाइन शॉपिंग का बहुत बड़ा योगदान रहा है, सर्वश्रेष ब्रांड्स व कंपनियों के प्रोडक्ट्स आपको घर बैठे उपलब्ध कराना, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा देना, उत्पाद रिटर्न तथा रिप्लेस करने की सुविधा साथ ही उत्पादों का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करने की सुविधा देना, यह सुविधाएं लगभग सभी ऑनलाइन स्टोर कंपनियां अपने ग्राहकों को देती हैं। 

बढ़ती तकनीक के साथ-साथ व्यवसाय और खरीदारी के तरीकों में भी बदलाव आया है ईकॉमर्स कंपनियां प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर रहे है और कस्टमर ऑनलाइन खरीदारी कर रहा है इस प्रकार की शॉपिंग अपने मोबाइल डिवाइस से करी जा सकती है साथ ही ऑनलाइन स्टोर्स 24 घण्टे ओपन रहते हैं आप कभी भी कुछ भी सामान मंगवा सकते हैं। 

दोस्तों आज का पोस्ट ऑनलाइन खरीदारी पर है वैसे तो इसके लिए कई पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हो लेकिन इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen, How to buy in Meesho के बारे में जानकारी देने वाला हूं, आपने देखा होगा की आजकल लोग मोबाइल से ही समान ऑर्डर कर लेते हैं तो यह सब ऑनलाइन स्टोर की वजह से मुमकिन हो पाया है जहां आप अपने आवश्यक समान का चुनाव करके ऑर्डर दे सकते हैं जो कुछ ही दिनों में आपके घर तक पहुंचा दिया जाता है, इस तरह से शॉपिंग की प्रक्रिया बहुत आसान होती है आइए इसे विस्तार से समझते हैं।

Meesho App क्या है - What is Meesho App in Hindi

Meesho एक इंडियन ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसमें ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं, Amazon, Flipkart की तरह इसमें भी अनेकों प्रोडक्ट्स मिलते हैं, मीशो की स्थापना साल 2015 में की गई थी तथा इसके संस्थापक विदीत आत्रे और संजीव बार्नवाल हैं। इस प्लेटफार्म का उपयोग Apk तथा Web version में किया जा सकता है।

ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा पार्ट टाइम जॉब के तौर पर भी इस प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है जिसके अंतर्गत यूजर्स Meesho के प्रोडक्ट्स को अपने मित्रों या रिश्तेदारों के साथ WhatsApp, Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं यदि उन्हें प्रोडक्ट पसंद आता है तो वे meesho ऐप से शॉपिंग करते हैं इसके बदले में प्रोडक्ट शेयर करने वाले यूजर को इसका कमीशन दिया जाता है, इसी तरीके से घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen Cash on Delivery

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen
How to order from Meesho


इस ऐप पर घर बैठे खरीदारी करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन पर Meesho ऐप डाउनलोड करना होगा, यह ऐप आपको Google Play Store में मिल जायेगा यदि आप आईफोन का उपयोग करते हैं तो इस ऐप को App Store से भी डाउनलोड एंड इंस्टॉल कर सकते हैं।

1. Open Meesho App

ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसके आइकॉन पर tap करें और ऐप को खोलें।

2. Select Your Gender

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen


एप्लीकेशन ओपन करते ही पॉपअप आएगा जिसमें जेंडर सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा Female या Male Select कर सकते हैं, अगर आप यह बाद में करना चाहते हैं तो set up later पर tap कर दीजिए।

3. Sign Up

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen


Meesho पर Shopping शुरू करने से पहले आपको इस ऐप पर साइन अप यानि रजिस्टर करना होगा, इसके लिए ऐप में नीचे दाएं तरफ Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर tap करिए उसके बाद Sign Up button पर tap करिए

4. Enter Phone Number

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen


Sign up पर tap करते ही आपके स्क्रीन में Phone number दर्ज करने का ऑप्शन आएगा तो वहां पर अपना फोन नंबर डालें उसके बाद Send OTP पर tap करें। आपके फोन पर One Time Password (OTP)/Verification Code प्राप्त होगा जो automatically enter हो जायेगा। अब आप मीशो पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो चुके हैं।

5 Start Shopping on Meesho App 

अब आपको होम पेज पर जाना होगा जहां ऊपर की ओर सर्च 🔍 का ऑप्शन दिखेगा वहां पर Keywords type करके अपने लिए बेहतर प्रोडक्ट सर्च कर सकते हैं। Example – Shirt for men, Shoes, T-shirt, Watch etc.

6. Select Product

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen
How to buy in Meesho app


जब आप अपनी आवश्यकतानुसार कुछ भी प्रोडक्ट सर्च करते हैं तो उसकी लिस्ट आपके सामने आ जाती है जिनमें से आपको अपने पसंद का एक item select करना होगा, जिस चीज/प्रोडक्ट को आप meesho पर buy करना चाहते हो उस प्रोडक्ट के चित्र पर click कर दीजिए।

7. View Product Related Details

अब आप उस प्रोडक्ट की कीमत (price) इमेज के ठीक नीचे देख सकते हैं पेज को थोड़ा scroll करने पर प्रोडक्ट की अन्य विशेषताओं के बारे में विवरण पढ़ सकते हैं, Product Rating And Reviews देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की प्रोडक्ट क्वालिटी कितनी बेस्ट है, अन्य आवश्यक सभी जानकारी देखी जा सकती है।

8. Buy Products Online on Meesho App

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen


किसी भी सामान को इस ऐप के द्वारा खरीदने के लिए नीचे Add to Cart 🛒 का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें, अब एक pop-up आएगा जिसमें quantity select करना होगा यानि आप एक प्रोडक्ट को कितनी मात्रा में buy करना चाहते हैं वह Set करना होगा by default इसमें quantity 1 selected होगा। इसके बाद Continue पर tap कर दीजिए।

9. Add Delivery Address

Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen


अभी आपको इस ऐप पर अपना सही पता डालना होगा ताकि आपका सामान आसानी से आपके घर तक पहुंचाया जा सके।

Contact Details :–

  • Name – अपना पूरा नाम लिखिए।
  • Phone Number📱 – अपना सही 10 डिजिट का मोबाइल नंबर दर्ज करें। जिस phone no. पर आप active रहते हैं वही number use करें।

Address :–

  • House Number/Building Name – इस ऑप्शन में आपको अपनी घर का नंबर डालना होगा हो सके तो अपने बिल्डिंग का नाम भी लिख सकते हैं।
  • Road Name / Area / Colony – यहां पर आप जहां रहते हैं वहां का मेन रोड का नाम, जिस एरिया में आप रहते हैं उसका नाम तथा कॉलोनी का नाम दर्ज करें।
  • Pin Code – online shopping में पिन कोड बहुत महत्वपूर्ण होता है इसी के जरिए आपका सामान आप तक पहुंचाया जाता है कृपया यहां अपने एरिया का सही PIN CODE enter करें।
  • City – अपने शहर का नाम दर्ज करें।
  • State – आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य का नाम चुनिए।
  • Nearby Location (optional) – वैसे तो यह ऑप्शन ऑप्शनल है यानि आप इसे नहीं भरेंगे तो भी चल जाएगा लेकिन फिर भी अगर अपने घर के आसपास का प्रचलित स्थान/शॉप का पता ऐड करना चाहते हैं तो वह भी ऐड कर सकते हैं, ताकि एड्रेस ढूंढने में और आसानी हो।
Delivery address enter करने के बाद आपको नीचे में Save Address And Continue पर tap करना होगा उसके बाद आपका पता इस ऐप पर Save हो जाएगा।

10. Payment

Continue करने पर आपके स्क्रीन में Payment Options आयेंगे आप चाहें तो Card / UPI या Internet Banking का उपयोग करके Payment complete कर सकते हो but अगर आप ऑर्डर प्राप्त करने के पश्चात पैसे देना चाहते हैं तो वही आपको Cash On Delivery (COD) ऑप्शन को चुनना होगा।
 

11. Place your order / Complete the order

पेमेंट विकल्प चुनने के बाद आप प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं। आर्डर पूरा होते ही आपके सामने product Summary आ जायेगी जिसमें आपको आपके सामान की जानकारी दी गई होगी जैसे – product name, total price, payment method etc.

तो इस प्रकार से आप मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की मदद से घर बैठे सामान ऑर्डर कर सकते हैं, आपने जो चीज खरीदा है उसे आपके घर तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं हालांकि आप अपने आर्डर को ट्रैक भी कर सकते हो।

जिस दिन आपके ऑर्डर की होम डिलीवरी होने वाली होगी उस दिन आपके फोन में SMS प्राप्त होगा जिसमें आज ऑर्डर आ रहा है उसकी जानकारी तथा कैश ऑन डिलीवरी के लिए रुपए तैयार रखने को कहा जाता है, उसमें समय भी लिखा होता है की कितने से कितने बजे तक आपको पार्सल डिलीवर किया जाएगा।
जब डिलीवरी बॉय का कॉल आए तो उन्हें आप 📦 parcel receive करने का स्थान बता दें वे वही आपका parcel पहुंचा देंगे उसके बाद अपना order receive कर सकते हैं, अगर आपने payment के लिए cash on delivery ऑप्शन चुना है तो ऑर्डर लेने के बाद पैसे दे सकते हैं।

Meesho App Par Online Order Cancel Kaise Kare in Hindi 

कई बार by mistake एक के जगह दो प्रोडक्ट आर्डर हो जाते हैं या कभी-कभी हमें खुद ही वह प्रोडक्ट कैंसिल करना होता है तो क्या करें? तो इसके लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऑनलाइन स्टोर्स आपको order cancel करने का विकल्प भी देते है और यह ऑप्शन आपको Meesho shopping app में भी मिल जाता है।

यदि आप कोई order cancel करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए simple steps को follow करना होगा –

  • Step 1: Meesho ऐप को Open करें।
  • Step 2: ऐप में नीचे की तरफ Orders का option show होगा उस पर tap करें।
  • Step 3: अब order किए गए products / parcel का list आ जायेगा आपको उस वाले प्रोडक्ट पर click करना होगा जिसे आप cancel करना चाहते हो।
  • Step 4: अब page scroll करके नीचे आना होगा वहां आपको Cancel Order का option दिखेगा उस पर click करें।
  • Step 5: अब आपको Reason Select करना होगा कि आप किस कारण से ऑर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं, अपने अनुसार किसी एक Reason को चुनें। 
  • Step 6: उसके बाद simply CANCEL PRODUCT पर click कर दीजिए, आपका order cancel हो जायेगा।

Meesho में ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे –

  • इसमें आपको बजट के हिसाब से कपड़े, घरों के समान, बॉय एंड गर्ल्स के लिए प्रोडक्ट आदि मिल जाते हैं
  • ऑनलाइन खरीदी करना बिल्कुल मुश्किल नहीं है ऑनलाइन स्टोर में अलग - अलग company/brand के products एक ही जगह मिलती है।
  • इस ऐप में refer and earn का उपयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं जितने अधिक लोगों तक इस ऐप को refer करेंगे उतने अधिक money earn कर सकते हैं।
  • Meesho पर खरीदी करने का फायदा यह है की आपको आपके पहले ऑर्डर पर पूरे 100 रुपए का छूट मिल जाती है।
  • ऐप में आपको फेस्टीवल सीजन में कई सामानों में भारी छूट देखने को मिलती है।

FAQ's – About Meesho in Hindi


Q.1: Meesho में refer and earn क्या है?
Ans. – Refer and earn program के जरिए इस ऐप पर आप पैसे कमा सकते हैं इसके अंतर्गत आपको मीशो के प्रोडक्ट को अपने मित्रों तथा परिवार वालों के साथ साझा करना होता है यदि आपके रेफर से वे खरीदारी करते हैं तो आपको उसका कमीशन दिया जाता हैै इसी तरीके से कई लोग paise earn कर रहे हैं।

Q.2: Meesho डिलीवरी लेट से क्यों पहुंचा?
Ans.– Product dispatch होने में देरी की वजह से product delivery लेट हो सकता है, हालांकि आप अपने प्रोडक्ट डिलीवरी से संबंधित जानकारी (कॉल के जरिए) कस्टमर केयर से प्राप्त कर सकते हैं।

Q.3: मीशो में About Me में क्या लिखे?
Ans. – जब आप Account पर tap करके Profile picture पर tap करते हैं तो आपको वहां about me का option दिखता है। Add details पर टैप करके आपको अन्य required details भरना होगा साथ ही about me वाले ऑप्शन में आपको अपने बारे में संक्षिप्त किन्तु डिटेल इंफॉर्मेशन भरना चाहिए।

Q.4: मीशो का कांटेक्ट नंबर क्या है?
Ans.– इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं: +91-80-6179-9600 

Q.5: Meesho Ko Email Kaise Kare?
And.– इस ईमेल आईडी का उपयोग करके ईमेल के जरिए Meesho team से संपर्क कर सकते हैं – Email Support: help@meesho.com

Q.6: Meesho App Par House No Kya Dale?
Ans.– House number में आपको अपने घर का नंबर डालना होता है इससे आसानी से आपके होम ऐड्रेस पर पहुंचा जा सकता है।


Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको हमारे ब्लॉग पर लेख पढ़ना पसंद आ रहा हो, इसी प्रकार ब्लॉग पर आते रहें और हेल्पफुल पोस्ट हिंदी में पढ़ते रहें, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया गया है की Meesho App Se Online Shopping Kaise Karen Cash on Delivery उम्मीद है इस लेख से ऑनलाइन खरीदारी करने में आपको मदद मिले। इस post को फ्रेंड्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें, रेगुलर इसी प्रकार के पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए ब्लॉग पेज पर दिख रहे 🔔 घंटी के आइकॉन पर tap करें और आज ही Blog Subscribe करें, यह बिलकुल Free है।

Read Also »

और नया पुराने