JioMart Se Online Shopping Kaise Kare - जिओ मार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कैसे करें

JioMart Se Online Shopping Kaise Kare - जिओ मार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे कैसे करें

दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की JioMart Se Online Shopping Kaise Kare - JioMart ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में तो यहां आपको पूरी जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर JioMart से Online सामान ऑर्डर कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।

दोस्तों कई Online Store's (E-commerce website) है जहां से लोग Online Shipping करते हैं इसी तरह एक Store Jio Mart (जियोमार्ट) है जहां से प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं।

इस online store के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह Jio का ही ऑनलाइन स्टोर है जहां से शॉपिंग कर सकते हैं बिल्कुल उसी तरह जैसे आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि साइट्स से सामान ऑर्डर करते हैं।

Jio Mart Kya Hai - What is JioMart in Hindi

JioMart एक online store है जहां से दैनिक जीवन में उपयोग लिए जाने वाले Products को online order कर सकते हैं इसमें सभी तरह के समान मिलते हैं, dairy and bakery, fruits and vegetables, clothing accessories, boys and girls fashion से संबंधित प्रोडक्ट्स जिसे आप online घर बैठे मंगवा सकते हैं, JioMart एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी (ऑनलाइन स्टोर) है और इसका मुख्यालय नवी मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया में स्थित है।

JioMart Se Online Shopping Kaise Kare - JioMart ऑनलाइन शॉपिंग

JioMart Se Online Shopping Kaise Kare
JioMart Se Online Shopping Kaise Kare

JioMart App Download करके Sign in / Sign up करे

जिओमार्ट से शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले इसका ऐप डाउनलोड करें या इसकी वेबसाइट - jiomart.com पर विजिट करें।

JioMart साइट पर Sign in / Sign up पर क्लिक करें, उसके बाद Mobile नंबर Enter करके ➡️ arrow पर क्लिक करें।

उसके बाद अपना First Name, Last Name और Email ID (optional) enter करे, उसके बाद आपने जो Phone Number दिया है उस पर एक OTP आएगा जिसमें 6-digit का नंबर होगा उसे Enter करके Phone Number Verify कर लें।

इस तरह से JioMart App (Website) में आपका registration पूरा हो गया है मतलब JioMart पर अकाउंट बन गया है।

JioMart पर प्रोडक्ट चुनें 

आपको category wise products देखने को मिलते हैं उनमें से किसी एक प्रोडक्ट पर क्लिक करें जिसे आप Buy करना चाहते हैं। 

अब आपको उस प्रोडक्ट के बारे में Details देखने को मिल जाएंगे, प्रोडक्ट के नीचे आपको Delivery Section में Pin Code Enter करने का ऑप्शन दिखेगा वहां अपने एरिया का Pin Code डाले और Check करे कि प्रोडक्ट आपके पिन कोड के लिए Available है या नहीं।

JioMart से डिलीवरी हर PIN Code के लिए Available नहीं है इसलिए एक बार अपने एरिया का पिन कोड डालकर Check करें कि आप जो सामान ऑर्डर करना चाहते हैं वह आपके पिन कोड के लिए उपलब्ध है या नहीं, भविष्य में हो सकता है कि हर पिन कोड पर JioMart से ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया जा सकें।

प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Add / Add to Cart पर क्लिक करें वह प्रोडक्ट Cart में ऐड हो जाएगा। इसी तरह एक से अधिक सामान ऐड करना है तो सभी प्रोडक्ट के आगे add पर क्लिक करके cart में ऐड कर सकते हैं।

सब सामान को Cart में ऐड करने के बाद Cart वाले आइकॉन (symbol) पर क्लिक करें, यहां आपको वो सभी सामान दिखेंगे जिसे आपने Cart में ऐड किया है।

JioMart पर Online समान ऑर्डर करें 

 🛒 Cart में नीचे की तरफ आपको आपके सभी Product's का Payment Details देखने को मिलता है जहां आप Pay करने के लिए Total Amount देख सकते हैं, अब आपको simply Place Order पर क्लिक करना होगा।

Place Order पर Click करते ही आपके स्क्रीन पर आपका Address आ जाएगा अगर आप Address Change करना चाहते हो तो वह भी कर सकते हैं, और अगर आपने कोई Delivery Address नहीं जोड़ा है तो आपको Delivery Address ऐड करना होगा। 

नीचे की तरफ स्क्रीन में आपको Make Payment का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें अब आपको Payment options देखने को मिलेंगे, आप Paytm, Phonepe, Google Pay आदि पेमेंट विकल्प चुन सकते हैं।

अगर आप चाहते है कि ऑर्डर प्राप्त होने के बाद पैसे दें तो Page Scroll करने पर आपको COD मतलब Cash On Delivery (Pay On Delivery) का ऑप्शन दिखेगा इसे भी चुन सकते हैं। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Pay On Delivery पर क्लिक करें, अब Jio Mart से Online सामान ऑर्डर करने कि प्रक्रिया पूरी हो गई।

Online Shopping - Related Articles


तो कुछ इस तरह से आप Jio Mart Se Online Shopping कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह लेख अच्छा लगा हो और आपने कुछ सीखा हो, इस पोस्ट में मैंने JioMart Se Online Shopping Kaise Kare - JioMart ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जानकारी दी है, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताएं।
और नया पुराने