किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पोजीशन में Rank कराने के लिए backlinks बनाने पड़ते हैं, किसी भी ब्लॉग के लिए अधिक backlink बनाने में ज्यादा समय लगता है, कुछ वेबसाइट में बैकलिंक बनाने से इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाता है लेकिन ज्यादातर blog ऐसे होते हैं जहां से आपको instant approval नहीं मिलते हैं ब्लॉग का ऑनर पहले आपका कमेंट चेक करता है उसके बाद ही आपके कमेंट को approve किया जाता है तब जाके उस ब्लॉग से आपको एक backlink मिलता है।
ऐसे में आपको पता नहीं चल पाता है कि आपके किस-किस कमेंट को अप्रूव किया गया है और अभी तक आपने अपने ब्लॉग के लिए कुल कितने बैकलिंक्स क्रिएट किए हैं, अगर आप जानना चाहते हैं कि आपने अभी तक अपने ब्लॉग के लिए कितने बैकलिंक्स बनाए हैं तो वह आप आसानी से जान सकते हैं क्योंकि इस पोस्ट में Blog Backlink Kaise Check Kare In Hindi के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने किसी भी blog/website का backlink check कर सकते हैं।
किसी भी ब्लॉग का backlink चेक करने से पहले आपको backlinks create करना होगा, ब्लॉग के लिए बैकलिंक ऐसे वेबसाइट से बनाएं जिसका Domain authority (DA) Page authority (PA) and Spam score (SS) अच्छा हो।
Blog Backlink Kaise Check Kare In Hindi
![]() |
Blog Backlink Kaise Check Kare In Hindi |
1. ahrefs.com
- सबसे पहले ब्राउज़र ओपन करें और गूगल में सर्च करें ahrefs.com या इस लिंक पर क्लिक करें 👉 https://ahrefs.com/backlink-checker
- link पर क्लिक करते ही पेज open होगा यहाँ आपको अपने ब्लॉग का URL Enter करना है।
- अपने ब्लॉग को Open करें, Home page में जाये और URL Copy करें।
- फिर से Backlink checker website में जाये और अपने blog URL को paste कर दें।
- अब Check backlinks पर क्लिक करें।
- I'm not a robot captcha आएगा उसे solve करें, Processing start हो जायेगा।
- अब आपके सामने सभी backlink list आ जायेंगे, यहाँ आपको अपनेब्लॉग का Domain rating, Backlinks और Referring Domains देखने को मिल जायगा।
2. websiteseochecker.com
- गूगल में सर्च करें websiteseochecker.com या इस लिंक पर क्लिक करें 👉 https://websiteseochecker.com/backlink-checker/
- लिंक पर क्लिक करते ही इसका ऑफिशियल पेज ओपन हो जाएगा यहां भी आपको अपने ब्लॉग के होम पेज का यूआरएल Copy करके Paste करना है।
- अपनी वेबसाइट में जाएं और यूआरएल कॉपी करें उसके बाद वापिस बैकलिंक चेकर साइट पर आएं यहां यूआरएल पेस्ट करें।
- I am not a robot पर क्लिक करें उसके बाद Check पर क्लिक करें। आपने अपने ब्लॉग के लिए जितना भी backlink बनाया हुआ है सभी के list आपके सामने आ जाएंगे।
3. smallseotools.com
- इस वेबसाइट से बैकलिंक चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👉 https://smallseotools.com/backlink-checker/
- Website open हो जाएगा, page scroll करके नीचे आए यहां Enter URL में अपने ब्लॉग का यूआरएल कॉपी करके पेस्ट करें।
- I am not a robot पर क्लिक करें उसके बाद Get backlinks पर क्लिक करें।
- Backlink list आपके सामने आ जाएगा।
टिप्पणी पोस्ट करें
Please do not enter any spam link in the comment box.