Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

अगर आप भी Barcode Code से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें? जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट के जरिए इसी बारे में आपको जानकारी दी गई है।

आपने कई जगह खासकर किसी उत्पाद या प्रोडक्ट में इस Barcode को देखा होगा इसी तरह का एक और कोड होता है जिसे QR code कहते इसे आपने स्टोर्स के बाहर चिपकाया हुआ पाया होगा जिसमें लिखा होता है accepted here दरअसल ये shopkeeper का paytm account का QR code होता है जिसमें उसकी पूरी details code format में होते हैं जिसे कोई भी scan करके payment कर सकता, जरूरी नहीं की ये पेटीएम का ही कोड हो अतिरिक्त बहुत से अलग अलग QR Code देखने को मिल जाएंगे आपको, अब इस पोस्ट के main topic पर आते हैं की Barcode Code से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें? दोस्तों बारकोड (BarCode) भी QR code की तरह है लेकिन इसमें ब्लैक पट्टी वाला कोड होता है जिसमें सीधे सीधे कई लक्कीरें होते हैं जिसमें कुछ numbers भी शामिल रहते हैं।

देखने में तो ये साधारण से कोड लगते हैं लेकिन यदि इसे scan किया जाए तो जिस product में यह code है उस product से जुड़ी तमाम जानकारियां आप चुटकियों में जान सकते हो, यदि आपको प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए BarCode को Scan करना हो तो आपको Smartphone की मदद लेनी होगी और play store से QR code yat Barcode Scanner ऐप download करना होगा, उसके बाद दुनिया के किसी भी प्रोडक्ट में मोजूद QR code को आप अपने फोन से स्कैन करके उत्पाद विवरण देख सकते हैं।

Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?
Image : pixabay


सभी ग्राहकों को products के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए इसमें आपकी मदद बारकोड कर सकता है, आप बाजार या मॉल से जो भी जरूरत का सामान खरीदते हैं उसमें भी Barcode होता है आप product का full details उसे scan करके देख पाएंगे।

इसके लिए आपको अपने mobile phone में barcode scanner app को download करना होगा, वैसे तो आपको play store में कई apps की list देखने को मिल जाएगी आप उनका use भी कर सकते हो but इस post में हम QR & Barcode Reader app का यूज करके बारकोड स्कैन करने वाले हैं। यह ऐप इंस्टॉल कर लें।

अब आप जिस प्रोडक्ट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस दिन प्रोडक्ट को अपने पास रखें प्रोडक्ट के back side देखें आपको वहां ब्लैक पट्टी वाला बारकोड देखने को मिलता है जिसके साथ कुछ डिजिट के नंबर लिखे गए अब आपने जो ऐप डाउनलोड किया उसकी मदद से कोड करना होगा।

Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

अब QR & Barcode Reader ऐप को open करें, ऐप को open करते ही आपको दो ऑप्शंस देखने को मिलेंगे scan using the camera और scan image आपको scan using the camera में click करना है।

Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

उसके बाद ऐप आपके mobile के camera को access करने का permission मांगेगा ताकि ऐप में camera use हो सके, इसे ok/allow कर दें।

Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

स्मार्टफोन का camera on हो जायेगा उसके बाद आपको Smartphone के कैमरे को simply product में मौजूद Barcode के ऊपर रखना है उसके बाद कैमरे को बारकोड में फोकस करें, QR & Barcode Reader ऐप ऑटोमेटिकली उस barcode को scan करके detect कर लेगा।

Barcode से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

अब आपके मोबाइल स्क्रीन में कुछ ऑप्शन आएंगे जिनमें से search product on the web पर click करें उसके बाद एक web browser चुने, बस इसके बाद browser open होगा और automatically Google में उस प्रोडक्ट से संबंधित पूरी जानकारियां आ जायेंगे। आप उस प्रोडक्ट का image देख सकते हैं, प्रोडक्ट से संबंधित कई वेबसाइट्स के link आ जायेंगे जिसमें visit करके प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Barcode के जरिए आप किसी खाद्य पदार्थ के बारे में डिटेल्स पा सकते हो की उसे बनाने में कौन कौन से Ingredients का उपयोग किया गया है, प्रोडक्ट की वास्तविक मूल्य आदि।

Conclusion

अभी आपको पता चल गया होगा की Barcode Code से प्रोडक्ट की जानकारी कैसे प्राप्त करें? यह आप एक एप्लीकेशन के जरिए आसानी से कर सकते हैं जिसके बारे में आपको ऊपर बताया गया है। अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो कृपया Comment में लिखें, धन्यवाद!

और नया पुराने