अगर आपने अभी अभी कोई नया ब्लॉग स्टार्ट किया है जिसमें आप YouTube video से संबंधित या किसी भी मूवी का रिव्यु देते है और इस ब्लॉग के लिए आप टेंपलेट की तलाश कर रहे हैं तो उसी से रिलेटेड ब्लॉगर टेंप्लेट के बारे में आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं जो की पूरी तरह से कस्टमाइजेबल ब्लॉगर टेंप्लेट है आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो इसे परचेस भी कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में मैं जिस ब्लॉगर टेंप्लेट के बारे में बताने वाला हूं उसका नाम है Responsive Free Video Blogger Template जिसे आप फ्री में डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में इंस्टॉल कर सकते हैं, इस Responsive Video Blogger Template को खासकर मूवी वेबसाइट के लिए बनाया गया है यदि आप अपने ब्लॉग में बॉलीवुड या हॉलीवुड मूवी के बारेे में बतातेे हैं या रिव्यु लिखते हैं तो इस टेंपलेट को एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
जो टेंप्लेट मैं बताने वाला हूं वह देखने में Simple और Professional लगता है और इसका लोडिंग टाइम भी अच्छा है अच्छी तरह से Customize करके इसकी स्पीड को और बढ़ा सकते हैं।
Read Also:
- Free Website Blog Kaise Banaye Hindi 2020
- WriteUp Free Blogger Template 2020
- Fast Loading Blogger Template in Hindi 2020
Responsive Free Video Blogger Template - Ads Ready, Fast Load
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छा टेंप्लेट बहुत जरूरी होता है जो जल्दी लोड हो और जो देखने में सिंपल और प्रोफेशनल लगे जिसे आप आसानी से कस्टमाइज कर सकें, इस blogger template में आपको यही सब features देखने को मिलेंगे।
Responsive Free Video Blogger Template - Features
- Free and Fully Customizable blogger templates
- Already AdSense ads ready blogger template
- Look - simple and professional blogger template
- Help of this code (Footer credit change HTML code) you can change footer credit of this blogger template
- इस blogger template का थीम कलर लाल और काला है बाद में आप अपनी मर्जी से इसे बदल सकते हैं।
- इस टेंपलेट का फोंट साइज मीडियम है आप बाद में एचटीएमएल एडिट में जाकर इसका साइज बढ़ा या घटा सकते हैं
- इस टेंपलेट के menu को आसानी से एडिट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के अलग-अलग कैटेगरी के लिंक ऐड कर सकते हैं
- टेंपलेट के सबसे ऊपर अपने ब्लॉग का इंर्पोटेंट पेज जैसे अबाउट, डिस्क्लेमर, प्राइवेसी पॉलिसी, कॉन्टैक्ट आदि पेज लिंक ऐड कर सकते हैं
- टेंप्लेट के साइड बार में सोशल प्लगइन का ऑप्शन होगा जहां आप अपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज लिंक, टि्वटर पेज लिंक आदि सोशल मीडिया के लिंक ऐड कर सकते हैं
- साइडबार में ब्लॉग सब्सक्राइब करने के लिए फॉलो बाय ईमेल का ऑप्शन होगा जहां आपके विजिटर्स अपना ईमेल आईडी इंटर करके आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं
- टेंपलेट के Footer में पॉपुलर और रीसेंट पोस्ट होंगे इसकी जगह में चेंज करके आप अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते हैं या कोई दूसरा लिंक ऐड कर सकते हैं
- टेम्पलेट के menu में आपको ड्रॉप डाउन मेनू और मेगा मेनू देखने को मिलेगा, इसे भी आप आसानी से एडिट कर सकते हैं
- सभी आर्टिकल के नीचे पोस्ट को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया लिंक दिए गए हैं यहां से आप फेसबुक, टि्वटर आदि सोशल मीडिया में आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं
- Blogger template का लोगो चेंज करके अपने वेबसाइट का लोगो लगा सकते हैं
- यह template mobile phone में भी आसानी से ओपन हो जाता है
- टेंप्लेट का इंटरफेस सिंपल होने की वजह से यह जल्दी लोड (Fast load) हो जाता है।
Responsive Free Video Blogger Template - Premium Features
- अगर आप टेंपलेट को खरीदते हैं तो आप इस टेंपलेट को पूरी तरह से Customise कर सकते हैं
- टेम्पलेट का footer credit भी पूरी तरह से चेंज कर सकते हैं
- टेंप्लेट से सभी बिना काम के Java script को रिमूव कर सकते हैं
- Template का Update Free मिलेगा।
टिप्पणी पोस्ट करें
Please do not enter any spam link in the comment box.