Computer Se Print Kaise Nikale - All Documents + PDF Print

Computer Se Print Kaise Nikale - All Documents + PDF Print

दोस्तों जब हम कंप्यूटर सीख जाते हैं डॉक्यूमेंट बनाने लगते हैं तो हमें उसे पेज पर प्रिंट करने की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में अगर प्रिंट निकलना न आये दो दूसरों से पूछना पड़ता है लेकिन अब आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद MS ऑफिस या ऑनलाइन डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकलना सीख जायेंगे। Computer Se Print Kaise Nikale पोस्ट के जरिए मैंने Ms word और WhatsApp से प्रिंट निकलना सिखाया गया है साथ में कलर फोटो व् पीडीएफ फॉर्मेट को प्रिंट करने का तरीका बताया गया है।

Computer Se Print Kaise Nikale

सबसे पहले तो आपको प्रिंटर का ड्राइवर को कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेना है। यह बहुत आसान है पहले आपको प्रिंटर को कंप्यूटर से कनेक्ट कर देना है। उसके बाद इंटरनेट में जाकर अपने प्रिंटर का नाम लिखकर उसके लिए ड्राइवर सर्च करना कुछ इस तरह टेक्स्ट लिखकर सर्च करें - उदाहरण: Epson L3110 Printer Driver Download 

उसके बाद ऑफिसियलवेबसाइट पर जाएँ वहां पर डाउनलोड लिंक मिल जायेगा। ड्राइवर को डाउनलोड कर लें और उसे ओपन करें और इनस्टॉल करना शुरू करें इस दौरान अपने प्रिंटर को कंप्यूटर से कनेक्ट रहने दें। जब ड्राइवर सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जायेगा उसके बाद प्रिंट निकल सकते हैं। 

प्रिंट निकालने से पहले जरुरी बातों को जान लें

  • प्रिंट निकलने के लिए आपके पास किसी भी कंपनी का एक प्रिंटर डिवाइस होना चाहिए। 
  • आपके प्रिंटर में पर्याप्त ink रहना चाहिए तभी पेज पर फोटो अथवा टेक्स्ट छपेगा। 
  • प्रिंटर को USB केबल द्वारा अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर दें। 
  • पॉवर देने के लिए प्रिंटर के प्लग को पॉवर बोर्ड से अटैच करें और Power बटन प्रेस करके प्रिंटर चालू करें। 
  • आपके कंप्यूटर के लिए एक Driver की आवश्यकता होगी उसे आप अपने प्रिंटर के वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं अथवा उसके साथ आने वाली CD की मदद से कंप्यूटर में प्रिंटर ड्राइवर इनस्टॉल कर सकते हैं। 
  • इस बात का ख्याल रखें की आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का usb port सही हो क्योंकि अगर cpu पुराना है तो हो सकता है की usb सही से कनेक्ट न हो उसकी जाँच जरूर कर लें। 

Computer Se Print Kaise Nikale - All Documents + PDF Print

आपको कंप्यूटर से किसी भी Document का Print निकलना हो तो उस Page को open कर लेना है और कीबर्ड पर Ctrl + P बटन दबाना है बस उसके बाद ऑप्शन आएगा उसमें Page Number Enter करके Print पर Click करना है Document Print हो जायेगा। इसी तरीके से आप Microsoft Word, Power Point, Microsoft Excel, Microsoft Office से प्रिंट निकाल सकते हैं। आजकल ऑनलाइन काम - काज होने लगे हैं तो इंटरनेट पर किसी पेज को प्रिंट करने के लिए उस पेज को ओपन कर लें उसके बाद Ctrl + P दबाना है Page नंबर डालें और प्रिंट कर दें। तो प्रिंट आउट निकालना बहुत ही आसान है।  

MS Word Se Print Kaise Nikale

कंप्यूटर सीखने के बाद टाइपिंग से रिलेटेड ज्यादातर काम हमें MS Office word, MS Excel में करना पड़ता है उसमें दस्तावेज बनाने के बाद प्रिंट कैसे किया जाता है? आइये जानें -
  • कंप्यूटर में MS Office / Microsoft Excel Open करें। 
  • Document बनायें या Saved Document को Ms word में open कर लें। 
  • Menu पर जाएँ Print पर click करें। 
  • आपने कंप्यूटर से जिस प्रिंटर को जोड़ा है उसका नाम सेलेक्ट करें। 
  • Number of  copies में आप जितना पेज प्रिंट निकलना चाहते हैं उस संख्या को लिखें जैसे - 1,2,10,100 etc.
  • Ok पर Click करें। 
  • Document Print हो जाएगा। 

Google Se Print Kaise Nikale

अगर आप गूगल पर आर्टिकल्स खोजते हैं और उसका स्क्रीनशॉट ले लेते हैं ताकि बाद में पढ़ सकें या उसका प्रिंट निकाल सकें तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आपको गूगल पर जाना है और उस आर्टिकल को ओपन कर लेना है और उस पेज को वही से Direct Print करने के लिए Ctrl + P प्रेस करें Print Tab ओपन हो जायेगा वहां पर कुछ Settings कर दें जैसे - 
  • Printer Name: Epson, hp, Canon Etc.
  • Color:  इसमें black and white या color ऑप्शन चुनें। 
  • Layout: Portrait / Landscape चुनें। 
  • Paper Size: A4, A5, A6, B5, Letter कोई एक चुनें। 
  • Copies: में जितना पेज प्रिंट करना है वह Number डालें और फिर Print बटन दबाएं प्रिंट आउट निकल जायेगा।  

WhatsApp Se Print Kaise Nikale

अक्सर मुझे WhatsApp पर भेजे गए दस्तावेजों और फोटो को प्रिंट करना पड़ता है उस वक्त मैं ये तरीका अपनाता हूँ:
  • पहले कंप्यूटर में Browser open करकें WhatsApp Web सर्च करें। 
  • और WhatsApp web वेबसाइट पर जाएँ। वहां एक QR Code दिखेगा उसे मोबाइल द्वारा स्कैन करना होगा। 
  • मोबाइल पर WhatsApp ओपन करना होता है। 
  • WhatsApp पर ऊपर Right side में दिए गए Menu में जाकर Linked Devices पर जाना होता है। 
  • Link a Device पर टैप करना होगा। 
  • Connect to WiFi to Continue का पॉपअप आता है उसमें Use Mobile Data पर क्लिक करना होगा।
  • Mobile का कैमरा open हो जाता है। 
  • Mobile को Computer स्क्रीन के सामने लेकर उस QR कोड को Scan करना पड़ता है। 
  • अब 5 Seconds में Mobile के WhatsApp Contacts Computer डिस्प्ले में दिखेगा। 
  • जिस नंबर पर डॉक्यूमेंट भेजा गया है उसे open करें। 
  • Document पर क्लिक करें नया विंडो खुलेगा उसमें ऊपर Download बटन रहता है उसमें क्लिक करें। 
  • डॉक्यूमेंट Computer में डाउनलोड हो जायेगा। 
  • उस Download किये गए Document को डबल क्लिक करके open करें। 
  • उसके बाद Control + P बटन प्रेस करें। 
  • अलग विंडो खुलेगा उसमें Orientation में Portrait या Landscape मोड को चुनना होगा। 
  • Color: black and white या color चुनना होगा। 
  • Copies में जितना पेज प्रिंट निकलना है उसे enter करें। 
  • Print बटन पर click करें। 
  • WhatsApp का डॉक्यूमेंट पेज पर प्रिंट हो जायेगा। 

PDF File Ka Print Kaise Nikale

आजकल PDF फाइल के अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट को रखा जाता है क्योंकि इसमें लॉक लगाया जा सकता है मतलब यह अधिक सुरक्षित रहता है इसका प्रिंट निकालने के लिए आपको पहले लॉक पीडीएफ का पासवर्ड डालना होना और उसे ओपन करके प्रिंट निकाल सकते हैं। आइये जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा। 
अगर आपका कोई दोस्त कहता है की मेरे पास एक PDF Document File है उसका एक कॉपी प्रिंट निकालकर मुझे दे दो। तो इस काम के लिए आपके कंप्यूटर में PDF Reader Software इनस्टॉल रहना चाहिए उसी में PDF फाइल को देखा जा सकता है। आप Adobe Reader को इनस्टॉल कर सकते हैं उसे इनस्टॉल कर लें और आगे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
  • PDF फाइल को Open करें। 
  • Ctrl + P बटन दबाएं। 
  • और Print पर क्लिक कर दें प्रिंट निकल जायेगा। 
अगर PDF में एक से ज्यादा Pages हैं और आपको उसमें से किसी एक page को ही print करना है तो इस तरह से करें:
  • पीडीएफ फाइल खोलें। 
  • अगर पीडीएफ में 10 पेज शामिल है जिसमें से 5 वे नंबर वाले पेज को ही प्रिंट करना है तो:
  • Ctrl + P दबाएं नया विंडो खुलेगा। 
  • Pages वाले ऑप्शन में By default All सेलेक्ट रहता है तो उसमें Page Range को सेलेक्ट करें। 
  • Range Enter करने के लिए एक अलग से बॉक्स आ जाएगा। 
  • 5 वे नंबर के पेज को निकालने के लिए Range में 5 -5 enter करके Print करें। इससे केवल 5 वे नंबर का पेज ही प्रिंट होगा। 
पीडीऍफ़ फाइल में अगर 10 पेज हैं लेकिन उनमें से 1,2 और 3 नंबर का पेज निकलना है तो ऐसे निकालें:
  • Control + P प्रेस करें। 
  • Pages में Page Range Select कर लें। 
  • और उसमें 1-3 टाइप करें। 
  • उसके बाद Print करें।   

Photo Ka Print Kaise Nikale

अगर आप किसी फोटो का प्रिंट निकालना चाहते हैं तो उसके लिए इसी तरह के स्टेप्स फॉलो करने होंगे लेकिन फोटो के लिए पेज की सेटिंग्स करनी पड़ेगी अगर आप A4 साइज पेपर में फोटो प्रिंट कर रहे हैं तो पहले फोटो को उसमें सेट करना होगा उसके बाद निकाल सकते हैं। अलग - अलग तरह के photo print किये जाते हैं Full size और Passport size photo उसे पेज पर सेट कर लें उसके बाद प्रिंट करें। 
  • फोटो प्रिंट करने के लिए फोटोशॉप ओपन करें। 
  • उसमें पेज ओपन करें और फोटो को सेट कर लें। 
  • उसके बाद Menu में File पर जाकर Print पर क्लिक करें। 
  • Proceed पर क्लिक करें। 
  • Photo Printer का नाम Select करें। 
  • Properties में जाकर print quality set कर सकते हैं। 
  • Page नंबर डालें और Print पर क्लिक करें।

Colour Print Kaise Nikale

  • अगर आप color print निकालना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कलर प्रिंटर होना जरूरी है।
  • उसमें 4 कलर के इंक डाले जाते हैं उसी के combination से सभी रंग बन जाते हैं। 
  • प्रिंटर का ड्राइवर इनस्टॉल कर लें और प्रिंटर का Setup कम्पलीट कर लें। 
  • कोई कलर फोटो ओपन करें। 
  • Ctrl + P दबाएं नया विंडो ओपन होगा, उसमें Properties में जाए और Print Quality को Standard से High quality पर सेट करें और Ok पर क्लिक करें। 
  • Print पर क्लिक करें, पेज पर colour फोटो छपेगा। 

Mobile Se Print Out Kaise Nikale

  • मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए आपको एक OTG केबल की जरूरत पड़ेगी। 
  • उसे अपने मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट करें। 
  • और OTG केबल के USB Port में प्रिंटर के USB केबल को अटैच करें। 
  • मोबाइल में अपने प्रिंटर का एक App इनस्टॉल कर लें। जैसे अगर Epson प्रिंटर है तो Epson का ऑफिसियल ऐप इनस्टॉल करें। 
  • उस App को खोलें वहां पर Photo Print, Print Documents आदि विकल्प मिलेंगे। 
  • Print Documents  पर क्लिक करके फ़ोन में available डॉक्युमेंट का प्रिंट निकाल सकते हैं इसी तरह फोटो का भी प्रिंट निकाल सकते हैं। 
  • नोट: अगर OTG केबल फ़ोन से कनेक्ट नहीं हो रहा तो Settings में जाकर OTG Connection को Enable कर दें उसके बाद OTG केबल की हेल्प से किसी भी प्रिंटर से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 

आज आपने सीखा 

इस आर्टिकल में मैंने Computer Se Print Kaise Nikale के बारे में बताया है। अगर आपको किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में से प्रिंट निकालना हो तो डॉक्यूमेंट ओपन कर लेना है उसके बाद शॉर्टकट की Ctrl + P प्रेस करना है उसके पेज पेज और कॉपी सेट करके प्रिंट बटन दबाना है। उम्मीद करता हूँ इस लेख से जरूर कुछ सीखने को मिलेगा इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

FAQs: Computer Se Print Kaise Nikale ?

1. Computer से Print निकालने का Shortcut Key क्या है?

Ans: कंप्यूटर में से प्रिंट निकालने के लिए Ctrl+P का use होता है। इसी Shortcut Key द्वारा Photo, PDF, Document, Web page को प्रिंट कर सकते हैं।

2. प्रिंटर को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?

Ans: प्रिंटर को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए OTG केबल की जरूरत पड़ेगी, इसकी हेल्प से प्रिंटर को मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है और मोबाइल द्वारा प्रिंटआउट निकाला जा सकता है। 

3. कंप्यूटर से Print निकालने के लिए क्या करना होता है?

Ans: Computer से Print निकालने के लिए सबसे जरूरी है की कंप्यूटर में Printer driver इंस्टॉल किया गया हो। उसके बाद USB के through Printer को pc से connect करना होगा। Document को open करके print निकालने के लिए CTRL + P दबाकर Enter Press करके Print निकाल सकते हैं।

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अन्य लेख जरूर पढ़ें:

और नया पुराने