Google Pay Account Kaise Banaye - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं

Google Pay Account Kaise Banaye - गूगल पे अकाउंट कैसे बनाएं

Google Pay का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान कार्यों को पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको Google Pay में अकाउंट create करना होगा, दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं Google Pay Account Kaise Banaye (How to Create Google Pay Account in Hindi) के बारे में बताऊंगा, यदि आप Digital Payments करना चाहते हैं तो उसके लिए आप गूगल पे का उपयोग कर सकते हैं यह एक बेस्ट UPI Payment App है, इसका उपयोग करने के लिए इसमें आपको अकाउंट बनाना होता है, इसके बारे में आपको यहां पर पूरी जानकारी दी गई है।

ऑनलाइन पेमेंट ने हमारी जिंदगी को कितना आसान बना दिया है, पहले के समय में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कई किलोमीटर दूर बैंक में जाना पड़ता था तब जाकर पैसा किसी दूसरे खाते में भेज पाते थे, इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता था लेकिन अब सबकुछ फास्ट हो गया है, आप चाहो तो तुरंत स्मार्टफोन से ही किसी के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं कुछ ही सेकेंड्स में।

यूपीआई पेमेंट्स ने ऑनलाइन लेन - देन को और भी आसान बना दिया जिसमें आपको पेमेंट के लिए केवल UPI ID की आवश्यकता होती है, इसके अतिरिक्त Mobile Number या QR कोड के माध्यम से पैसे Transfer या Recieve किए जा सकते हैं, ऑनलाइन पेमेंट से खाताधारक का काफी वक्त बचता है, यदि आपका किसी बैंक में अकाउंट है तब आप भी Google Pay द्वारा पेमेंट करना शुरू कर सकते हैं, आइए इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।

Google Pay क्या है? - What is Google Pay in Hindi

गूगल पे एक मोबाइल एप्लीकेशन जिसके माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट, फोन रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि कार्य किया जा सकता है, इसे Google द्वारा डेवलप किया गया है जो पूरी तरह भरोसेमंद है, इसमें money transfer के कई विकल्प available है जिनके द्वारा Bank Account में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यह ऐप UPI payment को support करता है यानी यूपीआई उपयोगकर्ताओं के अकाउंट में उनके UPI ID द्वारा money send कर सकते हैं यह बिल्कुल Free service उपलब्ध करता जिसके लिए आपको अतरिक्त शुल्क pay नहीं करना पड़ता।

Google Pay से कौन कौन से पेमेंट कर सकते हैं?

इसके जरिए आप Online Bill जमा कर सकते हैं वह भी घर बैठे, यदि Mobile Recharge समाप्त हो जाए तो उसके लिए नजदीकी रिटेलर के पास जाने की आवश्कता नहीं आप इस ऐप द्वारा किसी भी Plan से Recharge कर सकते हैं, Life Insurance के लिए पैसे जमा करने हैं तो वह भी ऑनलाइन पॉसिबल है। 

कभी कभी हमें तत्काल पैसे भेजने होते हैं, यदि रात का समय हो तब बैंक बंद होते हैं अगर उस स्थिति में पैसे भेजने हो तो भी आप Google Pay द्वारा UPI payment method से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। Google Pay में यूपीआई आईडी, बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक ट्रांसफर और QR कोड द्वारा पेमेंट करना संभव है।

गूगल pay की स्थापना कब हुई?

गूगल पे की स्थापना 11 सितम्बर 2015 को हुई बता दूं की उस समय इसे Android Pay के नाम से जाना जाता था but बाद में इसे Tez नाम से जाना जाने लगा, बाद में इस नाम को फिर से बदलकर Google Pay (GPay) कर दिया गया और अब इसके बारे में सभी UPI Users जानते हैं, यूपीआई पेमेंट विकल्प की वजह से ज्यादातर लोग इसी ऐप का यूज करने लगे, और अभी पेमेंट के लिए Best app में Google pay का नाम भी शामिल है।

Google Pay Account Kaise Banaye

Google Pay Account Kaise Banaye
Google Pay Account Kaise Banaye


गूगल पे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है यदि आप पहली बार इसमें अकाउंट बना रहे हैं तो इसके बारे में मैंने नीचे सारी बातें आसानी से समझाइए उसे पढ़कर आप सरलता से गूगल पे एप्लीकेशन पर अपना नया अकाउंट बना सकते हैं, इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना अनिवार्य है।

गूगल पे ऐप डाउनलोड करें


सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां पर सर्च बार में लिखे 'Google Pay' उसके बाद पहले नंबर पर जो ऐप आएगा उसे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लीजिए।

गूगल पे पर अकाउंट बनाएं


  • गूगल पे में अपना नया अकाउंट बनाने के लिए Google Pay App को खोलें।
  • आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ध्यान रहे वहां पर उसी मोबाइल नंबर उसको दर्ज करें जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो। 
  • ठीक इसी तरह अपना ईमेल आईडी दर्ज करके नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपने जिस फोन नंबर को गूगल पे में इंटर किया है उस पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उस OTP को दिए गए बॉक्स में भर दे।
  • आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई यानी सत्यापित हो जाएगा अब आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  • अपने Google pay ऐप में एक पासवर्ड या पिन लगाए आप उसमें स्क्रीन लॉक पासवर्ड सेट कर सकते हैं या एक PIN बना सकते हैं जिसका उपयोग आप Google Pay में Login के लिए कर सकते हैं।

अब आपका अकाउंट गूगल पे में बन गया है किंतु आप ऑनलाइन लेन-देन नहीं कर सकते क्योंकि इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट को गूगल पे अकाउंट से लिंक करना होगा, तब जाकर आप लेनदेन करने के लिए समर्थ होंगे।

गूगल पे में अपना बैंक अकाउंट जोड़ें


ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत करने के लिए आपको गूगल पे में अपना खाता लिंक करना होगा इसके लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करिए।

  • स्मार्टफोन पर गूगल पे ऐप खोलें।
  • ऐप में Top Right-Side में Profile Photo पर टैप करें।
  • Add Bank Account वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपका जिस भी Bank में अकाउंट है उस Bank के नाम को Search करें तथा उस पर क्लिक करें, (eg: यदि खाता SBI में है तो आपकी उसी Bank name पर click करना होगा)
  • एप्लीकेशन यह पता लगाएगा की आपका मोबाइल नंबर चुने गए खाते से लिंक है या नहीं, जब यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है उसके बाद आपको Send SMS (SMS भेजें) पर क्लिक करना है।
  • आवश्यक वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी कृपया प्रतीक्षा करें तत्पश्चात Continue बटन पर क्लिक करें।
  • जब आप इतना प्रक्रिया फॉलो कर लेंगे उसके बाद आपको गूगल पे में अपना डेबिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड भी जोड़ना होगा ताकि आप ऑनलाइन लेने देन शुरू कर सकें।
  • अब आपको अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का आखरी का 6 डिजिट नंबर को भरना है।
  • एटीएम कार्ड के सामने वाले हिस्से में आपको कार्ड एक्सपायरी डेट नजर आएगा उसे भी सही सही भर दे और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • जब आप कार्ड डिटेल्स भर लेंगे उसके बाद आपको अपना एक यूपीआई पिन क्रिएट करने को कहा जाएगा उसके लिए आपको Create UPI PIN (यूपीआई पिन बनाएं) का विकल्प नजर आएगा आपको उसी में क्लिक करना है।
  • क्रिएट UPI पिन में click करते ही आपके mobile number पर OTP आएगा उसे Enter OTP वाले बॉक्स में भरें।
  • इसी तरह नीचे वाले Box में SET UPI में अपना यूपीआई पिन दर्ज करें, यहां पर आप अपने अनुसार कुछ भी यूपीआई पिन रख सकते हैं आपने जो भी UPI PIN डाला है उससे याद रखें। उसके बाद आगे बढ़ें।
  • कन्फर्मेशन के लिए आपको Same वही यूपीआई नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद कन्फर्म करें।
  • UPI PIN कंफर्म कर लेने के बाद सेटअप कंप्लीट हो जाएगा यानी आप अब आपका UPI PIN बन गया है और आप ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए तैयार हैं।

Google Pay Me Bank Account Kaise Link Kare - How to Link Bank Account on Google Pay?



Google Pay में UPI Payment कैसे करें

आप गूगल पे के माध्यम से आसानी से UPI payment कर सकते हैं, मान लीजिए आप किसी दुकान से खरीदी करते हैं और आपके समान का बिल ₹750 रुपए होता है तो उसका पेमेंट करने के लिए आप QR कोड का उपयोग कर सकते हैं।

अभी के समय में दुकान में आपको QR कोड से पेमेंट का विकल्प मिल जाता है, इसके लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें👇 

  • Step-1 Google Pay open करें।
  • Step-2 उसके बाद New Payment पर क्लिक करना है।
  • Step-3 अब आपको Transfer Money वाले सेक्शन में UPI ID or QR का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उसी में click करना है।
  • Step-4 अब Screen में एक पॉपअप आएगा जिसमें UPI ID और open code scanner का विकल्प नजर आएगा, QR कोड पेमेंट के लिए आपको open code scanner पर क्लिक करना होगा।
  • Step-5 आपके mobile का कैमरा ऑन हो जायेगा, यदि ऐप कैमरा को एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगे तो उसे Allow करें, camera ON हो जायेगा।
  • Step-6 अब आपको दुकान में लगे हुए QR Code के आगे अपना mobile लाना है और उस कोड को स्कैन करना है। जैसे ही QR code scan होगा आपके सामने amount enter करने का ऑप्शन आ जायेगा।
  • Step-7 अब आपको आपके बिल का amount ₹750 लिखना है उसके बाद Pay करना है।
  • Step-8 अब आपके Screen में UPI Page खुलेगा वहां पर आपका अपना 6 डिजिट यूपीआई पिन दर्ज करना होगा, उसके बाद done ✔️ करें। Payment Successful हो जायेगा।

तो कुछ इस प्रकार आप गूगल पे पर यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, आप चाहे जो भी पेमेंट करें Google pay में आपको UPI PIN दर्ज करना अनिवार्य रहेगा सही यूपीआई पिन डालने के बाद ही आपका पेमेंट पूरा होगा।

Conclusion - Google Pay Account Kaise Banaye in Hindi

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपने गूगल पे अकाउंट बनाना सीख लिया होगा, गूगल पे का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान price amount pay करने के लिए भी कर सकते हैं, यह Application पूरी तरह सुरक्षित है. दोस्तों इस Google Pay Account Kaise Banaye (How to Create Google Pay Account in Hindi) लेख को अपने अन्य मित्रों के साथ भी शेयर करें, यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो जरूर comment करें, हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद। 

और नया पुराने