Facebook Story Video Download Kaise Kare With Music Online

Facebook Story Video Download Kaise Kare With Music Online

अगर आप फेसबुक ऐप का उपयोग करते हैं तो आपने फेसबुक स्टोरी कभी ना कभी जरूर अपलोड किया होगा या अपने दोस्तों के प्रोफाइल पर एफबी स्टोरी प्ले करके देखा होगा, फेसबुक स्टोरी में इमेज टेक्स्ट वेब लिंक और म्यूजिक ऐड किया जा सकता है जब इसे कोई पोस्ट करता है तो उसके सभी फेसबुक फ्रेंड्स को वह Story show होती है, फेसबुक स्टोरीज को हम online watch कर सकते हैं but जब internet connection नहीं होता तो उस वक्त हम fb app open नही कर सकते ना ही fb story watch कर सकते हैं लेकिन इसका एक तरीका है यदि आप story को phone storage में save कर लो तो इसे जब चाहें तब देखा जा सकता है, तो अब अगर आप fb story download करने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस post के माध्यम से आप जानेंगे की Facebook Story Video Download Kaise Kare With Music Online दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत helpful होने वाला है आप best fb story को phone में save कर सकते हैं।

फ्रेंड्स फेसबुक में अपलोड किए जाने वाले किसी भी image को आप easily download कर सकते हो इसके लिए आपको image open करना होगा टॉप में दिख रहे 3dots पर tap करके Save पर click करना होगा बस और photo आपके फोन save / download हो जायेगा लेकिन फेसबुक स्टोरी वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन fb में नहीं मिलता लेकिन इस पोस्ट में इसी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है post पूरा पढ़िए। 

Facebook Story Video Download Kaise Kare With Music Online (For Mobile User's )

Facebook Story Video Download Kaise Kare With Music Online

मोबाइल में FB Story Save करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत होगी जो help करेगा story को phone gallery में डाउनलोड करने में इसके लिए नीचे दिए गए Steps Follow करिए।

Step 1: अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करें उसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाइए वहां Search करें - fastvid. उसके बाद app को install करें।

Step 2: Installing complete होने के बाद fastvid app open करें।

Step 3: ऐप को पहली बार ओपन करने पर इस ऐप के बारे में इंफॉर्मेशन images दिखेगी जिन्हें स्लाइड करते जाएं और done पर tap करें।

Step 4: उसके बाद एप्लीकेशन को जरूरी परमिशन दें इसके लिए एक पॉपअप आएगा जिसमें Allow पर टैप करना होगा।

Step 5: अब ऐप में फेसबुक वाला section open हो जाएगा जहां पर आपको अपना फेसबुक में registered phone number या email ID enter करना होगा उसके बाद password enter करके Log In पर tap करना होगा।

Step 6: आपके फोन नंबर पर एक Login कोड आएगा उसे Box में डालना होगा उसके बाद Submit Code पर click करें।

Step 7: यह ऐप browser की तरह ही काम करेगा इसलिए login करते ही यह डिटेल्स को Browser में save करने के लिए अनुमति मांगेगा ताकि फिर कभी login करें तो details autofill हो जाए, लेकिन मेरी माने तो आपको Don't Save को Select करके Continue करना चाहिए।

Step 8: अब आप अपने Facebook Account को Access कर सकते हो, आप जिस Story Video को फोन में Save चाहते हैं उसे Play करें, play करते ही दो option आयेंगे Download (SD) और Watch आपको Download (SD) पर Tap करना होगा उसके बाद Facebook Story Video Music के साथ Download हो जायेगा।

Facebook Story Video Downloader Chrome Extension (For Computer User's)

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते हैं और उसी का use करके Facebook account access करते हैं तो यहां पर मैं आपको best fb story save करने वाला chrome extension बताने वाला हूं जो easy to use है बस आपको कुछ जरूरी steps follow करने होंगे👇

Step 1: अपने लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम में इंटरनेट कनेक्शन ऑन (enable) करें और Chrome ब्राउज़र ओपन करें।

Step 2: Google में Search करें – story saver chrome extension उसके बाद first link पर click करें या इस #### url को copy करें और browser में paste कर दें site खुल जाएगा।

Step 3: Add to Chrome पर click करें, एक पॉपअप आएगा जिसमें continue to install पर click करना होगा उसके बाद फिर से Add extension पर click कर दें. Story saver has been added to Chrome का नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा मतलब story saver browser में ऐड हो गया है।

Step 4: अब browser के top right corner में extensions का आइकॉन होगा उस पर क्लिक करें उसके बाद story saver को pin करें। अब वह browser के search bar वाले लाइन में ऐड हो जायेगा।

Step 5: उसके बाद browser में Facebook.Com पर visit करें और email id और password enter करके successfully login करें।

Step 6: अब किसी के भी Story Video को Play करें उसके बाद ऊपर में pin किए गए Story Saver के आइकॉन पर click करें आपके pc/computer में fb story video download हो जायेगा। Downloading process को देखने के लिए keyboard में Ctrl+J press करें।

Story Saver Extension से आप story video के अलावा story photo/image's भी save/download कर सकते हैं।

Conclusion

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे Social media platforms पर जरुर शेयर करें इस पोस्ट के द्वारा आपने पढ़ा की Facebook Story Video Download Kaise Kare With Music Online, जिसमें mobile users और computer users fb story kaise Save कर सकते हैं इसके बारे में simple steps के द्वारा trick बताई गई है। अगर आपको इससे Related Questions पूछना हो तो Comment करके पूछ सकते हैं।

और नया पुराने