Audio call करना बहुत आसान होता है हर फोन यूजर इस तरीके से बातचीत करते हैं लेकिन बहुत से नए स्मार्टफोन यूजर्स को ये पता नहीं होता कि Conference Call Kaise Kare तो आज का article उन्हीं के लिए है इसमें आपको Mobile Se Conference Call Kaise Karte Hain हिंदी में बताया गया है।
Audio conferencing call करने से पहले आपको इसके बारे में जानना होगा कि यह क्या होता है? और किस लिए Conference Call करते हैं? तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
Conference Call Kya Hai (What Is Conference Call in Hindi)
![]() |
Conference Call Kaise Kare Hindi Me |
फोन पर एक साथ एक ही समय पर 1 से अधिक लोगों से बातचीत करने के लिए जो कॉल किया जाता है उसे कॉन्फ्रेंस कॉल कहा जाता है। (यह voice calling भी हो सकता है और video calling भी, इस प्रकार के कॉल लैपटॉप और कंप्यूटर में भी कर सकते हैं)
मान लीजिए आप एक स्टूडेंट है और अपने दोस्तों के साथ एक साथ किसी सब्जेक्ट की पढ़ाई से संबंधित बातचीत करना चाहते हैं तो उसके लिए आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं कॉन्फ्रेंस कॉलिंग की मदद से एक से अधिक लोग एक टाइम पर जुड़कर बात कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं अब आपको पता चल गया होगा कि कॉन्फ्रेंस कॉल किसे कहा जाता है या Conference Call क्या होता है? इसके फायदे भी होते हैं इसके बारे में भी जान लीजिए।
Conference Call Ke Fayde in Hindi
समय की बचत (Time saving) : Conference calling की हेल्प से आप एक साथ अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकतेे हैं conference call करने से आपको अलग अलग व्यक्ति को बार-बार फोन करना नहीं पड़ता आप एक ही कॉल में सभी को ऐड करके अपनी बातें बता सकते हैं।
फोन में बैलेंस की बचत (Balance saving) : यदि आप सभी को पर्सनली बार-बार कॉल करके अपनी बातें बताएंगेे तो फोन का बैलेंस जल्दी खत्म होने लगता है वहीं Conference Call में केवल एक ही बार कॉल करने से काम हो जाता है और इससे Balance saving भी कर सकते हैं।
Mobile Se Conference Call Kaise Kare
इस आर्टिकल में कॉन्फ्रेंस कॉलिंग करने का तरीका मैं Realme के मोबाइल फोन पर बात रहा हूं अगर आपके पास अन्य किसी भी कंपनी का फोन हो उसमें भी आप इसी तरीके से Conference Call कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Contacts पर जाए और Save किए गए किसी Phone number पर Call करे, अगर नए नंबर पर कॉल करना हो तो कीपैड खोले और नया number enter करके call करे।
![]() |
Conference Call Kaise Kare in Hindi |
Conference Call Receive Kaise Kare
जब आपके पास कॉन्फ्रेंस कॉल आएगा तो फोन पर रिंग बजने लगती है इसे आप ठीक उसी तरह Receive कर सकते हैं जिस तरह normally आप कॉल उठाते हैं लेकिन इस प्रकार के कॉल में एक साथ कई लोग जुड़कर बात करते हैं।
Conference Call Providers Company
Jio, Airtel, Vi, BSNL, MTNL आदि सभी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को कॉन्फ्रेंस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं लगभग हर नेटवर्क कंपनी के सिम में यह Service Active रहती है। आजकल 4G SIM User's Easily without any network issues के बातचीत कर सकते हैं।
क्या Conference Call Free होता है?
जी नहीं, इसके लिए भी आपको Phone Balance की आवश्यकता होती है अगर आप Conference Call या video conference call करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Smartphone पर Recharge करना होगा।
Best Conference Call App List
Final Word About : Conference Call Kaise Kare
अब आपको पता चल गया होगा कि Conference Call Kya Hai और Conference Call Kaise Kare Hindi Me, उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया हो, अगर इस लेख से संबंधित किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो प्लीज़ comment में बताएं।
अगर आपको रोज एक नया पोस्ट पढ़ना है तो इस Blog को स्क्रीन पर दिख रहे Bell icon पर क्लिक करके Subscribe कर सकते हैं ताकि नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाए, धन्यवाद!