सभी banks अपने customers को personal banking, mobile banking या net banking की service provide करते हैं, इससे बहुत से फायदे होते हैं बैंक के ग्राहकों को, समय की बचत, पैसों की लेनदेन की सटीक जानकारी मोबाईल पर ही, जब चाहे पैसे भेजना और प्राप्त करना आदि फायदे internet banking सुविधा द्वारा मिल जाती है।
अगर कोई इंसान या ग्राहक किसी बैंक में अकाउंट ओपन करवाता है तो उसे एक पासबुक और साथ में डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड भी दिया जाता है, जिससे उनके बैंक के ग्राहक बिना बैंक जाए किसी भी एटीएम मशीन से अपने पैसे निकाल सकता है।
लेकिन अगर ग्राहक को किसी व्यक्ति को पैसे भेजना हो तो उसके लिए उन्हें बैंक में जाना पड़ेगा और बैंक मैनेजर उनके पैसे को दूसरे अकाउंट में जमा कर देगा इस तरह से ग्राहक पैसों को किसी व्यक्ति के अकाउंट में भेज सकता है।
आपने ध्यान दिया होगा की इस प्रक्रिया में अधिक समय लग जाता है यदि बैंक आपके घर के नजदीक है तब तो कोई बात नही, लेकिन अगर बैंक दूर है और आपको फटाफट किसी को पैसे भेजने है या बैंक हॉलीडे वाले दिन पैसे भेजने हैं तो क्या करेंगे?
तो इसी समस्या का समाधान के तौर पर आप net banking का उपयोग कर सकते हैं, अगर आपको इसके जरिए पैसे भेजना नही आता तो आपको Net Banking Se Paise Kaise Transfer Kare? आर्टिकल पढ़ना चाहिए जिसमें मैंने बताया है की आप कैसे अपने mobile या computer के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके money transfer कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे की SBI net banking ID kaise banaye? (how to register sbi online) अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और SBI की net banking सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं पर पता नहीं है की SBI bank net banking registration कैसे करें? तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसी के विषय में पूरी जानकारी बताई है।
नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास एक smartphone होना चाहिए आप android phone या iphone का use कर सकते हो, अगर आपके पास लैपटॉप या pc है तो उस पर भी net banking use कर सकते हैं।
इस लेख को पढ़ने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपने एसबीआई में खाता खोला है क्यूंकि यहां पर मैने केवल एसबीआई खाताधारकों के लिए जानकारी साझा की है की sbi नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
SBI net banking ID kaise banaye - SBI bank net banking online registration
Image : pixabay.com |
Login Page |
अब दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको निम्न डिटेल्स enter करने होंगे –
- Account Number* – आपके खाते का नंबर मतलब अकाउंट नंबर जो की आपके पासबुक में मिल जायेगा उसे दिए गए text box में enter कर दें।
- CIF Number* – CIF क्रमांक भी आपको बैंक पासबुक में देखने को मिल जायेगा उसे text box में enter करें।
- Branch Code* – आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिस ब्रांच में अकाउंट खोला है उस branch का code डालें जो 5डिजिट का होता है।
- Country – इसमें India select करें।
- Registered Mobile Number* – आपके बैंक खाते से link या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को इस वाले विकल्प में भरें।
- Facility Required* – Full Transaction Rights को select कर सकते हैं।
- Enter the text as shown in the image* – इस वाले बॉक्स के बगल में image में कुछ text लिखे हुए दिखेंगे आपको same to same वैसे ही box में भरना होगा।
- सभी required details भरने के बाद आपको finally Submit बटन पर click कर देना है।
- इसके बाद तुरंत आपके registered mobile number में OTP (One Time Password) Receive होता है उसे दिए गए box में सही से भरें।
- OTP Enter करने के बाद Confirm वाले बटन पर क्लिक कर दें।
उसके बाद वापिस से आपके सामने दो विकल्प आयेंगे –
- I have my ATM card, (online registration without branch visit)
- I do not have my ATM card (activation by branch only)
Active Card's –
Debit Card Validation –
- Expiry Date* – अपने एटीएम कार्ड का expiry month और year डालें।
- Card Holder Name* – आपके डेबिट/एटीएम कार्ड में आगे की तरफ जो name लिखा गया है same to same वही spelling के साथ इस ऑप्शन में अकाउंट होल्डर नेम इंटर करें।
- PIN* – इस वाले Box में आप जिस ATM कार्ड का उपयोग करते हैं उस कार्ड का PIN डालें।
- Enter the text as shown in the image* – उसके बाद फिर से image में दिख रहे text (CAPTCHA code) को बिलकुल वैसा ही box में भर दें। उसके बाद Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद Your debit card validation is success. ✔️ का text दिखेगा, मतलब की आपके कार्ड की वैलिडेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
Set Permanent - Login Username and Password
- Username* – आपके मोबाइल screen में Set Permanent - Login Username and Password वाला page open हो जायेगा जहां पर यूजरनेम डालने का box दिखेगा। उसमें आपको अपना नाम या किसी भी अलग अलग word को type करके unique username enter करना है मतलब आपका यूजरनेम बाकी लोगों से बिल्कुल अलग होना चाहिए।
- यूजरनेम डालने के बाद ✔️I accept the terms and condition पर क्लिक करें।
- New Login Password* – नया पासवर्ड डालें जिसमें words, number और कुछ special characters add कर सकते हैं ताकि पासवर्ड स्ट्रॉन्ग हो।
- Confirm Login Password* – आपने जो पासवर्ड ऊपर डाला same to same वही पासवर्ड नीचे enter करें।
- उसके बाद Submit पर क्लिक करें। उसके बाद Successfully registered for internet banking का मैसेज देखने को मिलेगा। फिर window को close करें।
- यहां आपको फिर से CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करना होगा।
- Username* – जिसमें आपको आपके द्वारा बनाया गया username enter करना है
- Password* – आपने जो पासवर्ड बनाया है उसे डालें।
- Enter the text as shown in the image* – Image में text या captcha दिखेगा उसे box में भरें और simply LOGIN पर क्लिक करें, आप साइट में login हो जायेंगे।
Set Profile Password
- Enter Profile Password* – इसमें आपको Profile की security के लिए पासवर्ड डालना होगा, ध्यान रहे यह पासवर्ड आपके login Password से deferent होना चाहिए।
- Hint Question* – इसमें कोई एक सवाल को select करें।
- Hint Answer* – आपने जो सवाल select किया है उसका जवाब यहां type करें।
- इसके अलावा नीचे date of birth (जन्मतिथि) और place of birth (जन्म स्थान) की details भी देनी होगी।
- सब कुछ भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिए।
- बस आपका प्रोफाइल पासवर्ड सेट हो जायेगा।